Donate us
September , 2024

Dharamshala Near Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर के पास स्थित धर्मशालाओ की जानकारी

0
महाराष्ट्र के पुणे से 100 किलोमीटर दूरी पर सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं। मंदिर के पास से भीमा नामक नदी (जो कि आगे चलकर कृष्णा नदी में मिलती हैं) बहने के कारण इसका नाम भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पड़ा
Share the blog

Dharamshala in Bhimashankar-

महाराष्ट्र के पुणे से 100 किलोमीटर दूरी पर सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं। मंदिर के पास से भीमा नामक नदी (जो कि आगे चलकर कृष्णा नदी में मिलती हैं) बहने के कारण इसका नाम भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पड़ा। अगर आप इस आस्था से परिपूर्ण और मनमोहक जगह गए हैं, और रहने के लिए धर्मशालाएं ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि भीमशंकर मंदिर के पास कौन-कौन सी अच्छी धर्मशालाएं है, जहां आपके रहने और खाने की अच्छी सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Bhimashankar Mandir Dharamshala List-

1 ) भक्त निवास धर्मशाला

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भक्त निवास धर्मशाला आपके रहने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर आपको खाने के लिए भोजनशाला की सुविधा भी उपलब्ध है‌। यहां पर रहने के लिए आपको वातावरणकुलित रूम विथ अटैच बाथरूम उपलब्ध हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए यहां गीजर की भी सुविधा हैं।

पता – राजपुर-भीमाशंकर हाईवे, राजपुर, महाराष्ट्र 410509

Website – https://g.co/kgs/aKxMq1

2) शिव अमृत अतिथि गृह

भीमाशंकर में ठहरने का ये स्थान मंदिर से साढ़े 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर आपको बेहतर रूम सर्विस मिल जाएंगी। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता हैं। पास ही में खाने के लिए बेहतरीन होटल भी उपलब्ध हैं।

पता – महाराष्ट्र स्टेट हाईवे, निगदले, भीमाशंकर, तहसील-अम्बेगाँव, महाराष्ट्र।

3 ) श्रद्धा अतिथि गृह –

भीमाशंकर मंदिर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर श्रृद्धा अतिथि गृह स्थित हैं। आपके बजट के अनुसार यहां सारी सुविधाएं आपको मिल जाऐगी। शुद्ध शाकाहारी भोजन भी आपको यहां मिल जाएंगी। एसी एवं नान एसी रूम के साथ हीटर की सुविधा भी उपलब्ध हैं। पार्किंग के लिए विशाल पार्किंग क्षेत्र उपलब्ध हैं।

पता – भीमाशंकर मंदिर के सामने, राजपूर, महाराष्ट्र।

Website:  https://yatradham.org/bhimashankar-guest-house.html

4) जयानंद धाम धर्मशाला

अगर आप कोई स्टार रेटेड होटल में रूकना चाहते हैं तो भीमाशंकर से 49 किमी की दूरी पर स्थित जयानंद धाम धर्मशाला आपके लिए बहुत ही ठीक हैं। यहां आपको सारी वीआईपी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। खाने की पूरी फैसिलिटी के साथ सुंदर रूम भी उपलब्ध हैं। आपको Ac ,Non ac रूम, गीजर, पार्किंग, पीने के लिए शुद्ध पानी जैसी सारी सुविधाएं मिलती हैं।

पता – वरसौली भीमाशंकर हाईवे, वरसौली, महाराष्ट्र

https://g.co/kgs/dKEfwY

आप भी भीमाशंकर घुमने जाए तो रूकने के लिए चिंतित ना हों, हमने सारी व्यवस्था आपको बता दी हैं। अब आप कमेन्ट करके बताइएगा कैसी लगी हमारी पोस्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.