आप किसी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने की योजना बना रहे हैं लेकिन स्विटजरलैंड नहीं जा सकते हैं तो आप अपने ही देश में स्विटजरलैंड की तरह पहाड़ियों व झीलों का आनंद उठा सकते हैं। उत्तराखंड में एक शहर हैं नैनीताल जिसे हम छोटा स्विटजरलैंड कह सकते हैं। आप अपने साथी के साथ हनीमून ट्रिप या दोस्तों के साथ या परिवार के साथ हर किसी के लिए नैनीताल आनन्दमय व आकषर्क टूरिस्ट प्लेस है। नैनीताल में तथा नैनीताल के आसपास कई खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं यहां पर आकर आपको बिल्कुल ऐसा अनुभव होगा जैसे आप स्विटजरलैंड या इटली जैसे बेहद खूबसूरत देश में पहुंच गये हैं कुछ स्थानों के नाम निम्नलिखित है –
Tourist places in Nainital:नैनीताल में घूमने के प्रमुख जगह
1- नैनी झील (naini jheel)
नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है नैनी झील नैनीताल की सबसे सुन्दर झील है पूरे देश से लोग इस झील की सुंदरता देखने के लिए उत्तराखंड आते हैं। हरे भरे पहाड़ों से भरी इस झील में आप नौकायन का आनंद उठा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि माता सती की बायी आंख यहां गिर गयी थी जिससे इस झील का निमार्ण हुआ ।
प्रवेशसमय – सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक
2- नैना देवी मंदिर (Naina devi temple)
नैना देवी मंदिर नैनीताल में हिन्दुओं की आस्था के लिए सबसे बड़ा केंद है। यह मंदिर नैनी झील के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित है । नैनी देवी के किनारे पर ही नैना देवी मंदिर बनाया गया है जहां लोग सती देवी की आखों की कलाकृति की पूजा करते हैं ।
समय – सुबह 6:00 से रात 10 बजे तक
3- स्नो व्यू पॉइन्ट (Snow view point)
यहां पर्यटक हिमालय के खूबसूरत व आकर्षक नजारे देखने को आते है। बर्फ के नजारे के इस बिंदु पर कुछ महत्वपूर्ण चोटियां नंदा देवी, त्रिशूल व नंदा कोट को देख सकते है। नंदा देवी भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
4- नैनीताल चिड़ियाघर (Nainital zoo)
यदि आपको जानवरों से प्रेम है और उन्हें देखने में रुचि रखते हैं तो ये जगह आपके लिए उपयुक्त है यहां पर जंगली जानवर जैसे हाथी, शेर, बाघ, हिरण, इत्यादि जानवर देखने को मिलते नैनीताल चिड़ियाघर यहां के सबसे अच्छे पर्यटक स्थलों में से एक है क्योंकि ये 2100 फीट पहाड़ में बसा हुआ है
प्रवेशसमय – सुबह 9:30 से शाम 5:00 तक
5- इको गुफा पार्क (Echo gupha nainital)
इको पार्क में आपको कई जानवरों की गुफाएं देखने को मिलेगी आप यहा पर चीता की गुफा, चमगादड़ की गुफा, पैंथर की गुफा, बन्दरों की गुफा देख सकते हैं इन गुफाओं को बिल्कुल प्राकृतिक रूप में बनाया गया है
समय – सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक
6- मॉल रोड (Mall road)
मॉल रोड (जिसे अब गोविंद बल्लभ पंत मार्ग) के नाम से जाना जाता है इस मार्ग पर आपको विभिन्न सुन्दर चीजों की दुकाने, मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक आदि बड़ी मात्रा में देखने को मिलते हैं । नैनीताल में अलग – अलग प्रकार की मोमबत्तियां बनाई जाती है वैसे इस मार्ग पर बहुत भीड़ रहती है ।
प्रवेशसमय – सुबह 9:00 से रात 10 बजे तक
नैनीताल मे घूमने का सही समय
नैनीताल एक ऐसा शहर है जहां आप वर्ष के 12 महीने जा सकते हैं यदि आप नैनीताल में हर चीज का आनंद उठाना चाहते है तो मार्च से जून तक का सबसे अच्छा समय रहता है लेकिन नैनीताल में गर्मियों में तापमान 27c के आसपास ही रहता है। यदि दिसम्बर से फरवरी के बीच तब तापमान शून्य के नीचे चला जाता है।
Famous Food of Nainital
1- Arasa – अरसा
मीठे के शौकीन लोग अरसा को बहुत शौक से खाते हैं यह एक पहाड़ी मिठाई है यह गुड़, चावल और सरसों के तेल से तैयार की जाती है ।
2 – Ras – रस
रस उत्तराखंड का मुख्य पेय है जो एक गाढ़े काले रंग का सूप होता है ।
3 – Bhatt ki churkani – भट्टकीचुरकनी
यह दाल से बना व्यंजन है जो काले राजमा के सेम का उपयोग करके बनाये जाते है।
4 – Baadi – बाड़ी
बाड़ी एक पहाड़ी व्यंजन है जो उत्तराखंड में बहुत पसंद है यह दाल के साथ परोसा जाता है ।
5- Alu ke gutke – आलूकेगुटके
यह एक सरल, सूखी आलू की सब्जी होती है जिसे अन्य सब्जियों के साथ या रोटी या पूडी के साथ खाया जाता है ।
नैनीताल कैसे पहुँचे
By Air – वायु मार्ग द्वारा
नैनीताल के सबसे करीब हवाई अड्डा पंतनगर है जिसकी नैनीताल से दूरी लगभग 65 किमी है।
By Road – सड़क मार्ग द्वारा
हरिद्वार से नैनीताल की दूरी 300 किमी है आपको यहां से नैनीताल के लिए रोडवेज बसे मिल जाती है दिल्ली, आगरा, कानपुर, वाराणसी, आदि शहरो से भी नैनीताल के लिए रोड वेज बसे चलती रहती है।
By train – रेलमार्ग द्वारा
नैनीताल के लिए सीधे कोई रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे-स्टेशन पर आना पड़ेगा जो नैनीताल से 35 किमी की दूरी पर है ।
Tags:
#visiting places in nainital, visiting places near nainital, best visiting places in nainital, best place stay in nainital, tourist places near nainital within 100 kms, tourist places near nainital within 50 kms, places to visit in nainital in 3 days, visiting nainital, is nainital worth visiting, tourist places near nainital uttarakhand, nainital me ghumane ki jagah
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.