Donate us
September 16, 2024
नोएडा उत्तरप्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां भारत के हर कोने से आकर लोग रहते है। नोएड़ा अपने एक्सप्रेस वे, हाइव , आस्मां को छूती ऊँची ऊँची इमारतों , IT Companies, और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है।
Share the blog

नोएड़ा में घूमने लायक स्थान (Best places to visit in Noida)

नोएडा उत्तरप्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां भारत के हर कोने से आकर लोग रहते है। नोएड़ा अपने एक्सप्रेस वे, हाइव , आस्मां को छूती ऊँची ऊँची इमारतों , IT Companies, और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है।

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर (Worlds of Wonder- WOW)

यह एक वाटर पार्क और एडवेंचर पार्क है। यहाँ आप रॉकिंग रोलर, फ़ास्ट फॉरवर्ड , हिप्पी हॉप , वाटर स्लाइड्स , आदि विभिन्न एडवेंचर का आनंद उठा सकते है।

बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit)

यह एक अंतराष्ट्रीय रेसिंग सर्किट है। यहाँ प्रतिदिन कोई न कोई रेसिंग एक्टिविटी होती रहती है।

स्नो वर्ल्ड (SNOW WORLD, Noida)

स्नो वर्ल्ड नोएड़ा में एक ऐसा स्थान है जहां गर्मी के मौसम में भी सर्दी के मौसम और बर्फ़बारी का आनंद ले सकते है। यह एक स्नो थीम पार्क है। यहाँ स्कीईंग , आइस सककेटिंग , जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है।

किड्सजानिया (Kidzania, Noida)

किड्सजानिया बच्चो के लिए एडवेंचर पार्क है। यहाँ बच्चो के लिए तरह तरह की गतिविधिया और झूले है। यहाँ बच्चो के लिए ऐसी गतिविधिया आयोजित की जाती है जिससे की बच्चे का रचनात्मक विकास हो।

डी ग्रैंड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall)

डी ग्रैंड वेनिस मॉल नोएड़ा का एक प्रसिद्ध मॉल है। यह मॉल रोम की थीम पर बना हुआ है। यहाँ आप खरीदारी कर सकते है , साथ ही साथ अपनी पसंद का खाना खा सकते है , गेम खेल सकते है और गंडोला राइड भी कर सकते है।

अप्पू घर एक्सप्रेस (Appu Ghar Express)

यहाँ आप आर्चेड गेम, पूल गेम आदि का आनंद उठा सकते है। साथ ही साथ यहाँ 16 लेन की गेंद वाली कॉरिडोर भी है आप उनका भी आनंद उठा सकते है।

इस्कॉन मंदिर (ISKCON)

इस्कॉन मंदिर नोएड़ा के प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यह मंदिर श्री कृष्ण जी को समर्पित है। यह मंदिर बेहद खूबसूरत और शांत वातावरण का है।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल (Rashtriya Dalit Prerna Sthal and Green Garden)

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल दलितों के लिए एक सम्मान का प्रतीक है। इसे ग्रीन गार्डन के नाम से भी जाना जाता है यह नोएड़ा का बेस्ट हैंगऑउट प्लेस है।

ओखला पक्षी अभ्यारण (Okhla Bird Sanctuary)

ओखला पक्षी अभ्यारण नोएड़ा में स्थित है। यहाँ आपको तरह तरह के पक्षी देखने के लिए मिल जायेगे। साथ साथ यहाँ आपको प्रवासी पक्षी भी देखने के लिए मिल जायेगे जो की शायद भारत में कही और न मिले। यदि आप पक्षी प्रेमी है तो एक बार यहाँ जरूर आये।

अट्टा मार्किट (Atta Market Noida)

अट्टा मार्किट नोएड़ा में स्थित है। यहाँ आप उचित दाम पर प्रत्येक वस्तु की खरीदारी कर सकते है। 

नोएड़ा घूमने का उत्तम समय (Best time to visit Noida)

नोएड़ा घूमने के लिए आप कभी भी आ सकते है।

कैसे पहुंचे नोएड़ा (How to reach Noida)

फ्लाइट द्वारा – नोएड़ा जाने के लिए आप इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पर उतर सकते है। इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से नोएड़ा की दूरी 33 किलोमीटर है।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा नोएड़ा जाने के लिए आप आनंद विहार रेलवे स्टेशन दिल्ली उतरे। आनंद विहार रेलवे स्टेशन दिल्ली से नोएड़ा की दूरी 24 किलोमीटर। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.