Donate us
December 2, 2024

10 Top Tourist Places in Delhi – जानिये भारत की राजधानी दिल्ली के प्रसिध्द जगहों के बारे में

0
6. कमल मंदिर या लोटस टेम्पल (Lotus Temple)
Share the blog

दिल्ली के यह 10 स्थान है –

भारत की राजधानी दिल्ली का इतिहास बहुत पुराना है। दिल्ली के समृद्ध इतिहास ने दिल्ली को बहुत सारे ऐतिहासिक स्मारक जैसे की किले, मंदिर , मस्जिद आदि दिए है। यही कारण है की दिल्ली देश विदेश के पर्यटकों के लिए सदा से ही एक प्रिय स्थान है।

आज हम आपको दिल्ली के 10 ऐसे मुख्य स्थान बताने जा रहे है जहां आप घूम सकते है।

इस आर्टिकल में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे Delhi best places to visit, best places to visit in delhi with friends, best places to visit in delhi with family,best places to visit in delhi for couples, best places to visit near delhi in june, best places to visit near delhi for 2 days, best places to visit in delhi for children’s. उम्मीद है की  ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा तो चलिए जानते है-

लाल किला (Red Fort, Delhi)

दिल्ली के प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से है लाल किला। लाल पत्थर से बने होने के कारण इस जगह को लाल किला नाम से जाना जाता है।

लाल किला नेताजी सुभाष मार्ग, चांदनी चौक में स्थित है। लाल किला का निर्माण  मुग़ल सम्राट शाहजहां ने करवाया था। यहाँ आपको मुग़ल वास्तुकला की बेहद खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेगी।

एंट्री टिकट (Entry ticket fees for red fort) – विदेशी पर्यटकों के लिए 500 Rs , भारतीय पर्यटकों के लिए 35 Rs।

लाल किला खुलने का समय (Red fort opening time)

सुबह 9 :30 से 4 :30 , साथ ही साथ शाम के समय लाइट शो भी आयोजित होता है।

सोमवार के दिन लाल किला बंद रहता है।

कैसे पंहुचा जाये लाल किला (How to reach red fort)

वायु मार्ग – आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर कर वहां से मेट्रो ट्रैन, कैब या टैक्सी द्वारा लाल किला पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप दिल्ली के बाहर से ट्रैन द्वारा आ रहे तो आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर कर लाल किला आ सकते है। वहां से लाल किला बस कुछ दुरी पर ही है।

मेट्रो द्वारा – आप लाल किला मेट्रो स्टेशन या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन कही भी उतर कर लाल किला पहुंच सकते है।

जामा मस्जिद (Jama Masjid of Delhi)

जामा मस्जिद भारत की बड़ी मस्जिदों में से एक है। यहाँ एक बार में करीब 25000 लोग बैठ सकते है। मस्जिद में बेहद खूबसूरत मीनारे आपको देखने के लिए मिल जाएगी। जामा मस्जिद में मुग़ल समय की बेहद खूबसूरत कारीगरी है। पूर्ण रूप से जामा मस्जिद 1656 में बन कर तैयार हुई थी ।

जामा मस्जिद भी चांदनी चौक में ही स्थित है और यह लाल किले से कुछ दूरी पर स्थित है।

एंट्री टिकट (Entry ticket fees for jama masjid)- निशुल्क

जामा मस्जिद खुलने का समय (Jama masjid opening time)

सुबह 7  से शाम 12  तक और दोपहर 1 :30  से 6 :30।

 कैसे पंहुचा जाये जामा मस्जिद (How to reach jama masjid)

वायु मार्ग – आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर कर वहां से कैब या टैक्सी द्वारा जामा मस्जिद पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप दिल्ली के बाहर से ट्रैन द्वारा आ रहे तो आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर कर जामा मस्जिद आ सकते है। वहां से जामा मस्जिद  बस कुछ दुरी पर ही है।

मेट्रो द्वारा – आप लाल किला मेट्रो स्टेशन, चावड़ी बाजार मेट्रो  या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन कही भी उतर कर जामा मस्जिद पहुंच सकते है।

स्वामी नारायण मंदिर या अक्षर धाम मंदिर (Akshar Dham Temple, Delhi)

अक्षरधाम मंदिर भारत के मॉडर्न आर्किटेक्चर का जीता जागता नमूना है। यदि आप दिल्ली आते है तो वक़्त निकल कर यहाँ जरूर जाए। यहाँ आपको सफ़ेद और गुलाबी संगमरमर की बेहद खूबसूरत वास्तु कला देखने के लिए मिलेगी।

अक्षर धाम नॉएडा मोड पर स्थित है।

एंट्री टिकट (Entry ticket fees for Akashar dham temple) – निशुल्क, यदि आप एक्सहिबिशन  या लाइट शो देखना चाहते है तो आपको 220 का टिकट लेना होगा।

