Address: Jain Dharamshala, Chittorgarh Fort Village, Chittorgarh, Rajasthan 312001
Facilities: AC/Non-AC Rooms, Free Parking, Bhojanshala, Temple, Hot Water
यह धर्मशाला स्टेशन रोड पर स्थित है एवं भी श्वेताम्बर सात बीस देवरी मंदिर ट्रस्ट, किला, संचालित है। आचार्य श्री विजयनीति सूरीश्वर जी म.सा. की भावना के अनुरूप 6 जुलाई 1946 को वर्तमान धर्मशाला परिसर की भूमि क्रय कर 9 कमरे, 6 कोठरियाँ, 1 हाॅल व 7 दुकानों का निर्माण कार्य सन् 1948 को पूर्ण हुआ, जिसका लाभ मोहनलालजी खुशालदासजी के सुपुत्र माणकलालजी ने कल्याणजी आनंदजी पेढ़ी के निर्देशन में लिया। श्री आनन्दजी कल्याणजी पेढ़ी ने सन् 1967 से 1992 तक इस धर्मशाला व श्री सात बीस देवरी मंदिर, किला तथा किले के अन्य जैन मंदिरों की व्यवस्था एवं रखरखाव का कार्य सम्पन्न किया।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.