Donate us

Birla Dharamshala in Ayodhya- अयोध्या में स्थित बिरला धर्मशाला की जानकारी

0
Birla Dharamshala in Ayodhya- अयोध्या में स्थित बिरला धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Birla Guest House at Ayodhya

 हिन्दू धर्म की सप्तपुरियों में शामिल अयोध्या को भारत का एक पवित्र स्थल माना जाता है, जिसे देश हीं नहीं पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह वहीं जगह हैं जहां प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था, सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या में कई ऋषि, तपस्वीयों एवं अवतारी पुरूषों का भी जन्म हुआ है। यहां पर नवीन एवं भव्य राममंदिर का निर्माण कार्य चालू है, जिसे बनने के बाद बड़ी संख्या में यहां श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। महाभारत युद्ध के बाद उजड़ी अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि का अस्तित्व सुरक्षित था। यदि आप अभी अयोध्या आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Birla Dharamshala Ayodhya-बिड़ला धर्मशाला अयोध्या

अयोध्या रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित बिरला धर्मशाला यहां आने वाले राम भक्तों के स्वागत हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर आपको राम जन्मभूमि के दर्शन हो जाते हैं।  अयोध्या के दर्शनीय स्थल घूमने के बाद आपको राम जन्मभूमि और रेलवे स्टेशन के आसपास कहीं रुकना है, तो बिड़ला धर्मशाला आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। धर्मशाला में कुल 3 गेट है जिसमें एक गेट मंदिर की तरफ, दूसरा गेट गार्डन की ओर तीसरा गेट धर्मशाला की ओर जाता है। धर्मशाला के निचले फ्लोर पर एक बड़ी लॉबी है, जिसमें नॉन वातानुकूलित रूम उपलब्ध है,लाॅबी में रूम के बाहर बैठने के लिए सोफे लगे हुए हैं। यहां के नाॅन वातानुकूलित रूम का किराया प्रति दिन का 400 रूपये हैं, जिसमें रूम में दो बेड, पंखा, सोफा, टेबल और काँच लगा हैं, पूरे रूम में आपको पर्दे दिख जाते हैं, साथ हीं अटैच बाथरूम में नहाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गीजर भी लगा है। यहां के वातानुकूलित रूम में आपको एसी, लालटेन, दो डबल बेड, दो सोफे और एक टी टेबल लगा हुआ है, जिसका प्रतिदिन का किराया 750 रूपये रहता है।

यहां आपको सोने के लिए अलग से कक्ष मिलता है, जिसका चार्ज ₹200 होता है, जिसमें आपको कॉमन बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होती है। इस धर्मशाला की अच्छी बात यह है कि यहां पर सिंगल व्यक्ति को भी रूम उपलब्ध हो जाता है। धर्मशाला के अंदर एक राम रसोई भी है, जहां पर आप सुबह का चाय नाश्ता और दोपहर या शाम का भोजन कर सकते हैं।

Birla Dharamshala Ayodhya Address- अयोध्या में स्थित बिरला धर्मशाला का पता

24/2, Ayodhya Road, Sai Nagar, New Colony, Ayodhya, Uttar pradesh, 224123.

(24/2, अयोध्या रोड़, साईं नगर, न्यू कॉलोनी, अयोध्या, उत्तरप्रदेश, 224123)

Birla dharamshala ayodhya contact number- अयोध्या में स्थित बिरला धर्मशाला का फ़ोन नंबर

तो दोस्तों यदि आप भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है, आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.