Donate us
September , 2024

Khandelwal Dharamshala In Jaipur- जयपुर में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी

0
Khandelwal Dharamshala In Jaipur
Share the blog

Khandelwal dharamshala Jaipur-खण्डेलवाल धर्मशाला जयपुर

 गुलाबी शहर के नाम से अपनी छाप छोड़ चुके राजस्थान के जयपुर को भारत का पेरिस भी कहा जाता है। भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए दिल्ली,आगरा और‌ जयपुर उनके रूट में शामिल होता हैं, जिसका स्ट्रक्चर किया जाएं तो हमें त्रिकोणीय स्ट्रक्चर प्राप्त होता है, जिसे भारत का स्वर्णिम त्रिभुज (गोल्डन ट्राइएंगल) भी कहा जाता है। जयपुर शहर में प्रवेश के लिए चारों और 7 गेट बनें हुए हैं, जिनकी शिल्पकला देखने लायक होती है। यदि आप भी जयपुर आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी 

SHRI KHANDELWAL VAISHYA BHAWAN DHARMSHALA JAIPUR–श्री खंडेलवाल वैश्य भवन धर्मशाला जयपुर

जयपुर के विशाल परिसर में बनी हुई यह धर्मशाला यहां आने वाले यात्रियों को उनके रहने की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। धर्मशाला में प्रवेश करने पर आपको बाहर छोटा सा पार्किंग एरिया मिल जाता हैं, क्योंकि धर्मशाला मुख्य मार्ग पर स्थित होने से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह धर्मशाला पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में रहती है‌‌। धर्मशाला में अंदर जाते ही आपको रिसेप्शन पर बुकिंग कराना होती है, जिसके लिए आपका वैलिड आईडी कार्ड और फोन नंबर मांगा जाता है। अंदर आपको बिजली द्वारा चलित वाटर कूलर की व्यवस्था मिल जाती है। धर्मशाला में आने जाने के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है। यहां पर दो से तीन लोगों के लिए दो पलंग वाले एसी रूम मिल जाते हैं, साथ हीं कमरों के अंदर का इंटीरियर और डिजाइनिंग बहुत हीं आकर्षक है। आपको एसी वाले कमरों में एलईडी और वेस्टर्न टॉयलेट की सुविधा मिल जाती हैं, देशी टाॅयलेट की सुविधा यहां आपको काॅमन में मिल पाती है।

धर्मशाला में आपके बेड पर फ्रेश तकिये उपलब्ध हो जाते हैं , जहां पर लेटकर आप सुकून की नींद लें सकते हैं । रूम के अंदर अलमारी और चेयर टेबल की व्यवस्था भी आपको मिल जाती है, जहां बैठकर आप मैगजीन या न्यूज़पेपर पढ़ सकते हैं। यदि आप ग्रुप के साथ आ रहे हैं, तो यहां पर आपको एसी वाले हॉल भी मिल जाते हैं, जिसकी क्षमता 50 व्यक्तियों की होती है। यहां पर आपको फूड और चाय के लिए धर्मशाला के नीचे हीं शिवशक्ति पवित्र भोजनालय बना हुआ है, जहां पर आपको सात्विक भोजन प्राप्त हो जाता है।

धर्मशाला का पता

124, Chandpole Bazar Road, Chandpole Bazar, Chandpole, Purani Basti, Jaipur, Rajasthan, 302001.

(124, चांदपोल बाजार रोड़, चांदपोल बाजार, चांदपोल, पुरानी बस्ती, जयपुर, राजस्थान, 302001)

तो दोस्तों यदि आप भी गुलाबी शहर जयपुर आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा किस पोस्ट में आपको क्या-क्या पसंद आया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.