Haridwar Me Ghumne Ki Jagah:हरिद्वार में घूमने के 9 अद्भुत स्थान
Piyush Kumar January 14, 2025 0
Table of Contents
TogglePlaces to Visit in Haridwar
हरिद्वार भारत के सात पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार उत्तराखंड में गंगा नदी के तट पर स्थित एक प्राचीन शहर हैं जो हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है और महत्तवपूर्ण धार्मिक स्थलों की मेजबानी करता है। कई पूजा- स्थलों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है नासिक, उज्जैन, प्रयागराज के अलावा हरिद्वार में भी कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है और सावन माह में बहुत सारे कावरियां यहां गंगा नदी का जल लेने के लिए आते हैं। इस पोस्ट में हम आपको हरिद्वार में घूमने की अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देंगे।
Tourist Places in Haridwar:हरिद्वार में घूमने के जगह
1- गंगा आरती (Ganga aarti at Hari ki paudi)
गंगा आरती पवित्र गंगा नदी के तट पर हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर किया जाता है। यह प्रकाश और ध्वनि का एक अच्छा केंद्र है जहां पुजारी आग के कटोरे और मंदिर की घंटी बजा कर प्रार्थना करते हैं। हरिद्वार में दो बार आरती होती है सूर्योदय और सूर्यास्त के समय जो हर शाम लगभग 50000 से 100,000 पर्यटकों को आकर्षित करती है।
Aarti Timing Har ki Paudi: सुबह 5:00 से 6:30 और शाम 6:30 से 8:00 तक
2- शांति कुंज (Shanti Kunj, Haridwar)
यहां पर लोग प्रशिक्षण शिविरों या आध्यात्मिक तपस्या मे भाग लेने आते हैं या कोई धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं तो उनके ठहरने की व्यवस्था की जाती है। शांतिकुंज आश्रम मे यज्ञशाला, गायत्री माता मंदिर, अखंड दीप, प्राचीन ऋषि का मंदिर और दिव्य संस्कृति की प्रदर्शनी है और यहां कोई शुल्क नहीं लगता है।
समय – सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक
3- फन वैली (Fun valley Haridwar)
हरिद्वार के घाटी मे स्थित एक वाटर पार्क है । फन वैली पार्क देहरादून, हरिद्वार मार्ग पर देहरादून और हरिद्वार मार्ग से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
समय – सुबह 9:00 से शाम 7:00 तक
4- माया देवी मंदिर (Maya devi temple, Haridwar)
यह मंदिर एक हिन्दू मंदिर है ऐसा माना जाता है कि देवी सती के नाभि और ह्रदय उस क्षेत्र मे गिरे जहां पर मंदिर है। आप साल मे कभी भी माया देवी मंदिर जा सकते है यह मंदिर रेलवे-स्टेशन से लगभग 600 मीटर की दूरी पर है हालांकि नवरात्रि और कुम्भ मेले के समय जाना बहुत लोकप्रिय है।
समय – सुबह 6:00 से 12:00 और शाम 3:00 से 9:00 तक
5- स्वामी विवेकानंद पार्क (Swami vivekanand park haridwar)
यह पार्क आकार में त्रिकोणीय है और इसमें हरे – भरे लान और फूलों के बिस्तरों के साथ स्वामी विवेकानंद जी की एक विशाल मूर्ति है । स्वामी विवेकानंद पार्क गंगा नदी के तट से काफी करीब स्थित है यह पार्क पिकनिक के लिए काफी अच्छा है यहां पर कोई शुल्क नहीं लगता है ।
समय – सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक
6- चंडी देवी मंदिर (Chandi devi temple)
यह मंदिर शिवालिक पहाडियों के पूर्वी शिखर पर नील पर्वत के ऊपर स्थित है । चंडी देवी के शीर्ष तक पहुचने का तरीका रोपवे की सवारी है। यह पहाड़ों पर 4-5 किलोमीटर दूरी तक फैला हुआ है। यहां सबसे अधिक उत्सव का समय नवरात्रि और कुम्भ मेले के दौरान होता है ।
समय – सुबह 7:30 से शाम 7:30 तक
7- मनसा देवी मंदिर (Mansa devi temple, Haridwar)
यह सबसे अच्छे हरिद्वार के दर्शनीय स्थलों में से एक है मनसा देवी मंदिर हरिद्वार से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां केवल कार या पैदल जा सकते है । मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर दोनों ही आमने-सामने ही है ।
समय – सुबह 6:00 से शाम 8:00 तक
8- भारत माता मंदिर (Bharat mata temple, Haridwar)
