Donate us
November 21, 2024

Top Places to Visit in Bateshwar:बटेश्वर के प्रमुख पर्यटक स्थल

0
बटेश्वर मूल रूप से मंदिरो का शहर है जो की उत्तरप्रदेश में आगरा से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बटेश्वर युमना नदी के तट पर स्थित बेहद खूबसूरत शहर है। बटेश्वर का नाम वाटेश्वरनाथ जी नाम से लिया गया है।वाटेश्वरनाथ जी भगवान् शिव के कई नामो में से एक नाम है।
Share the blog

बटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर (Famous temple of Bateshwar in Hindi)

बटेश्वर मूल रूप से मंदिरो का शहर है जो की उत्तरप्रदेश में आगरा से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बटेश्वर युमना नदी के तट पर स्थित बेहद खूबसूरत शहर है। बटेश्वर का नाम वाटेश्वरनाथ जी नाम से लिया गया है।वाटेश्वरनाथ जी भगवान् शिव के कई नामो में से एक नाम है।

बटेश्वर के मंदिर इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकी यहाँ भगवान् शिव के 101

मंदिर एक श्रृंखला में स्थित है। बटेश्वर नाथ को छोटी कशी के नाम से भी जाना जाता है ।

बटेश्वर नाथ मंदिर (Bateshwar Nath Temple )

बटेश्वर नाथ मंदिर बटेश्वर का मुख्य मंदिर है। यहाँ भगवान् शिव का विशाल शिवलिंग स्थित है । शिवलिंग के साथ साथ यहाँ शेषनाग भी स्थित है । यहाँ दर्शन करने का विशेष महत्व है । यदि आप बटेश्वर आये तो यहाँ जरूर आये ।

ब्रह्मलाल जी का मंदिर (Brahmlaal ji Temple, Bateshwar )

ब्रह्मलाल जी का मंदिर भगवान् के 101 मंदिरो में से एक है । यहाँ मनोकामना पूर्ण होने पर घंटे चढाने का विशेष महत्व है ।

गौरी शंकर मंदिर (Gauri shankar Temple , Bateshwar)

गौरी शंकर मंदिर में माता पार्वती और भगवान् शिव मूर्ति रूप में विराजमान है । यहाँ माता पार्वती को सुहाग का सामान चढ़ाया जाता है । यहाँ सुहाग का सामान चढाने से सुहाग की उम्र लम्बी होती है । यदि आप बटेश्वर आये तो यहाँ जरूर आये ।

अर्धनारीश्वर मंदिर (Ardhnarishwar temple )

अर्धनारीश्वर मंदिर में दर्शन करने का विशेष महत्व है । यहाँ माता सती और भगवान् शिव एक ही मूर्ति में विराजमान है

श्रृंगार मंदिर (Shringaar Temple, Bateshwar )

श्रृंगार मंदिर भगवान् शिव और माता सती को समर्पित है । यहाँ माता सती का श्रृंगार करने का विशेष महत्व है ।

भूतेश्वर मंदिर (Bhuteshwar Temple , Bateshwar)

भूतेश्वर मंदिर में दर्शन करने का विशेष महत्व है । ऐसा मन जाता है की भूतेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर यमुना जल चढाने से मनोकामना पूर्ण होती है ।

मोटेश्वर महदेव मंदिर ( Moteshwar Mahadev Temple, Bateshwar )

मोटेश्वर महादेव मंदिर बटेश्वर के 101 मंदिरो में से एक है । मोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने और शिवलिंग छूने चुने का विशेष महत्व है । ऐसा कहा जाता है की मोटेश्वर महादेव शिवलिंग को छूने से चर्म रोग दूर हो जाते है ।

रामेश्वर मंदिर (Rameshwar Temple , Bateshwar)

बटेश्वर के रामेश्वर मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए शिवलिंग की परिक्रमा लगाने का विशेष महत्व है । यदि आप बटेश्वर आये तो यहाँ परिक्रमा जरूर लगाए ।

श्री पातालेश्वर मंदिर ( Shri Pataleshwar Temple , Bateshwar)

श्री पातालेश्वर मंदिर में दर्शन का विशेष महत्व है । यहाँ भगवान् शिव माता पार्वती पुत्र गणेश मूर्ति रूप में विराजमान है ।

गोपलेश्वर मंदिर ( Gopaleshwar Temple , Bateshwar)

गोपलेश्वर मंदिर बटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है । यहाँ पर दर्शन करने का विशेष महत्व है । यदि आप बटेश्वर आये तो यहाँ जरूर आये

इसी प्रकार से यहाँ भगवान् शिव के 101 शिवलिंग स्थित है। यह सभी शिवलिंग मंदिरो में स्थित है और यह मंदिर भगवान् शिव के अलग अलग नामो से जाने जाते है ।

बटेश्वर के प्रसिद्ध व्यंजन (Famous food of Bateshwar)

यदि आप बटेश्वर आये तो यहाँ का पेड़ा, पंछी पेठा, मटर आलू चाट जरूर खाये ।

बटेश्वर आने का उत्तम समय (Best time to visit Bateshwar in Hindi)

आप बटेश्वर घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी आ सकते है ।

इसके अलावा आप शिवरात्रि, पूर्णिमा , सावन , कार्तिक का मेला आदि के अवसर पर भी आ सकते है । यहाँ होली और दीपावली के अवसर पर भी मेले लगते है । आप चाहे तो इन अवसर पर भी यहाँ आ सकते है

कैसे पहुंचे बटेश्वर (How to reach Bateshwar)

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा आगरा एयरपोर्ट पर पहुंच कर आसानी से बटेश्वर पहुंच सकते है । आगरा एयरपोर्ट से बटेश्वर की दूरी 79 किलोमीटर है ।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच कर आसानी से बटेश्वर पहुंच सकते है । शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से बटेश्वर की दूरी 27 किलोमीटर है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.