Donate us
December 23, 2024

Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah:जानिए गोरखपुर में घूमने के अद्भुत स्थानों के बारे में

0
गोरखपुर में घूमने लायक स्थान (Top Visiting Places in Gorakhpur in Hindi )
Share the blog

Places to Visit in Gorakhpur

गोरखपुर उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में राप्ती नदी के तट पर बसा है। गोरखपुर का इतिहास बहुत प्राचीन है। ऐसा कहा जाता है की गोरखपुर का नाम प्रसिद्ध तपस्वी संत गोरक्षनाथ के नाम पर पड़ा है।

Gorakhpur Famous Place:गोरखपुर में घूमने लायक स्थान

1- विष्णु मंदिर (Vishnu Temple, Gorakhpur )

गोरखपुर का यह विष्णु मंदिर 12 वी शताब्दी में पाल वंश द्वारा  निर्मित है। यहाँ काले पत्थर की बनी हुई भगवान् विष्णु के विशाल मूर्ति है। यहाँ प्रतिवर्ष गोरखपुर की प्रसिद्ध रामलीला आयोजित होती है।

2- गोरखनाथ मंदिर ( Gorakhnath Temple, Gorakhpur )

गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के राजसी मंदिरो में से एक है।  यह मंदिर योगी गोरखनाथ को समर्पित है। यहाँ मकर संक्राति के समय विशाल मेला लगता है। यदि आप गोरखपुर आते है तो यहाँ जरूर आये।

3- रामगढ़ ताल (Ramgarh Lake , Gorakhpur)

राम गढ़ ताल गोरखपुर  की प्रसिद्ध प्राकृतिक झील है। यहाँ आपको रंग बिरंगे फुव्वारे , लाइट  देखने के लिए मिल जायेगे।  इस के अलावा यहाँ नौका विहार भी कर सकते है।

4- इमामबाड़ा (Imambada , Gorakhpur)

गोरखपुर इमामबाड़ा का निर्माण हजरत संत रोशन अली शाह ने करवाया था। यह इमामबाड़ा सोने और चांदी के ताजिया के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ जब भी किसी सूफी या संत की मृत्यु होती है तो यहाँ धुनी अनिश्चित काल के लिए जलती है।

5- नक्षत्र भवन (Nakshatr Bhawan, Gorakhpur )

गोरखपुर के नक्षत्र भवन को वीर बहादुर सिंह तारामंडल के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप ब्राह्मण के सभी रहस्यो के बारे में जान सकते है। इसके अलावा आप यहाँ सौर मंडल और ब्राह्माण से जुडी अनेक फिल्मे , विडिओ और 3 D कार्यक्रम भी देख सकते है।

6- शहीद स्मारक चौरी चौरा (Martyrs memorial chauri chaura , Gorakhpur)

शहीद स्मारक वह स्थान है जहां असहयोग आंदोलन के दौरान गोलियां चली थी।  इसी घटना के बाद गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन वापिस ले लिया था। यदि आप गोरखपुर आये तो यहाँ अवश्य आये।

7- मगहर (Maghar , Gorakhpur)

मगहर वह स्थान है जहां संत कबीरदास जी की मृत्यु हुई थाई। यहाँ पर हिन्दू ने कबीर दास जी की समाधी बनवाई है और मुस्लिम ने कबीरदास जी का मक़बरा बनवाया है।

8- प्रेमचंद्र पार्क (Premchandra Park , Gorakhpur)

मगहर वह स्थान है जहां संत कबीरदास जी की मृत्यु हुई थाई। यहाँ पर हिन्दू ने कबीर दास जी की समाधी बनवाई है और मुस्लिम ने कबीरदास जी का मक़बरा बनवाया है।

9- रेल संग्राहलय (Rail Museum , Gorakhpur)

यहाँ अनेक प्रकार के ट्रैन के मॉडल देखने के लिए मिल जायेगे।  इसके अलावा यहाँ टॉय ट्रैन का आनंद भी ले सकते है। 

कैसे पहुंचे गोरखपुर

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट उतर कर आसानी से गोरखपुर पहुंच सकते है।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन उतर कर आसानी से गोरखपुर पहुंच सकते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.