Donate us
September , 2024

Rajput Dharamshala in Ujjain-उज्जैन में स्थित राजपूत धर्मशाला

0
Rajput Dharamshala in Ujjain-उज्जैन में स्थित राजपूत धर्मशाला
Share the blog

Rajput Dharamshala Ujjain-

मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित उज्जैन शहर का पौराणिक काल से हीं महत्व रहा है। यहां पर भगवान शिव का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है, जिसके दर्शन के लिए हजारों भक्त प्रतिदिन आते हैं। यदि आप भी उज्जैन दर्शन के लिए आए हैं और यहां पर राजपूत धर्मशालाएं ढूंढ रहे हैं, तो हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको राजपूत धर्मशालाओं के बारे में जानकारी देंगे।

1) Shree Marwada Rajput Panchayati Dharamshala, Ujjain- -श्री मारवाड़ा राजपूत पंचायती धर्मशाला

रेल्वे स्टेशन से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित राजपूत समाज द्वारा संचालित इस धर्मशाला में आपको सस्ती दर पर ठहरने की सुविधाएं मिल जाएगी। यहां आपको ठहरने के लिए कॉमन रूम मिल जाएंगा, इसमें आप फैमिली के साथ रुक सकते हैं। यहां भोजन की सुविधा नहीं है, लेकिन इसके आसपास कई सारे होटल और भोजनालय है, जहां आपको भोजन की सुविधाएं मिल जाएगी। यहां से आपको उज्जैन के सारे दर्शनीय स्थल समीप रहेंगे।

पता – Bahadurganj, Malipura, Ujjain, Madhya Pradesh 456001

2) Gehlot Mewada Rajput Samaj Dharmashala Danigate Rinmukteshwar Marg ujjain -गेहलोद मेवाडा राजपूत समाज धर्मशाला दानी गेट ऋणमुक्तेश्वर मार्ग उज्जैन

महाकाल मंदिर से निकट तथा उज्जैन जंक्शन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला परिवार के साथ रुकने के लिए उत्तम स्थान है। महाकाल के निकट यह धर्मशाला सुनहरी घाट के बिल्कुल सामने स्थित हैं, जहां से प्रातः काल का नजारा बहुत ही सुंदर और देखने लायक होता हैं। यहां पर रहने के चार्ज की बात करें तो यहां आपको 800 रुपए के चार्ज पर फैमिली के लिए सेफ रूम मिल जाएगा, जिसमें अटैच बाथरूम और सोने के लिए एक डबल बेड मिलेगा  तथा नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी रहेगी।

बहुमंजिला बनी इस धर्मशाला में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इस धर्मशाला में विवाह समारोह का आयोजन भी किया जाता है। यहां से भी उज्जैन के सभी दर्शनीय स्थल समीप पडते हैं।

पता – Danigate, Ujjain, Madhya Pradesh 456001.

3) Bes Rajput samaj dharmshala, Ujjain-बेस राजपूत समाज धर्मशाला

देवास गेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से नजदीक ही स्थित यह धर्मशाला ठहरने की उत्तम सुविधा उपलब्ध करवाती हैं। पानी और बिजली की उत्तम व्यवस्था हैं इस धर्मशाला में और यहां आपको फैमिली के साथ रुकने के लिए कॉमन रूम व हॉल भी मिल जाएंगे। इस धर्मशाला में भोजन की व्यवस्था नहीं है, परंतु यहां आस-पास में कई सारे भोजनालय और होटल है, जहां से आप भोजन का लाभ ले सकते हैं।

पता – 65, Kushalpura, Nijatpura, Malipura, Ujjain, Madhya Pradesh 456001

तो दोस्तों अगर आप भी उज्जैन आकर इन धर्मशालाओ में ठहरते है, तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारे द्वारा बताई धर्मशालाएं आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.