Hotels in ghaziabad near railway station- ग़ज़िआबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिले गाजियाबाद में घुमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल भी है। यहां का राधा – कृष्ण इस्काॅन मंदिर, क्षिप्रा मॉल, ड्रिजलिंग लेण्ड वॉटर पार्क, सिटी फॉरेस्ट, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है। अगर आप भी गाजियाबाद आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotel near railway station Ghaziabad-
1) HOTEL ATITHI, Ghaziabad - होटल अतिथि
इस होटल का संचालन Oyo कंपनी द्वारा किया जाता है, जहां पर आपको Black & gray white कलर के रूम उपलब्ध मिल जाते है। होटल के कमरे छोटे होने के साथ यहां पर आपको किफायती दाम में ठहरने की सुविधा मिल जाती हैं । होटल में एक रेस्तरां भी है, जहां पर आपको सुबह की माॅर्निंग चाय और ब्रेकफास्ट मुफ्त में मिलता है, लेकिन लंच और डिनर के लिए चार्ज लिया जाता है। होटल में आपको पीने के लिए पानी बोतल में सर्व किया जाता है तथा होटल का स्टाॅफ आपकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखने के साथ आपको पार्किंग की फैसिलिटी भी उपलब्ध करवाता है। अगर आपके पास भारी सामान हो तो, यहां के कर्मचारी आपके सामान को आपके रूम तक पहुंचाने में भी मदद करते हैं।
2) HOTEL GRAND TUSAR , Ghaziabad- होटल ग्रैंड तुषार
गाजियाबाद की यह होटल सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स अर्जित करने के साथ यहां की सबसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। होटल के नीचे आपको रेस्तरां और कैफे की सुविधा मिल जाती है तथा ऊपर के फ्लोर से आपके आराम करने हेतु रूम उपलब्ध होते हैं। होटल के बाहरी हिस्से में गाड़ी खड़ी रखने हेतु जगह उपलब्ध है, आप नो टेंशन अपनी कार खड़ी कर सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 700 मीटर
Address – 5, Grand Trunk Road, Near Hanuman Mandir, Arjun Nagar, Naya Ganj, Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201001.
3) HOTEL QUIZZ , Ghaziabad- होटल क्विज
इस होटल में आपको 600 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक रूम उपलब्ध हो जाते हैं। एसी वाले रूम डबल बेड के साथ आपको एक्स्ट्रा बेड भी मिल जाता है, जिसका अलग से चार्ज लिया जाता है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास होने से यहां पर बड़ी संख्या में यात्री ठहरते भी हैं और उनकी पसंदीदा होटल भी है।
इस होटल की रात की लाइटिंग बहुत हीं लग्जरी लगती है और यहां उपलब्ध होने वाले रूम भी लग्जरी होते हैं। रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर होने के साथ आपको यहां पर रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिल जाती है। होटल के कमरों का इंटीरियर बहुत हीं आकर्षक होने के साथ कमरे की छत बहुत हीं Lookable लगती है। होटल का बाथरूम स्वच्छ होने के साथ आपको अटेच टायलेट भी मिल जाता है।
इस होटल के नीचले फ्लोर पर रेस्टोरेंट है, जहां पर आपको खाने के लिए बफेट सिस्टम उपलब्ध मिल जाता है। होटल के कमरें आप ऑनलाइन बूक भी करा सकते हैं, जिसमें आपको अच्छे ऑफर्स भी उपलब्ध हो जाते हैं। होटल के रिसेप्शन पर आप जिस समय से ठहरे हैं, उसके 24 घण्टे में आपको चेकआउट करना अनिवार्य है, वरना ज्यादा देर होने पर आपसे अलग से चार्ज लिया जाता है।
तो दोस्तों, अगर आप भी गाजियाबाद आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.