Donate us
September , 2024

Khandelwal Dharamshala In Mathura- मथुरा में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी

0
Khandelwal Dharamshala In Mathura- मथुरा में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Khandelwal dharamshala Mathura-खण्डेलवाल धर्मशाला मथुरा

भारतीय संस्कृति और दर्शन कला के लिए जाने जाने वाले मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर बने हुए हैं। मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान होने के साथ हिन्दू धर्म का पवित्र स्थल भी है। इस नगरी से भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं और सांस्कृतिक परंपराएं जुड़ी हुई है। यहां का चालकुला नृत्य और रासलीला को पूरे देश में पसंद किया जाता हैं, जो भक्तों को रमणीय माहौल से सराबोर कर देते हैं। यदि आप भी मथुरा आएं है तो यहां पर स्थित खंडेलवाल समाज की धर्मशाला की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है।

KHANDELWAL SEWA SADAN–खण्डेलवाल सेवा सदन

खंडेलवाल सेवा सदन धर्मशाला सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए एक बेहतर जगह मानी जाती है। इसकी मथुरा रेलवे स्टेशन से दूरी 4 किलोमीटर तथा बस स्टैंड से दूरी 5 किलोमीटर है, जहां से आप ऑटो या फिर कैब से आसानी से धर्मशाला तक पहुंच सकते हैं। खंडेलवाल सेवा सदन आपके लिए आरामदायक, बड़े एवं स्वच्छ कमरें प्रदान करता है। गोवर्धन चौराहा के पास स्थित इस धर्मशाला से श्री कृष्ण जन्मभूमि एकदम नजदीक ही स्थित है, जहां तक आप पैदल ही पहुंच सकते हैं। धर्मशाला तीन सेक्शन में मिलकर बनी हुई है, जिसमें एक सेक्शन में शादी ब्याह के कार्यक्रम, दूसरे सेक्शन में उनके रूम तथा तीसरे सेक्शन में यहां आने वाले आगंतुकों के लिए कक्षा उपलब्ध कराए जाते हैं। चार मंजिला में बनी इस धर्मशाला में 23 रूम होने के साथ, यहां का हॉल पूर्ण रूप से वातानुकूलित मिल जाता है, जिसकी क्षमता 500-700 व्यक्तियों की होती है, जहां हॉल में आप सारे बड़े प्रोग्राम कर सकते हैं।

यहां धर्मशाला में अगर आपको भोजन चाहिए हो तो आप पहले ही धर्मशाला के काउंटर पर संपर्क कर लेवे। यहां के प्रत्येक फ्लोर पर वाॅटर कुलर लगा हुआ है, साथ हीं अतिरिक्त गर्मी को निकालने के लिए यहां पर वेंटिलेशन भी लगे हुए हैं। धर्मशाला के बाहर की लाइटिंग आपको अद्भुत नजार पेश कराती है। यहां पर आपको एक्स्ट्रा ब्लंकेट की सुविधाएं भी मिल जाती है। मथुरा के अधिकांश मंदिर इस धर्मशाला से बेहद ही पास पड़ते हैं, जहां आप आसानी से दर्शन कर सकते हैं।

धर्मशाला का पता

Near Goverdhan Crossing, Krishna Nagar Road, National Highway 2, Mathura, Uttar Pradesh, 281004.

(गोवर्धन क्राॅसिंग के पास, कृष्णा नगर रोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग 2, मथुरा, उत्तर प्रदेश, 281004)

तो दोस्तों यदि आप श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला पर जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.