Donate us
September , 2024

Musafirkhana In Lucknow-लखनऊ में स्थित मुसाफिर खाना की जानकारी

0
Musafirkhana in Lucknow-लखनऊ में स्थित मुसाफिर खाना की जानकारी
Share the blog

Lucknow Musafir Khana- लखनऊ मुसाफिर खाना

नवाबों की नगरी लखनऊ उत्तर प्रदेश के खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें, नवाबी शौक, लजीज व्यंजन लखनऊ को देश में अपनी एक अलग पहचान दिलाते हैं। यहां के प्रसिद्ध स्थलों में बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, घंटाघर, चिड़ियाघर, ब्रिटिश रेजिडेंसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम बहुल क्षेत्र के लोग भी आते हैं। अगर आप भी लखनऊ आए हैं और ठहरने के लिए कोई मुसाफिरखाना देख रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।

MUSLIM MUSAFIRKHANA LAKHNOW – मुस्लिम मुसाफिरखाना लखनऊ

लखनऊ में ठहरने के लिए आप कोई ऐसा मुसाफिरखाना देख रहे हैं जिसमें नमाज अदा करने के लिए मस्जिद भी हो तो यह मुसाफिरखाना आपके लिए एक बेहतर जगह साबित होता है। यहां आपको नमाज अदा करने के साथ चादर, खजूर और हाथ मुंह धोने के लिए नल की सुविधा भी मिल जाएगी, जिससे आप सजदा अदा कर सकते हैं।

इस मुसाफिर खाने में आपको बहुत ही किफायती कीमत में रूम उपलब्ध होने के साथ अटैच टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यहां आपको पीने के लिए शुद्ध आर ओ जल के साथ बिजली द्वारा चलित वाटर कूलर की भी सुविधा 24 घंटे में मिल जाती है। यहां लगे स्पीकरों में आपको अजान की गूंज भी सुनाई देती है। यदि आपके पास कोई कीमती सामान है, तो यहां आपको लॉकर भी मिल जाता है जिसमें आप अपना कीमती सामान रख नि:संकोच आराम कर सकते हैं।

अगर आप यहां आते हैं तो मुसाफिर खाने की वेबसाइट से आपको पहले बुकिंग कराना आवश्यक होता है, तो आप कोशिश करें कि आप पहले बुकिंग करवा ही ले फिर हीं यहां ठहरे। यहां किसी भी अन्य धर्म के लोगों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित हैं। यहां आपको शयन कक्ष भी उपलब्ध हो जाते हैं। ठंड के मौसम के हिसाब से यहां रजाई और हीटर की भी सुविधा कुछ मामूली शुल्क पर उपलब्ध हो जाती है। यहां के मेस में सुबह की चाय के साथ ब्रेकफास्ट खाने के लिए हेल्दी फूड भी मिल जाता है।

Musafirkhana Lucknow Address-मुसाफिरखाने का पता

Muslim Musafirkhana, 72/6B, Cash And Pay Colony, Charbagh, Lakhnow, Uttar Pradesh, 226004.

(मुस्लिम मुसाफिरखाना, 72/6B, कैश और पे काॅलोनी, चारबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226004)

तो दोस्तों अगर आप भी नवाबों के शहर लखनऊ आए हैं तो हमारे बताये मुसाफिरखाने में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि इन सुविधाओं के अतिरिक्त आपको ओर क्या सुविधाएं मिली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.