Donate us
November 18, 2024

Jain Dharamshala In Rishikesh:ऋषिकेश में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
Jain Dharamshala in Rishikesh- ऋषिकेश में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Rishikesh Jain Dharamshala-

देहरादून में स्थित ऋषिकेश अपनी योगसाधना की अलख के कारण पूरे विश्व में जाना जाता है,यह विश्व का सबसे बड़ा योगपीठ केंद्र है, यह चार धाम की यात्रा का भी महत्वपूर्ण स्थल है। एडवेंचर, पहाड़ी ट्रेकिंग के लिए हजारों-लाखों पर्यटक यहां आते हैं। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला भी स्थित है। अगर आप भी ऋषिकेश घूमने आए हैं और कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे, कि ऋषिकेश में कहां-कहां जैन धर्मशालाएं स्थित है जहा आप रुक सकते है।  

1- Shri Chintamani Parshwanath Jain Shwetamber Mandir Haridwar

Address: Bhupatwala, Rishikesh Road, Near Shantikunj, Uttrakhand-249410.

Rooms in this Dharamshala:

  • Nahar Bhawan : Attached Non A/C Room @ Rs.800 : Capacity 4 Person
  • Nahar Bhawan : Attached A/C Room @ Rs.1500 : Capacity 4 Person
  • Atithi Gruh : Attached Non A/C Room @ Rs.500 : Capacity 2 Person
  • Atithi Gruh : Attached A/C Room @ Rs.1200 : Capacity 2 Person
  • Attached Non AC Hall @ Rs.1100 : Capacity 15 Person
  • Attached Non AC Hall @ Rs.2400 : Capacity 15 Person
  • Attached Non AC Hall @ Rs.2000 : Capacity 25 Person
  • Attached AC Hall @ Rs.4000 : Capacity 25 Person

Bhojanshala Timings and rules:

  • Breakfast : 8.30 am to 9.00 am @ (As Per Your Choice Donation)
  • Lunch : 12.30 pm to 1.30 pm @ (As Per Your Choice Donation)
  • Dinner : 5.00 pm to As Per Panchang @ (As Per Your Choice Donation)

2: SHANTINATH JAIN SHWETAMBER TEMPLE - शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 650 मीटर की दूरी पर स्थित श्वेतांबर जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपको ठहरने के लिए आरामदायक जगह उपलब्ध कराती है, यहां पर दो रूम और दो हाल बने हुए हैं, जहां पर आपको ठहरने की सुविधा मिल जाएगी। नहाने के लिए ₹10 प्रति बाल्टी में आपको गर्म पानी मिल जाएगा। भोजन के लिए धर्मशाला में ही भोजनशाला क्षेत्र संचालित किया जाता है।

पता 20, Hira lal Marg, behind railway road, Doctor Colony, Rishikesh, Uttarakhand,249201

3: PANCHAYATI MANDIR - पंचायती मंदिर

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायती धर्मशाला आपको ठहरने के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम के साथ किफायती दरों में भोजन की भी सुविधा मिल जाएगी। यहां के स्टाॅफ का व्यवहार भी बहुत अच्छा है, साथ ही शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था हैं। कम बजट में आपको यहां अच्छी सुविधाएं मिल जाएगी।

पता – Haridwar road, P.O. Mayakund, Rishikesh, Uttarakhand,249201.

4: CHOURASIA DHARMSHALA - चौरसिया धर्मशाला

चौरसिया धर्मशाला की ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से दूरी 650 मीटर है। यहां आपको एसी, नॉन एसी रूम, सीसीटीवी की सुरक्षा, पार्किंग लोन, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, शुद्ध पेयजल जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएगी। यहां आपको गर्म पानी के साथ रूम में हीटर की भी सुविधा मिल जाएगी। भोजन के लिए यहां कैंटीन बना हुआ हैं जहां आपको भोजन की भी सुविधा मिल जाएगी।

पता – Super market, 99, maniram marg, Rishikesh, Uttarakhand, 249201.

5: SWARGASHRAM TRUST - स्वर्गाश्रम ट्रस्ट धर्मशाला

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित यह धर्मशाला ऋषिकेश की एक अच्छी लोकेशन पर स्थित है, जहां से आपको ऋषिकेश की सुंदरता के भव्य नजारे देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको ₹400 से ₹700 में एसी और नॉन एसी रूम की सुविधा मिल जाएगी। गंगा घाट, रामझूला यहां से बेहद हीं नजदीक स्थित है। यहां के कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा होने के साथ ही सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती की गई है। आपके बजट के अनुसार आपको यहां सारी अच्छी सुविधाएं मिल जाएगी।

पता – Swarg Aashram, Rishikesh, Uttarakhand,249304

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Family Only)
  • Double Bed
  • AC
  • Attached let-bath
Rs.800.00

तो दोस्तों जब भी आप ऋषिकेश की इन वादियों में घूमने जाए, तो हमारी बताई गई धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा, कि हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी।

Tags:

jain dharamshala in rishikesh

shwetambar jain dharamshala in rishikesh

jain dharamshala in rishikesh with price

jain dharamshala in rishikesh contact number

top 10 jain dharamshala in rishikesh

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.