महाराष्ट्र का एक विकसित होता शहर नागपुर अपने रसीले संतरो के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। साथ ही यह प्रसिद्ध है अपने पर्यटन के लिए। यहां हर वर्ष हजारों पर्यटक देश विदेश से आते हैं, यदि आप भी नागपुर आ रहे हैं और यहां ठहरने के लिए स्टेशन के समीप धर्मशाला की खोज रहे है, तो हम अपने इस लेख के जरिए आपको धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।
1)Shri malti gupta dharmshala- श्री मालती गुप्ता धर्मशाला
रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है ।यहां से नागपुर का मुख्य बाजार बहुत ही नजदीक है आपको ज्यादा पैदल चलना भी नहीं होगा. आपको कम बजट भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी यहां की गई है।
पता – Dosar bhavan chowk central avenue behind traffice police chowki beside horel adarsh palace, Nagpur, maharashtra, 440018
2)Shri Jain shewatambar murtipujak tapagach sangh -श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच संघ
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा संचालित यह धर्मशाला नागपुर जंक्शन से 2.5 किमी दूर होने के साथ आपको हाइजेनिक भोजन फैमिली के लिए रूम, गार्डन ,प्लेग्राउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ यहां परिसर भी काफी स्वच्छ है । भोजन की सुविधा सूर्यास्त से पूर्व तक ही हो सकती है इसलिए कोशिश करे कि आपका भोजन सूर्यास्त से पूर्व हो जाए।
पता – jain tapagach marg, Bhaji mandi,Itwari,Nagpur, Maharashtra,440002
नागपुर शहर के रेलवे स्टेशन और रामबाग बस स्टैंड से नजदीक स्थित यह चार मंजिला धर्मशाला आपको ठहरने के लिए आपकी आवश्यकतानुसार सिंगल बेड , डबल बेड रूम व हॉल इत्यादि उपलब्ध करवाती है। शहर के सभी मुख्य दर्शनीय स्थल यहां से समीप पडते हैं। इसी के साथ में नागपुर का मेडिकल कॉलेज भी इस धर्मशाला से महज 500 मीटर की दूरी पर है।
पता –43HV+GHV, Ajni Rd, Medical Road, Rambagh, Nagpur, Maharashtra 440003
रेलवे स्टेशन से 600 मीटर की दूरी पर स्थित इस धर्मशाला में आपको न्यूनतम शुल्क पर कमरे उपलब्ध हो जाएंगे और इसके आसपास में कई सारे भोजनालय हैं, जहां भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
पता – 532V+WJH, Central Ave, MEO Hospital, Bajaria, Nagpur, Maharashtra 440018
दोस्तों यदि आप अपने परिवार के साथ नागपुर घूमने आते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशाला में जरूर ठहरे और हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.