खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में सीकर और जयपुर हाईवे के मध्य स्थित है। खाटूश्याम हिन्दुओ के लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए सम्पूर्ण भारत से श्रद्धालु आते है। खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का ताँता पुरे वर्ष लगा रहता है।
खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए वायु मार्ग, सड़कमार्ग, रेल मार्ग द्वारा आसानी से पंहुचा जा सकता है।
खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचने के लिए सबसे सरल और आसान मार्ग रेल मार्ग है। रेल मार्ग का उपयोग करके दिल्ली से खाटू श्याम पंहुचा जा सकता है।
ट्रैन द्वारा कैसे जाए दिल्ली से खाटू श्याम (HOW TO REACH DELHI TO KHATU SHYAM BY TRAIN in HINDI)
ट्रैन द्वारा दिल्ली से खाटू श्याम जाने के लिए दिल्ली के सारे रोहिल्ला रेलवे स्टेशन और पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रैन लेकर राजस्थान में रींगस उतर सकते है।
रींगस उतरने के बाद वहां से ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से खाटू श्याम जी के मंदिर पंहुचा जा सकता है।
रींगस से खाटू श्याम मंदिर की दूरी करीब 17 किलोमीटर है।
दिल्ली से रींगस राजस्थान के लिए चलने वाली ट्रैन (DELHI TO RINGAS RAJASTHAN TRAIN )
ट्रैन समय यात्रा सामान्य किराया
22482 DEE JUSF EXP 11 :10 7 घंटे SL 295 Rs
12462 DLI JU SF EXP 9 : 20 7 घंटे SL 500 Rs
20488 मालाणी एक्सप्रेस 4 :10 7 घंटे SL 295 Rs
22995 मंडोर एक्सप्रेस 9:50 7 घंटे SL 305 Rs
22463 राजस्थान संपर्क क्रांति 10:42 6 घंटे SL 300 Rs
14021 सैनिक एक्सप्रेस 11 :30 7 घंटे SL 225 Rs
20473 चेतक एक्सप्रेस 7:52 7 घंटे SL 200 Rs
22950 DEE BDTS SF EXP 4 :32 3 घंटे SL 185 Rs
इन ट्रैन के माध्यम से आप दिल्ली से रींगस पहुंच सकते है। रींगस रेलवे स्टेशन से कैब या टैक्सी ले कर आसानी से खाटू श्याम मंदिर पहुंच सकते है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.