भारत देश को समर्पित यह मंदिर 7 मंजिला बना हुआ है जहां पर हर मंजिला मे अलग-अलग मंदिर है जिनकी अपनी अलग विशेषताएं है –
1- 7वा मंजिला भगवान शिव का मंदिर है जहां उनके विभिन्न रूपों के दर्शन मिलते हैं
2- 6वा मंजिला भगवान विष्णु को समर्पित है जहां उनके विभिन्न अवतारों के दर्शन होते हैं
3- 5वा माँ दुर्गा के मंदिर है जहां अलग अलग रूपों के दर्शन होते हैं
4- चौथे मे हमारे विभिन्न राज्यों के बारे में बताया गया है
5- तीसरे मे हमारे देश के विभिन्न संतों के दर्शन मिलते हैं
6- दूसरे मे मातृ मंदिर जहां पर प्रसिद्ध और पूजनीय संतों के दर्शन मिलते हैं
7- पहले मंजिला मे सूर मंदिर स्थित है जहां उन लोगों की प्रतिमाएं बनी हुई है जिन लोगों ने हमारे देश को आजाद कराने मे भूमिका निभाया था
9- गौ घाट (Gau ghat, Haridwar)
प्रकृत की गोद में बसा य़ह गंगा घाट काफी स्वच्छ और सुन्दर है ये प्रसिद्ध है गौ हत्या से मुक्ति के लिए और साथ ही साथ अपने प्रियजनों की आत्मा की शांति के लिए यहां प्राथना के लिए आते हैं ।
घाट के चारो ओर हरियाली के बीच कई प्राचीन मंदिर बने हुए हैं जहां दर्शन के लिए जा सकते हैं ।
हरिद्वार कैसे पहुँचे -
सिर्फ उत्तराखंड और इसके आसपास के शहरो मे पहुंचना संभव नहीं है बल्कि यहा पर देश के किसी भी कोने से बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच सकते हैं।
How to Reach Haridwar by Air :
डायरेक्ट हरिद्वार पहुंचने के लिए फ्लाइट की सुविधा नहीं है लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जो हरिद्वार शहर से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है । देहरादून में स्थित जाली ग्रांट एयरपोर्ट दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़ वाराणसी और अन्य कई शहरो से जुड़ा हुआ है देहरादून एयरपोर्ट से हरिद्वार के बीच आपको बहुत सारे टैक्सी आते जाते मिल जाएगी ।
How to Reach Haridwar by Train :
हरिद्वार में आपको काफी बड़ा रेलवे-स्टेशन देखने को मिल जाएगा जो दिल्ली, वाराणसी, अमृतसर, हावड़ा कई सारे अन्य स्टेशन से जुड़ा हुआ है ।
How to Reach Haridwar by Bus:
उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य होने की वजह से यहा पर रेलवे-स्टेशन की संख्या बहुत कम है जिसकी वजह से उत्तराखंड के अधिकर जगहों पर सिर्फ सड़क मार्ग द्वारा ही पहुंच पाना सम्भव है। हरिद्वार जाने के लिए दिल्ली से बहुत सारे रोड वेज के साथ साथ प्राइवेट बसों की सुविधा उपलब्ध है आप अपने शहर से दिल्ली पहुंच कर वहां से बस के माध्यम से हरिद्वार की यात्रा कर सकते हैं ।
हरिद्वार जाने का उचित समय (Best time to visit Haridwar)
हरिद्वार में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच में है जब मौसम एकदम सुहावना हो यदि आप एक तीर्थयात्री है तो यात्रा करने का सबसे अच्छा समय जुलाई में कांवर मेला और अक्टूबर मे दिवाली के दौरान होगा
Tags:
#places to visit in haridwar india
places to visit in haridwar and rishikesh
best places to visit in haridwar
places to visit in haridwar in one day
top 10 places to visit in haridwar and rishikesh
places to visit in haridwar rishikesh
places to visit in haridwar with family
places to visit in haridwar in 2 days
places to visit in haridwar at night
places to visit in haridwar for couples
top 10 places to visit in haridwar
top places to visit in haridwar
places to visit in haridwar and rishikesh in two days
famous places to visit in haridwar
tourist places in haridwar
tourist places in haridwar and rishikesh
tourist places in haridwar rishikesh
best tourist places in haridwar
nearest tourist places in haridwar
top 10 tourist places in haridwar
haridwar me ghumne ki jagah in hindi
rishikesh haridwar me ghumne ki jagah
Places to Visit in Haridwar in Hindi
About Author
Piyush Kumar
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.