Donate us
September 17, 2024

Musafirkhana In Jaipur- जयपुर में स्थित मुसाफिर खाना की जानकारी

0
Musafirkhana in Jaipur- जयपुर में स्थित मुसाफिर खाना की जानकारी
Share the blog

Jaipur Musafirkhana- जयपुर मुसाफिर खाना

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर को अपने रजवाड़ी शौक के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। विदेशों से आने वाले टूरिस्ट के लिए जयपुर दर्शन करने की अप्रतिम इच्छा होती है। यहां के ऐतिहासिक किलें, स्मारक, मंदिर, महल, बाजार और खानपान की चीजें एक बार दिमाग में बस जाए तो बार-बार यहां आने को मन करता है। हवा महल, अजमेर का किला, मुबारक महल, सिटी पैलेस आदि देखने मुस्लिम यात्री भी बहुतायत में यहां आते हैं। जयपुर में अगर आप आए हैं और कोई मुसाफिरखाना ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।

MUSLIM MUSAFIRKHANA JAIPUR – मुस्लिम मुसाफिरखाना जयपुर

अगर आप जयपुर में यदि कोई मुस्लिम मुसाफिरखाना देख रहे हैं, तो यह जगह आपके विश्राम करने हेतु बहुत ही अच्छी है। यहां आपको बहुत कम कीमत में कमरें उपलब्ध हो जाते हैं। पूरी धर्मशाला में सिर्फ मुस्लिम बिरादरी के लोगों की ही रुकने की अनुमति है। यहां आपको सिंगल रूम ₹150 में तथा डबल बेड वाले रूम विद अटैच बाथरूम के साथ का चार्ज ₹350 लगता है, यदि आप अलग से बेड लेना चाहते हैं तो ₹60 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज लगाया जाता है।

यहां आपको एसी रूम भी मिलते हैं, जिनका चार्ज ₹800 प्रति रूम है। जिनमें पूरी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आपको रूम दिए जाते हैं। विकलांगों के लिए मुसाफिर खाने में ही व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाती है। खाने के लिए यहां पर रेस्टोरेंट भी है, जिसमें आपको वेज और नॉनवेज खाना भी मिल जाता है। यहां से 50 से 60 मीटर की दूरी पर हीं एक होटल स्थित है जिसका तंदूरी चिकन और चिकन बिरयानी और शाही कबाब बहुत ही फेमस है। यहां से हवामहल की दूरी 900 मीटर है, जहां आप रिक्शा या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं। शहर के बीचों बीच स्थित होने से आप मुख्य बाजार से खरीदी करने में भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जयपुर में खर्च की सीमा अधिक होने के कारण एक कम बजट के हिसाब से आपके लिए यह एक अच्छा मुसाफिर खाना है।

Jaipur Musafirkhana address- मुसाफिरखाने का पता

Moti Doongri Road, Kailash Puri, Adarsh Nagar, Jaipur, Rajasthan, 302004.

(मोती डूंगरी रोड़, कैलाश पुरी,  आदर्श नगर, जयपुर, राजस्थान, 302004)

तो दोस्तों यदि आप भी पिंक सिटी जयपुर घुमने आए हैं तो हमारे बताये मुसाफिरखाने में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारी यह पोस्ट आपके कितने काम आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.