Donate us
September , 2024

Patel Samaj Dharamshala In Ambaji- अम्बाजी में स्थित पटेल धर्मशाला की जानकारी

0
Patel Samaj Dharamshala In Ambaji- अम्बाजी में स्थित पटेल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Patel dharamshala Ambaji- पटेल धर्मशाला अम्बाजी

गुजरात के गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित अंबाजी मंदिर को हिंदू धर्म के 51 शक्तिपीठों में प्रमुख माना जाता है, यहाँ मंदिर के गर्भगृह में कोई प्रतिमा नहीं हैं, यहां स्वर्ण निर्मित श्रीयंत्र की पूजा होती है। ऐसा भी माना जाता है कि इसी जगह पर भगवान श्रीकृष्ण का मुण्डन किया गया था। इस मंदिर की खासियत है कि श्रीयंत्र नार्मल आँखो से नहीं दिखाई देता है और ना हीं इसकी तस्वीर को लिया जा सकता है। यदि आप भी अंबाजी दर्शन हेतु आएं है तो यहां पर स्थित पटेल समाज की धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

SHRI UMIYA MATAJI PATHIKASHRAMA – श्री उमिया माताजी पथिकाश्रम

अंबाजी बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पथिकाश्रम यहां आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मशाला की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं। यहां से मात्र 5 मिनट की पैदल दूरी में आप अंबाजी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। श्री उमिया माताजी पथिक आश्रम में आपको दो बेड वाले एसी रूम के साथ, दो बेड वाले डीलक्स रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं। अन्य होटल के मुकाबले यह धर्मशाला किफायती और कम्फर्टेबल हैं। यहां पर आपको ₹500 में नॉन एसी वाले डीलक्स रूम दो बेड के साथ उपलब्ध हो जाते हैं, साथ ही ₹800 में एसी वाले रूम टीवी, गीजर और‌ वेस्टर्न टॉयलेट के साथ आपको दो बेड में उपलब्ध हो जाते हैं। पथिक आश्रम के बाहर का एरिया बड़ा और यहां का गार्डन बहुत खूबसूरत है।

यह धर्मशाला तीन भागों में बनी हुई है, जिसमें कुल 36 कक्ष है। यहां पर आपको भोजन की भी बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जाती है, यहां जो खाना आपको उपलब्ध कराया जाता है, वह रिजनेबल रेट के साथ अच्छी क्वालिटी का दिया जाता हैं। धर्मशाला में किसी भी प्रकार के नशे के सेवन की सख्त मनाही रहती हैं तथा ज्यादा विवादित होने पर आपसे रूम खाली करवा लिया जाता है। धर्मशाला में बच्चों के खेलने के लिए छोटा सा प्ले जोन भी बना हुआ है, जहां उनके खेलने के झूले लगे हैं।

धर्मशाला का पता

Near Hanuman Ji Temple, Old Naka, Khodiyar Chowk, Ambaji, Gujarat, 385110.

(हनुमान जी मंदिर के पास, पुराना नाका, खोडियार चौक, अम्बाजी, गुजरात, 385110.)

तो दोस्तों यदि आप अभी अंबाजी शक्तिपीठ के दर्शन करने आए हैं, तो यहां पर स्थित पटेल समाज की धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.