Donate us
September , 2024

Dharamshala Near Amritsar Railway Station-अमृतसर स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी

0
Dharamshala near Amritsar Railway Station-अमृतसर स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Dharamshala in amritsar near railway station-

भारत के पंजाब में स्थित अमृतसर शहर सिख संप्रदाय का पवित्र एवं आस्था से परिपूर्ण शहर है। यहां विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर भी स्थित है, जिसे देखने ताजमहल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं। यदि आप भी अमृतसर आए हैं और यहां के रेलवे स्टेशन के समीप धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको स्टेशन के समीप धर्मशालाओ की जानकारी देंगे।

1) SHRI PARASWANATH JAIN SWETAMBER MANDIR, Amritsar- श्री पारसनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर

यदि आप अमृतसर घूमने आए हैं और रात गुजारने के लिए कोई आशियाना ढूंढ रहे हैं, तो पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर धर्मशाला आपके ठहरने के लिए उचित प्रबंधन करती है। यहां रूम में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता हैं, आपके रुकने के लिए वातावरणकुलित कमरे भी मिल जाएंगे। अमृतसर में एक दिक्कत आती है कि वहां जैन भोजन कम ही मिल पाता है,तो इस धर्मशाला की कैंटीन में आपको शुद्ध सात्विक  भोजन की भी सुविधा मिल जाएगी। यहां आपको ₹200 से ₹500 तक में कमरे आसानी से मिल जाएंगे,कम बजट के हिसाब से यह एक अच्छी जगह है।

पता – Sultanwind Road, Opposite Punjab and Sindh Bank, Gurmeet Nagar, Amritsar, Punjab, 143001.

2) SHRI ARNATH JAIN SWETAMBER MANDIR, Amritsar- श्री अरनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर

अमृतसर रेलवे जंक्शन से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री अरनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर 350 से भी ज्यादा साल पुराना है। यहां जैन समाज के 18वें तीर्थंकर स्वामी अरनाथ जी की प्रतिमा विराजमान है। मंदिर परिसर से गोल्डन टेंपल मात्र 10 मिनट की दूरी पर ही है। यहां आपको ठहरने के लिए धर्मशाला मिल जाएगी, यहां आस-पास का वातावरण बहुत ही शांतिप्रिय है, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं। धर्मशाला में ठहरने के साथ आपको खाने की भी अच्छी सुविधा मिल जाएगी। यहां सिर्फ जैन लोगों के ही रुकने की अनुमति हैं,वो भी 5 दिन से ज्यादा रूक नहीं सकते हैं।

पता – Khu Suneyaria, Near Haveli Jamadar, Amritsar, Punjab

3)SHRI DURGIANA YATRI NIWAS, Amritsar-श्री दुर्गियाना यात्री निवास

 दुर्गियाना यात्री निवास धर्मशाला रेलवे स्टेशन के ठीक सामने ही स्थित है। यहां आपको ₹500 से ₹800 में एसी एवं नॉन एसी रूम अटैच बाथरूम के साथ मिल जाएंगे। रूम के अंदर आपको अलमारी, टीवी और हीटर जैसे तमाम सुविधाएं मिल जाएगी, यहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के साथ संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाती है, कार पार्किंग की सुविधा भी आपको यहां मिल जाएगी। भोजन के लिए पास में ही रेस्टोरेंट है, जहां आपको शाकाहारी भोजन मिल जाएगा।

पता – Near Railway station, Goal Bagh Side, Amritsar, Punjab,143001

तो दोस्तों अगर आप भी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर घूमने आए हैं, तो हमारी बताई गई इन धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट आपको पसंद आयी या नहीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.