Donate us
December 22, 2024

Top Places to Visit in Muzaffarnagar:मुज़फ्फरनगर में घूमने लायक स्थान

0
मुज़फ्फरनगर में घूमने लायक स्थान: Top Places to Visit in Muzaffarnagar in Hindi
Share the blog

मुज़फ्फरनगर में घूमने लायक स्थान(Best places to Visit in Muzaffarnagar)

मुज़फ्फरनगर, उत्तरप्रदेश में स्थित है। मुज़फ्फरनगर गंगा यमुना के दोआब में स्थित है। इतिहास के अनुसार शाहजहां के समय में एक मुग़ल कमांडर सय्यद मुज़फ्फर खान के पुर सरवत मुज़फ्फर खान ने इस स्थान की स्थापना की थी। उसके ही नाम पर इस स्थान का नाम मुज़फ्फरनगर पड़ा था। मुग़ल शासन में मुज़फ्फरनगर आगरा, अवध और मेरठ का हिस्सा था।

इस ब्लॉग में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे – muzaffarnagar grand plaza, muzaffarnagar famous for, muzaffarnagar famous place, muzaffarnagar famous food, muzaffarpur places to visit, muzaffarnagar tourist places, tourist places near muzaffarnagar, best time to visit muzaffarnagar, how to reach muzaffarnagar, etc.

1: गणेशधाम मंदिर

गणेशधाम मंदिर मज़फ़्फ़रनगर के प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् गणेश को समर्पित है। इस मंदिर में गणेश जी की करीब 35 फ़ीट ऊँची प्रतिमा स्थित है।

2. वाहन जैन मंदिर

वाहना जैन मंदिर जैन धर्म के लोगो के लिए एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है। यह मंदिर श्री 1008 पार्शव नाथ दिगम्बर जैन जी को समर्पित है। यह पार्शवनाथ जी की 31 फ़ीट ऊँची प्रतिमा है।

3. भैरो मंदिर

भैरोमंदिर भगवान् भैरो को समर्पित है। यहाँ एकादशी शिवलिंग स्थापित है जो की भारत में कही भी नहीं है। एकादशी शिवलिंग ग्यारह शिवलिंग का समूह होता है। इसलिए इस स्थान का विशेष महत्व है।

4. अक्षय वट वाटिका

अक्षय वट वाटिका एक विशाल बरगद वृक्ष है। ऐसा कहा जाता है की ऋषि सुकदेव ने राजा परीक्षित को लगातार सात दिनों तक पुराणों का पथ यही करवाया था। माना जाता है की यह वृक्ष 5100 साल पुराना है।

5. संकीर्तन भवन

संकीर्तन भवन तिरुपति बालाजी को समर्पित मंदिर है। उत्तर भारत में तिरुपति बालाजी को समर्पित यह पहला मंदिर है। यदि आप मुजफ्फरनगर आते है तो यहाँ जरूर आये।

6. शुक्रताल

शुक्रताल वह स्थान है जहां सुकदेव गोस्वामी ने अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित को श्री मद भागवत कथा का पाठ सुनाया था।

7. संभलहेड़ा शिवलिंग

संभलहेड़ा शिवलिंग बेहद पुराना शिवलिंग है। यह शिवलिंग पंचमुखी शिवलिंग है। इस लिए इस स्थान के दर्शन का विशेष महत्व है।

8. सुकदेव मंदिर

सुकदेव मंदिर सुकदेव ऋषि को समर्पित है। यहाँ पर सुकदेव ऋषि और राजा परीक्षित की मूर्तियां स्थित है। 

9. हनुमान मंदिर

हनुमान मदिर मज़फ़्फ़रनगर के प्राचीन प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यहाँ पर हनुमान जी की 75 फ़ीट ऊँची प्रतिमा स्थित है। इस स्थान पर दर्शन करने का विशेष महत्व है।

10. जूलॉजी संग्रहालय

जूलॉजी संग्रहालय मुज़फ्फरनगर में आपको विभिन्न मछलिया, जीव, जीवाश्म, जानवर आदि देखने के लिए मिल जायेगे। यदि आप प्रकृति प्रेमी है तो यहाँ अवश्य आये।

मुज़फ्फरनगर घूमने आने का उत्तम समय (Best time to Visit Muzaffarnagar)

मुज़फ्फरनगर घूमने के लिए आप वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। आप यहाँ अक्टूबर से मार्च के बीच भी आ सकते है। इस समय यहाँ का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

कैसे पहुंचे मुज़फ्फरनगर (How to reach Muzaffarnagar)

फ्लाइट द्वारा- फ्लाइट द्वारा मुज़फ्फरनगर पहुंचने के लिए आप देहरादून एयरपोर्ट पर उतरे। वहा से टैक्सी या कैब लेकर मुज़फ्फरनगर पहुंच सकते है। देहरादून एयरपोर्ट से मुज़्ज़फरनगर की दूरी 121 किलोमीटर।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा आप मुज़फ्फरनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर कर मुज़फ्फरनगर पहुंच सकते है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.