Donate us
November 18, 2024

Dharamshala in Prayagraj Near Railway Station-प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला 

0
Dharamshala in Prayagraj near Railway Station-प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला
Share the blog

Dharamshala near Prayagraj Railway Station-

गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम पर स्थित प्रयागराज शहर जिसे इलाहाबाद के नाम से भी जाना जाता है। अपने संगम और दर्शनीय स्थलों के कारण हर वर्ष हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप प्रयागराज आए है और यहां पर ठहरने के लिए रेलवे स्टेशन के नजदीक धर्मशाला ढूंढ रहे है, तो हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको धर्मशाला की जानकारी देंगे।

1) Digambar Jain dharmshala, Prayagraj-दिगंबर जैन धर्मशाला

रेलवे स्टेशन से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला प्रयागराज शहर में आपको सबसे सस्ते और सुंदर रूम उपलब्ध करवाएगी। इस धर्मशाला में आप मात्र ₹125 के शुल्क पर हॉल में ठहर सकते हैं, जहां आपको अलमारी भी मिल जाएगी। इसके बाद यदि आप रूम में रहना चाहते हैं तो यहां 300, 400 और ₹500 के शुल्क पर रूम भी अवेलेबल है, साथ ही रूम में अटैच बाथरूम भी है। प्रयागराज आने वाले बहुत से यात्री इस धर्मशाला में ठहरते हैं।

पता -4, Zero Rd, Tripolia, Zero Road, Prayagraj, Uttar Pradesh 211003

2) Marwadi dharmshala, Prayagraj-मारवाड़ी धर्मशाला

20 से अधिक कमरों वाली यह साफ-सुथरी स्वच्छ और विशाल धर्मशाला प्रयागराज के रामबाग रामबाग स्टेशन से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में आपको सिंगल बेड और डबल बेड वाले रूम विथ अटैच बाथरूम मिल जाएंगे। यहां के प्रत्येक कमरे में अटैच बाथरूम के साथ एलईडी टीवी और एक कपड़े रखने वाली अलमारी की सुविधा भी आपको यहां मिल जाएगी। प्रयागराज में ठहरने के लिए यह एक उत्तम स्थान है।

पता –Rambagh, Prayagraj, Uttar Pradesh 211003

3) Bharat sevashram Sangha, Prayagraj-भारत सेवाश्रम संघ

प्रयागराज के संगम से समीप स्थित यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान होने के साथ-साथ में पर्यटकों के ठहरने के लिए एक उचित स्थान है। इस आश्रम में बाहर से आने वाले सभी यात्री वे चाहे किसी भी समुदाय के हो, निशुल्क रूप से रह सकते हैं। यहां पर सिंगल बेड, डबल बेड के रूम हाॅल इत्यादि सभी सुविधा युक्त उपलब्ध है। इसी के साथ यहां पर एक विशाल प्रागंण भी है, जहां भजन इत्यादि होते हैं तथा साथ में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां केवल आपको भोजन के लिए ₹50 का निर्धारित शुल्क अदा करना होता है

पता – 93, Mahatma Gandhi Marg, near Petrol Pump, Tula Ram Bagh, Madhwapur, Prayagraj, Uttar Pradesh 211006

तो दोस्तों जब भी आप मां गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम के दर्शन को आए, तो हमारी बताई धर्मशाला में ठहरकर हमें कमेंट करके बताना यह पोस्ट आपके कितने काम आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.