Donate us
September , 2024

Jain Dharamshala In Ujjain- उज्जैन में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी

3
Jain Dharamshala in Ujjain- उज्जैन में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Ujjain Jain Dharamshala List-उज्जैन में स्थित जैन धर्मशाला

उज्जैन को बाबा महाकाल की नगरी भी कहा जाता है। महाकाल मंदिर के अतिरिक्त यहां पर माता हरसिद्धि के मंदिर , बाबा काल भैरव के मंदिर और श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर के दर्शन भी कर पाएंगे। यदि आप उज्जैन में ठहरने और भोजन की सुविधा के बारे में जैन धर्मशालाओं की अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िये।

1-SHREE MAHAVEER JAIN DHARMSHALA – श्री महावीर जैन धर्मशाला

जैन समाज द्वारा संचालित इस धर्मशाला में आपके ठहरने के विशेष इंतजाम के साथ यहां आपको भोजन और‌ शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। यहां से महाकालेश्वर मंदिर 1.5 किमी की दूरी पर हीं स्थित है। पार्किंग के लिए जगह कम होने से आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना होगा।

पता – 20, Shri pal Marg, Path Kramank, Ujjain, Madhya Pradesh, 456006.

(20, श्री पाल मार्ग, पथ क्रमांक, उज्जैन, मध्य प्रदेश, 456006)

2) JAIN DHARMSHALA – जैन धर्मशाला

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से 2.5 किमी की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला सिर्फ जैन लोगों के ठहरने के लिए हीं हैं। यहां पर किफायती दामों में रूम की सुविधा मिल जाएगी। यहां पर बिना काम से चार दिन से ज्यादा किसी को ठहरने की अनुमति नहीं है। यह धर्मशाला मुख्य बाजार के बिल्कुल बीचों-बीच स्थित है।

पता – Kartik Chowk, Ujjain, Madhya Pradesh, 456006.

(कार्तिक चौक, उज्जैन, मध्य प्रदेश, 456006)

3) SHREE JAIN OSWAL BHAVAN – श्री जैन ओसवाल भवन

ओसवाल जैन समाज के सहयोग से चल रहीं यह धर्मशाला आपके ठहरने के लिए उचित दामों में कमरों की व्यवस्था करतीं हैं। यहां आपको लग्जरी सुविधाएं प्राप्त होने के साथ हाइजेनिक भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा। आपकी फैमिली के लिए यहां कम्बाइंड रूम भी मिल जाएंगे।

पता – Gautam Marg, Nayapura, Urdupura, Ujjain, Madhya Pradesh.

(गौतम मार्ग, नयापुरा, ऊर्दूपुरा, उज्जैन, मध्य प्रदेश।)

4) SHRI NEMINATH DIGAMBAR JAIN ATSHAY KSHETRA BHAVAN – श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र भवन

दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। Ac, Non Ac रूम के साथ भोजन, पार्किंग, सीसीटीवी जैसी तमाम सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। यहां से महाकालेश्वर मन्दिर की दूरी मात्र 750 मीटर ही है, जहां आप पैदल चलकर भी पहुंच सकते हैं।

पता – Shri neminath Digambar Jain Mandir, Near Jaysinhpura Railway Crossing, Ujjain, 456010.

(श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जयसिंहपुरा रेलवे स्टेशन क्रासिंग, उज्जैन, मध्य प्रदेश, 456010)

तो दोस्तों जब भी आप महाकालेश्वर दर्शन करने को आएं, तो हमारी बताई इन धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा। और हमें बताना, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

3 thoughts on “Jain Dharamshala In Ujjain- उज्जैन में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.