Donate us
November 22, 2024

Dharamshala in Muzaffarpur-मुजफ्फरपुर में स्थित धर्मशालाओ के नाम व् पते 

0
Dharamshala in Muzaffarpur-मुजफ्फरपुर में स्थित धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

मुजफ्फरपुर भारत के बिहार राज्य के तिरहुत क्षेत्र के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक शहर है। यह तिरहुत डिवीजन, मुजफ्फरपुर जिले और मुजफ्फरपुर रेलवे जिले के मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। यह बिहार का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है।

मुजफ्फरपुर शाही लीची के लिए प्रसिद्ध है और लीची साम्राज्य के रूप में जाना जाता है। जर्दालु आम, कतरनी चावल और मगही पान (सुपारी) के बाद शाही लीची बिहार का चौथा उत्पाद बनने के लिए तैयार है। यह बारहमासी बूढ़ी गंडक नदी के तट पर स्थित है, जो हिमालय की सोमेश्वर पहाड़ियों से बहती है। नीचे हम कुछ धर्मशालाओ के नाम व् पते दे रहे है।  

Muzaffarpur Dharamshala List-

1- Shri Digambar Jain Mandir, Muzaffarpur-

श्री दिगंबर जैन मंदिर मुज़्ज़फरपुर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 500 मीटर की दुरी पर स्थित है। यह एक बहुत ही शांत जगह है 

Address- Motijheel Road, Near Dharmshala Chowk, Muzaffarpur, Bihar 842001, India

Website- https://shri-digambar-jain-mandir-hindu-temple.business.site/

2- Muzaffarpur Nagar Nigam Muzaffarpur Ashray Grih

Address: 4CF4+P8C, Jail Chowk, Chandwara, Muzaffarpur, Bihar 842001

3- Shri Rani Sati Mandir

Address: Near Pandit Nehru Stadium, Sikandarpur, Muzaffarpur, Bihar 842001

4- Garib Nath Mandir, Muzaffarpur

Hindu temple & pilgrim site honoring Lord Shiva, with colorful flower garlands & a restaurant.

Website- https://www.garibnathdham.in/

 समयसारणी

मंदिर खुलने का समय : प्रातः – 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक

दोपहर – 2:30 से रात्रि 10 बजे तक

आरती – प्रातः 5 बजे एवं रात्रि 9 बजे

Address- श्री गरीबनाथ मंदिर, गरीब नाथ धाम रोड, मुजफ्फरपुर (बिहार)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.