Donate us
September , 2024

Dharamshala Near Haridwar Railway Station-हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला

0
गंगा नदी के किनारे बसा हरिद्वार विश्व भर में अपने मंदिरों और दर्शनीय स्थलों के लिए विश्व विख्यात है। अगर आप हरिद्वार आए है और रेल्वे स्टेशन के समीप उत्तम सुविधा वाली धर्मशाला खोज रहे हैं
Share the blog

Dharamshala in Haridwar near Railway Station-

गंगा नदी के किनारे बसा हरिद्वार विश्व भर में अपने मंदिरों और दर्शनीय स्थलों के लिए विश्व विख्यात है। अगर आप हरिद्वार आए है और रेल्वे स्टेशन के समीप उत्तम सुविधा वाली धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको इस पोस्ट में ऐसी धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।

Dharamshala near railway station Haridwar-

1) K K Renuka dharmshala, Haridwar- के के रेणुका धर्मशाला

यह धर्मशाला हरिद्वार रेल्वे स्टेशन से केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में आपको सर्वसुविधा युक्त कमरे मिल जायेंगे, जहां पर रूम का किराया प्रतिदिन 750 रुपए है। प्रत्येक रूम में ए.सी. , एल.ई .डी. लगे हुए है और हर रूम के साथ अटैच बाथरुम है, जिसमें गर्म पानी के लिए गीजर लगे हुए है और शॉवर भी लगे हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए पूरी धर्मशाला को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया हैं । धर्मशाला में आपकी सुविधा के लिए wi fi लगाए गए हैं। 

पता – Shiv Murty Circel, Devpura, Haridwar, Uttarakhand 249401

2) OD Rajput Dharamshala Haridwar- ओ डी राजपूत धर्मशाला हरिद्वार

इस धर्मशाला में डबल बेड,अटैच बाथरूम वाले रूम न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध हो जाएंगे। यहा के कमरे हवादार है और यह धर्मशाला शहर के सभी मुख्य दर्शनीय स्थलों से समीप भी हैं। हरिद्वार में यह धर्मशाला ठहरने का एक उत्तम स्थान हैं। यहां स्थित कैंटीन से आप न्यूनतम शुल्क पर भोजन प्रसादी का लाभ उठा सकते हैं।

पता – 141, Satyam Vihar Colony, Bhoopatwala, Haridwar, Uttarakhand 249410

3) Shree Rawna Rajput Samaj Dharamshala, Haridwar - श्री रावना राजपूत समाज धर्मशाला

हरीद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन से केवल 700 मीटर की दूरी पर स्थित यह है यह धर्मशाला। रेलवे स्टेशन से आप अनेक साधनों से धर्मशाला तक पहुंच सकते हैं । राजपूत समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपको सस्ती दर ठहरने की उत्तम सुविधाएं प्रदान करती हैं, साथ ही आपको यहां लजीज भोजन भी मिल जाएगा वह भी न्यूनतम शुल्क पर । यहां के कमरे बड़े ही साफ सुथरे है, साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था है इस धर्मशाला में 

पता – indra inclave, near shantikunj Jain Mandir seti sari, rishikesh road , uttrakhand 249410

4) Rava Rajput Ashram Dharamshala, Haridwar- रवा राजपूत आश्रम धर्मशाला

हरिद्वार के मोतीचूर बस स्टैंड से महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला सर्वसुविधा युक्त कमरे व हॉल उपलब्ध करवाती हैं। पर्याप्त पानी और बिजली की सुविधा भी इस धर्मशाला में मिल जाएगी। यहां से आपको हरिद्वार के सारे दर्शनीय स्थल देखने के लिए सभी प्रकार के यातायात साधन मिल जायेगे।

पता – Haridwar – Dehradun Rd, Satyam Vihar Colony, Motichur, Haridwar, Uttarakhand 249411

दोस्तो यदि आप हरिद्वार दर्शन के लिए आते हैं , तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरुर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.