अक्षर धाम मंदिर खुलने का समय (Akshar dham temple opening time) – सुबह 9 ;30 से शाम 8 :00 बजे  तक , लास्ट एंट्री शाम 6 :30

कैसे पंहुचा जाए (How to reach akshar dham temple)

वायु मार्ग — आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर कर वहां से अक्षरधाम पहुंच सकते है।

 रेल मार्ग – यदि आप ट्रैन द्वारा दिल्ली आकर अक्षरधाम घूमना चाहते है तो आप इस के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन उतरे।  वहां से आप कैब या टैक्सी लेकर अक्षरधाम पहुंच सकते है।

मेट्रो द्वारा – अक्षर धाम मेट्रो का नजदीकी मेट्रो स्टेशन अक्षर धाम है।  आप यहाँ उतर कर अक्षर धाम पहुंच सकते है।

क़ुतुब मीनार (Qutub minar, Delhi)

दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में स्थित है। क़ुतुब मीनार दुनिया की ऊँची ईंट की इमारतों में से एक है। क़ुतुब मीनार पांच मंजिला मीनार है। यदि आप यहाँ घूमने जाते है तो आपको यहाँ इंडो इस्लामिक वास्तुकला का बेहद ख़ूबसूरत काम देखने के लिए मिलेगा। यहाँ आपको बेहद ख़ूबसूरती बनाये गए पत्थर की कलाकृति भी देखने को मिलेगी।

यहाँ एक लौह स्तम्भ भी है जिसे सम्राट अशोक ने बनवाया था जो की कई वर्षो ऐसा ही खड़ा है उसमे आज तक जंग नहीं लगा है।

एंट्री फी (Entry ticket fees for qutub minar) – विदेशी पर्यटकों के लिए – 500 Rs, भारतीय पर्यटकों के लिए 30 Rs.

क़ुतुब मीनार के खुलने का समय (Qutub minar opening time) – सूर्योदय से सूर्यास्त तक।

कैसे पंहुचा जाये (How to reach qutub minar)

वायु मार्ग – यदि आप फ्लाइट से आ रहे है तो आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर सकते है।  वहां से आप आसानी से क़ुतुब मीनार पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप ट्रैन से आ रहे है तो आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरे और वहां से कैब या टैक्सी लेकर आप यहाँ पहुंच सकते है।

मेट्रो द्वारा – मेट्रो से आने के लिए आप क़ुतुब मीनार मेट्रो या साकेत मेट्रो उतरे।  यहाँ से आप आसानी से क़ुतुब मीनार पहुंच सकते है।

इंडिया गेट (India Gate, New Delhi)

इंडिया गेट दिल्ली के जनपथ, कनॉट पैलेस में स्थित है। दिल्ली का दिल कनॉट पैलेस हैंगऑउट प्लेसेस में से एक है। यही कुछ दूरी पर इंडिया गेट स्थित है। इंडिया गेट एक विशाल तोरण द्वार युद्ध स्मारक है।प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में इसे बनाया गया था।

इस के साथ ही पास में ही चिल्ड्रन पार्क भी है।

एंट्री टिकट (Entry ticket fees for India Gate) – निशुल्क

समय (India Gate opening time) – 24 घंटे खुला

कैसे पंहुचा जाये (How to reach India Gate)

 वायु मार्ग – यदि आप फ्लाइट से आ रहे है तो आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर सकते है। वहां से आप आसानी से इंडिया गेट पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप ट्रैन से आ रहे है तो आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरे और वहां से कैब या टैक्सी लेकर आप यहाँ पहुंच सकते है।

मेट्रो द्वारा – मेट्रो से आने के लिए आप इंडिया गेट मेट्रो या कनॉट पैलेस  मेट्रो उतरे।  यहाँ से आप आसानी से इंडिया  पहुंच सकते है।

कमल मंदिर (Lotus Temple, India)

लोटस टेम्पल कालकाजी, दिल्ली में स्थित है। कमल मंदिर सफ़ेद संगमरमर से बनी हुई कमल की आकृति की एक बेहद ख़ूबसूरत ईमारत है। रात के समय में रंग बिरंगी लाइट की रोशनी में कमल मंदिर बेहद मनमोहक लगता है।

कमल मंदिर सभी धर्मो के लोगो की आस्था का प्रतिक है।

एंटी फी (Entry ticket fees for Lotus Temple )- निशुल्क

समय (Lotus Temple opening time) – सुबह 9  से शाम 5 :30

कैसे पंहुचा जाये (How to reach Lotus Temple)

 वायु मार्ग – यदि आप फ्लाइट से आ रहे है तो आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर सकते है।  वहां से आप आसानी से कमल मंदिर  पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप ट्रैन से आ रहे है तो आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरे और वहां से कैब या टैक्सी लेकर आप कमल मंदिर  पहुंच सकते है।

