झारखंड राज्य के देवघर जिले का शहर जसीडीह (Jasidih) एक विकसित होता नगर है। इस शहर में प्रतिदिन रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं, यहां का रेलवे स्टेशन विश्व के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में से एक गिना जाता है। यदि आप भी किसी संयोगवश जसीडीह (Jasidih) आए हैं और यहां ठहरने के लिए स्टेशन के समीप धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम अपने इस लेख के जरिए आपको स्टेशन के समीप स्थित धर्मशालाओ की जानकारी देंगे।
1) Balmiki bhavan, Jasidih- बाल्मिकी भवन
जसीडीह रेलवे स्टेशन से कुछ ही कदम की दूरी पर ही यह धर्मशाला स्थित है। यह धर्मशाला मिडिल क्लास लोगों के लिए काफी किफायती है। यहां पर ठहरने का शुल्क बहुत ही कम लिया जाता है, जिसमें आपको बिजली ,पानी सभी प्रकार की व्यवस्था मिल जाती है। धर्मशाला के द्वारा ही आपको भी बिछात के लिए सामान दे दिया जाता है। इस धर्मशाला में भोजन की व्यवस्था नहीं है, लेकिन इसके पास में ही भोजनालय और रेस्टोरेंट स्थित है , जहां से आप अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं।
पता – Chamaridih, Jharkhand 814142
2) Aanand bhavan, Jasidih- आनंद भवन
सभी सुविधाओं से लैस यह धर्मशाला रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको डबल बेड विथ अटैच बाथरूम वाले ए सी रूम मात्र 700 रुपए में मिल जायेंगे। यहां पर तीन व्यक्ति एकसाथ एक हीं रूम में ठहरने के साथ ही आप यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से बुकिंग कर सकते हैं। यहां भोजनशाला नही है, पर आप आसपास के भोजनालय या होटल से भोजन ऑर्डर कर सकते हैं।
पता – Shiva Ganga mahalla, Jasidih, Deoghar
3) Shivganga Bhavan, Jasidih- शिवगंगा भवन
शिवगंगा धर्मशाला जसीडीह में यहां के दर्शनीय स्थल शिवगंगा कुंड के बिल्कुल सम्मुख स्थित है। इसी धर्मशाला से यहां पर संध्या का नजारा बहुत ही खूबसूरत और देखने लायक होता है। यदि आप इस धर्मशाला में रुकते हैं, तो आपको यहां पर यह धर्मशाला सभी प्रकार की सुविधाएं काफी किफायती मूल्य पर उपलब्ध करवा देती है। इस धर्मशाला से जसीडीह का मुख्य बाजार भी समीप पड़ता है, साथ हीं यह धर्मशाला जसीडीह में रुकने के लिए एक बेहतर विकल्प है। यदि आप वाहन से आ रहे हैं, तो पार्किंग के लिए यहां पर थोड़ी जगह उपलब्ध है।
पता – Shivganga Muhalla, Jasidih, Deoghar, Jharkhand 814122
तो दोस्तों यदि आप जसीडीह आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.