राजस्थान राज्य के सीकर जिले में बसा रींगस, जिसे खाटू श्याम की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. प्रतिदिन हजारों भक्तों को यह शहर अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप भी अपने परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन करने आ रहे हैं और यहां ठहरने के लिए धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम अपने इस लेख के जरिए आपको रींगस स्टेशन के समीप स्थित धर्मशाला की जानकारी देंगे।
Dharamshala near ringas junction-
1) SHRI SHYAM DHARMHSHALA, Ringas
- श्री श्याम धर्मशाला
रींगस रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर स्थित और श्याम मंदिर के समीप स्थित यह धर्मशाला जिसे श्री श्याम निशान भवन के नाम से भी जाना जाता है। यह धर्मशाला खासकर निशान ले जाने वाले भक्तों के लिए बनाई गई है। इस धर्मशाला में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। आप यहां परिवार और मित्रों के साथ ठहर सकते है। साथ ही इसी धर्मशाला के आसपास कई दुकानें हैं, जहां आपको अपनी जरूरत का प्रत्येक सामान मिल जाएगा और यहीं से आप बाबा श्याम के लिए निशान भी खरीद सकते हैं। आपको इसी धर्मशाला में भोजन की व्यवस्था भी मिल जाएगी और आप चाहे तो समीप ही स्थित भोजनलयों से भी भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
यह धर्मशाला रींगस जंक्शन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको परिवार के साथ ठहरने के लिए रूम व हॉल मिल जाएंगे, जिनमें अटैच बाथरूम रहेगी, साथ ही आप को गर्म पानी के लिए गीजर और शॉवर की सुविधा भी मिल जाती है। यहां प्रत्येक कमरे में आपको डबल बेड, गद्दे , रजाई इत्यादि मिल जाएंगे ।
यह धर्मशाला खाटू श्याम मंदिर और रींगस जंक्शन दोनों के समीप स्थित है। रींगस जंक्शन से इसकी दूरी मात्र 500 मीटर है तथा इस धर्मशाला में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जायेगी। इस धर्मशाला में आपको ठहरने के लिए कमरे व हॉल दोनों मिल जाएंगे। हॉल में ठहरने का किराया प्रति व्यक्ति 150 रुपए लिया जाता है जहां आपको धर्मशाला की तरफ से ही गद्दा , रजाई, तकिए आदि दिए जाते हैं। यदि आप रूम में रूकना चाहते हैं तो उसका किराया यहां ₹1000 लिया जाता है, जिसमें आपको डबल बेड मिलेगा और साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा रहेगी। प्रातः काल में आपको धर्मशाला की ओर से चाय व नाश्ता दिया जाता है। भोजन की व्यवस्था इस धर्मशाला में नहीं है, पर पास में ही कई सारे रेस्टोरेंट और भोजनालय है, जहां से आप भोजन ले सकते हैं।
पता – Khatu moad court gali reengus, Reengus, Rajasthan 332404
खाटू श्याम मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। यहां पर आपको रहने और खाने की सुविधाएं अफॉर्डेबल रेट पर मिल जाएगी। धर्मशाला में आपको 1100 रूपये के शुल्क पर एक बेहतरीन रूम मिल जाएगा, जिसमें आप पूरे परिवार के साथ रुक सकते हैं। कमरे का साइज काफी बड़ा मिलता है, जिसमें आपको कपड़ा रखने के लिए कपड़ा अलमारी मिल जाती है। यहां के सभी कमरों में अटैच बाथरूम है, जिसमें गीजर और शॉवर लगे हुए हैं , साथ में सभी रूम में एसी भी लगे हुए हैं। इसी धर्मशाला में आपको प्रातः काल और संध्या का भोजन केवल 80 रुपए थाली पर मिल जाएगा, जिसमें आपको दो सब्जी , दाल ,रोटी और चावल मिलेंगे।
पता – Khatoo, Rajasthan 332602
दोस्तों यदि आप बाबा श्याम के दर्शन के लिए रींगस आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओ में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके बताइएगा कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.