तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है। यह भारत का चौथा महानगर है। चेन्नई शहर की समृद्ध विरासत और परंपरा इसे भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनाती है।
चेन्नई की स्थापना 17 वी शताब्दी में अंग्रेजो ने की थी। चेन्नई में आपको कई ऐसी इमारते व स्थान में मिलेंगे जो की चेन्नई का समृद्ध इतिहास बताते है। आज हम आपको चेन्नई के 10 बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे है।
इस आर्टिकल में हम चेन्नई में टूरिस्ट जगहों से संबंधित जानकीरियो के बारे में बतायेगे जैसे की- tourist places in chennai, best tour places in tamilnadu, list of tourist places in chennai, chennai tourist places in hindi, in chennai tourist places, tourist places near chennai within 200 kms, etc. उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा तो चलिए जानते है-
मरीना बीच (Marina Beach, Chennai)
जो भी व्यक्ति चेन्नई घूमने आता है वह एक न एक बार तो मरीना बीच तो जरूर जाता है। मरीना बीच दुनिया का दूसरा सबसे लम्बा समुद्र तट है। आप यहाँ सुबह सूर्योदय या सूर्यास्त के समय जा सकते है।
मरीना बीच के पानी की लहरें आप के मन को शांति का एहसास जरूर करवाएगी।
एंट्री फी (Marina Beach Entry Fee)- निशुल्क
समय – 24 * 7 / दिन में कभी भी।
दूरी –
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 18.2 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 5 किलोमीटर
वल्लुवर कोट्टम (Valluvarkottam)
जो भी व्यक्ति साहित्य से प्यार करता है वह एक न एक बार यहाँ जरूर आता है।
वल्लुवर कोट्टम तिरुवल्लुवर की याद में बनाया गया है। इसका निर्माण रथ के डिज़ाइन के रूप में किया गया है। यहाँ का आनंद लेने के लिए आप सूर्यास्त या सूर्योदय के समय यहाँ जाए।
थाउसेण्ड लाइट्स मस्जिद एक बहु गुम्बंद वाली मस्जिद है। ऐसा कहा जाता है की इस मस्जिद के हॉल को रोशन करने के लिए 1000 लाइटस की रोशनी चाहिए होती थी। इस लिए इस मस्जिद का नाम थाउसेण्ड लाइट्स मस्जिद पड़ा।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – सुबह 5:30 से रात 8:30 तक।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 15.7 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.9 किलोमीटर
अष्टलक्ष्मी मंदिर (Ashtalakshmi Temple, Chennai)
अष्ट लक्ष्मी मंदिर में धन और ज्ञान की देवी लक्ष्मी निवास करती है। यहां माता लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा होती है।
चेन्नई में अष्ट लक्ष्मी मंदिर आस्था और भक्ति का केंद है।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – सुबह 6:30 से 12:00 तक और शाम 4 :00 बजे से रात 9 :00 बजे तक।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 15.8 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 14.6 किलोमीटर
सरकारी संग्रहालय (Government Museum Chennai)
सरकारी संग्रहालय चेन्नई में आपको तरह – तरह की कलाकृतिया देखने के लिए मिल जाएगी। यहाँ आपको कांस्य, संगमरमर की बेहद ख़ास और पुरानी कलाकृतिया भी देखने के लिए मिल जाएगी।
एंट्री फी (Government Museum Chennai Entry Fee)
बच्चो के लिए 10 रु
वयस्क के लिए 15 रु
समय – सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 17 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी -2.7 किलोमीटर
कपालेश्वर मंदिर (Kapaleeshwarar temple chennai)
कपालेश्वर मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। इस मंदिर में यहाँ भगवान् शिव के साथ नंदी महाराज विराजमान नहीं है। इस मंदिर का निर्माण पल्लवों ने करवाया था। यह मंदिर द्रविड़ और विजयनगर वास्तुकला का जीता जागता उदाहरण है। यदि आप एक बार यहाँ जायेगे तो यहाँ की ख़ूबसूरती देखते है रह जायेगे।
एंट्री फी – निशुल्क
समय – सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 15 किलोमीटर
MG सेट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 6.6 किलोमीटर
सिमोंझी पोंगा पार्क (SEMMOZHI POONGA PARK)
यदि आपको भी प्रकृति से प्यार है तो यहाँ जरूर जाए। सिमोंझी पोंगा एक खूबसूरत वनस्पति उद्यान है। यहाँ आपको कृत्रिम तालाब, और हरी भरी हरियाली के साथ अनेक प्रकार के औषधीय पौधे भी मिल जायेगे। यहाँ आप कई देसी व विदेशी प्रजाति के फूल और पेड़ देख सकते है।
एंट्री फी (SEMMOZHI POONGA PARK ENTRY FEE )- वयस्क के लिए 15 रु
समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 7:30 तक।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी -15 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 5.1 किलोमीटर
MGR फिल्म सिटी (MGR Film City)
MGR फिल्मसिटी दक्षिण भारत की एक बहुत बड़ी फिल्म सिटी है। यह करीब 70 एकड़ में फैली हुई है। यहाँ आपको एक अलग ही दुनिया देखने के लिए मिलेगी धार्मिक स्थल , उद्यान , शहर , गॉव आदि सभी चीज़े बानी हुई है। यहाँ कई दक्षिण भारत की फिल्मो की सूटिंग हो चुकी है।
एंट्री फी (MGR Film City Entry Fee) – 25 रु
समय – सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 14 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी -13.3 किलोमीटर
फोर्ट सेंट जॉर्ज किला (Fort St. George Museum)
फोर्ट सेंट जॉर्ज किला पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। सेंट जॉर्ज फोर्ट का निर्माण 1639 में ब्रिटिश सरकार ने करवाया था। फोर्ट सेंट जॉर्ज कभी ब्रिटिशर्स का गढ़ हुआ करता था। यहाँ पर है सबसे पहले ब्रिटिशर्स ने अपनी कॉलोनी बनाई थी। और साथ ही साथ यहाँ मौजूद सेंट मेर्री चर्च में प्रार्थना करते थे।
एंट्री फी (Fort St. George Museum Entry Fee)-
विदेशी पर्यटकों के लिए – 200 रु, भारतीय पर्यटकों के लिए – 15 रु।
समय – सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। शुक्रवार के दिन अवकाश।
दूरी-
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी – 20 किलोमीटर
MG सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दूरी – 3.4 किलोमीटर
इलियट समुद्र तट (Edward Elliot's Beach)
इलियट समुद्र तट दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यह तट भारत के स्वच्छ तटों में से एक है। यहाँ की बेहद शांत जगह आपको तनाव से दूर करने में मदद करेगी। यहाँ आप शाम के समय आ कर ठंडी ठंडी हवाओ का आनंद ले सकते है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.