Donate us
September 16, 2024

Dharamshala Near Golden Temple Amritsar-गोल्डन टेम्पल के पास स्थित धर्मशालाओ की जानकारी

0
पूरे पंजाब का सबसे पवित्र और आस्था से परिपूर्ण शहर अमृतसर अपने स्वर्ण मंदिर के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ताजमहल के बाद यह ऐसी दूसरी जगह है,
Share the blog

Dharamshala in amritsar near golden temple

Amritsar dharamshala near golden temple

पूरे पंजाब का सबसे पवित्र और आस्था से परिपूर्ण शहर अमृतसर अपने स्वर्ण मंदिर के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ताजमहल के बाद यह ऐसी दूसरी जगह है, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक स्वर्ण मंदिर देखना आते हैं। यहीं से कुछ दूरी पर देशभक्ति के जोश से परिपूर्ण वाघा-अटारी बार्डर भी स्थित है। रात्रि को स्वर्ण मंदिर का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है। अगर आप रात्रि में ठहरने के लिए धर्मशाला ढूंढ रहे, तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कहां रुक कर आप अपनी यात्रा का आरामदायक विश्राम कर सकते हैं।

1) श्री दुर्ग्याणा यात्री विश्राम

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री दुर्गियाना यात्री विश्राम आपके ठहरने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करवाता हैं। यहां पर आपको वातावरणकूलित कमरों के साथ अटैच बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है,साथ में भोजन की पूर्ण व्यवस्था है। स्वच्छता का विशेष ध्यान इसकी रेटिंग में चार चांद लगा देता हैं।

पता – दुर्ग्याना यात्री निवास, रेलवे स्टेशन के पास,गोल बाग, अमृतसर, पंजाब।

Website: https://g.co/kgs/gKMLVH

2) बीवी धनवन्त कौर धर्मशाला

पंजाब के अमृतसर की यह सबसे सस्ती धर्मशाला हैं। नाममात्र की कीमत में आपको यहां कमरे मिल जाएंगे। 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से यहां बिस्तर उपलब्ध होने के साथ इतने रूपयों में हीं नहाने के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था हैं। यहां आप श्रृध्दानुसार कुछ भी दान कर सकते हैं।

पता – दुर्गियाना मंदिर के पास,गोल बाग, अमृतसर,पंजाब।

Website: https://g.co/kgs/63zo3N

3) बाबा बुधाजी यात्री निवास

यह धर्मशाला अमृतसर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको दो से चार बेड वाले एसी रूम आसानी से मिल जाएंगे। खाने के लिए पास में ही अच्छा रेस्टोरेंट है। पूरे परिसर में सीसीटीवी की निगरानी होने के साथ यहां पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है,तो आपको गाड़ी कहीं ओर पार्क करनी पड़ेगी।

पता – स्वर्ण मंदिर के सामने, अत्ता मंडी, अमृतसर,पंजाब।

Website: https://g.co/kgs/4rtgBa

4) गुरु तेग बहादुर निवास

यह धर्मशाला स्वर्ण मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको किफायती दरों में रूम की सुविधा विथ अटैच बाथरूम उपलब्ध है। साथ ही धर्मशाला में ही मेस में गुणवत्ता पूर्ण खाने की सुविधा भी उपलब्ध है। परिसर में पार्किंग हेतु विशाल पार्किंग क्षेत्र हैं, जहां आप अपना वाहन पार्क कर‌ सकते हैं। बहुत ही अधिक संख्या में कमरे भी स्थित हैं‌ जो आपको 400 से 2000 रूपये तक मिल जाएंगे।

पता – स्कीम न.2, लाॅवरेन्स रोड़, अमृतसर, पंजाब (143001)

Website: https://g.co/kgs/gCTyrZ

तो दोस्तो घूम आइए आप अमृतसर में, लस्सी का जायका और बाजरे की रोटी के साथ, आपके ठहरने का बंदोबस्त तो हमने कर दिया हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.