मेट्रो द्वारा – मेट्रो से आने के लिए आप कालकाजी मेट्रो स्टेशन  उतरे।  यहाँ से आप आसानी से इंडिया  पहुंच सकते है।

चांदनी चौक मार्किट (Chandni Chowk)

पुराणी दिल्ली की सड़के बाजारों से भरी हुई है। यदि आप दिल्ली आये और अपने चांदनी चौक से शॉपिंग नहीं की तो आपका आना बेकार है। चांदनी चौक एक भीड़ भाड़ वाला स्थान है यहाँ आप कपडे , ज्वेलरी , चूड़िआ , वेडिंग ड्रेस आदि सब कुछ खरीद सकते है।

चांदनी चौक अपनी चाट के लिए बहुत फेमस है तो यहाँ आकर यहाँ की चाट जरूर खाये।

एंट्री फी (Entry ticket fees for Chandni Chowk) – निशुल्क

समय (Chandni Chowk opening time) – सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक

कैसे पंहुचा जाये (How to reach Chandni Chowk)

वायु मार्ग – आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर कर वहां से कैब या टैक्सी द्वारा पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप दिल्ली के बाहर से ट्रैन द्वारा आ रहे तो आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर कर चांदनी चौक आ सकते है।  

मेट्रो द्वारा – आप लाल किला मेट्रो स्टेशन या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से भी पहुंच सकते है।

साइंस म्यूजियम (Science museum, Delhi)

दिल्ली आये तो साइंस म्यूजियम जरूर जाए। यहाँ आपको विज्ञान से जुडी हुई बहुत सारी नई नई चीज़े देखने के लिए मिलेगी।

यहाँ आपको कई ऐसे आविष्कार देखने के लिए मिलेंगे जो की आपको हैरत में डाल देंगे।

एंट्री फी (Entry ticket fees for Science museum) – 70 Rs

समय (Science museum opening time)- सुबह 9  बजे से शाम 6 : 30  तक

कैसे पंहुचा जाए (How to reach Science museum)

 वायु मार्ग – आप इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे से यहां पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – यदि आप ट्रैन से आ रहे है तो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन उतर कर यहाँ पहुंच सकते है।

मेट्रो – साइंस म्यूजियम पहुंचने के लिए आप प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन उतरे और वह से डायरेक्ट साइंस म्यूजियम जा सकते है।

हुमायूँ का मकबरा (Humayun's Tomb)

हुमायूँ का मकबरा वास्तु शिल्प का एक उत्क्रिस्ट नमूना है। यह भारत में बना हुआ पहला उद्यान मकबरा है। मुग़ल बादशाह हुमायु का मकबरा है। इसे अब Uncesco की विश्व धरोहर में भी शामिल कर लिया गया है।

हुमायु के मक़बरे का निर्माण मुग़ल शैली में हुआ है।

एंट्री फी (Entry ticket fees for Humayun’s Tomb) – विदेशी पर्यटकों के लिए -500 Rs, भारतीय पर्यटकों के लिए – 30 Rs

समय (Humayun’s Tomb opening time)- सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक।

कैसे पंहुचा जाए (How to reach Humayun’s Tomb)

वायु मार्ग – इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट से पहुंच सकते है।

रेल मार्ग – आप निजाम्मुद्दीन रेलवे स्टेशन उतर कर यहाँ पहुंच सकते है।

मेट्रो – आप सराय काले खान मेट्रो स्टेशन उतर कर यहाँ पहुंच सकते है।

माता कात्यायनी मंदिर या छत्तरपुर मंदिर (Shri Adhya Katyayani Shaktipith Mandir)

माता कात्यायनी मंदिर को छत्तरपुर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह मंदिर दिल्ली के छत्तरपुर क्षेत्र में स्थित है। कई एकड़ जमीन पर बना हुआ यह मंदिर आस्था का प्रतिक है। यह मंदिर शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ आप सभी देवी देवताओ के दर्शन कर सकते है। यहाँ मुख्य रूप से माँ कात्यायनी की पूजा होती है। 

एंट्री फी – निशुल्क

समय –सुबह 5 बजे से 12  तक और शाम 4  बजे से रात 10  बजे तक।

कैसे पंहुचा जाए (How to reach Adhya Katyayani Shaktipith Mandir)

वायु मार्ग –-आप इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर उतर कर छत्तरपुर मंदिर के लिए कैब या टैक्सी ले सकते है।

रेल मार्ग – आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतर कर यहाँ के लिए कैब या टैक्सी ले सकते है।

 मेट्रो – आप छत्तरपुर मेट्रो उतर कर आसानी से मंदिर पहुंच सकते है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.