Donate us
October 16, 2024

Gujarati Dharamshala In Rameshwaram- रामेश्वरम में स्थित गुजराती धर्मशाला की जानकारी

0
Gujarati Dharamshala in Rameshwaram- रामेश्वरम में स्थित गुजराती धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Gujarati Bhavan in Rameshwaram- रामेश्वरम में स्थित गुजराती धर्मशाला

सनातन धर्म के चार तीर्थों में से एक रामेश्वरम में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। आसपास समुद्री इलाका होने से काफी श्रृद्धालु यहां दर्शन करने को आते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि रामेश्वरम में गुजराती धर्मशालाएं कहां-कहां स्थित है।

Gujarati Samaj Dharamshala in Rameshwaram-

1) GUJRAT BHAWAN

गुजराती समाज द्वारा संचालित यह तीन मंजिला धर्मशाला तीर्थयात्रियों के अल्प प्रवास हेतु आरामदायक कमरों की व्यवस्था करती है। यहां पर आपको 150 रूपये प्रति व्यक्ति में एसी रूम मिलने के साथ 80 रूपये में प्रति व्यक्ति में नॉन एसी रूम की फैसिलिटी मिल जाती है। सिर्फ एसी वाले कमरों में हीं गीजर की सुविधा है, बाकि अन्य नहाने के लिए प्रति बाल्टी के हिसाब से आपको गर्म पानी मिल जाएगा। रहवासी इलाके में होने के कारण आपको गाडी पार्किंग की थोड़ी समस्या होगी, इसके लिए थोड़ी दूर पर पार्किंग स्टेशन आपको मिल जाएगा। भोजन के लिए आपको आस-पास के किसी होटल में खाना होगा। यहां के स्टाॅफ का व्यवहार अच्छा होने के साथ वे आपकी मदद हेतु तत्पर रहते हैं।

पता – Sannadhi Station, Near Shri Ramanathaswamy Rameshwaram Temple, Rameshwaram, Tamilnadu,623526.

(सन्नाधी स्टेशन, श्री रामनाथस्वामी रामेश्वरम मंदिर के पास, रामेश्वरम, तमिलनाडु,623526)

2) SHRI ADICHUNCHANAGIRI MAHASAMASTHANA MATH – श्री आदिचुंचानागिरि महासमस्थाना मठ

यह मठ रामेश्वरम के सबसे प्राचीनतम मठों में से एक हैं, जहां एक प्राचीन एवं अलौकिक मंदिर भी स्थित है। यहां आपको ठहरने के लिए धर्मशाला मिल जाएगी। यहां का पूरा परिसर काफी अधिक क्षेत्रफल में फैले होने के साथ पूर्ण रूप से मद्यपान और धूम्रपान निषेध क्षेत्र हैं। यहां आपको बहुत कम कीमत में अच्छे एवं स्वच्छ रूम आसानी से मिल जाएंगे। इस मठ में ठहरने के साथ आपको यहां थोड़ा सेवा कार्य भी कर सकते हैं। यहां से रामेश्वर मंदिर बिल्कुल नजदीक होने के साथ आप पैदल हीं चल सकते हैं‌। यहां के अन्नक्षेत्र में आपको किफायती दर पर अच्छी क्वालिटी का भोजन मिल जाएगा। पार्किंग के लिए आपको काफी स्पेस भी मिल जाएगा। यहां की धर्मशाला गुजराती समाज द्वारा संचालित होने के साथ बहुत अच्छी लोकेशन पर भी हैं, जहां से आप मुख्य बाजार भी घूम सकते हैं।

पता – 43/1, Sannadhi street, Opposite Kanchi Sankara Math, Near Gujrati Math, Opposite Temple East Power ( Main Entrance), Rameshwaram, Tamilnadu, 623526.

(43/1, सन्नाधी स्ट्रीट, कांची शंकराचार्य मठ के सामने, गुजराती भवन के पास, रामेश्वरम मंदिर के मुख्य मार्ग के सामने, रामेश्वरम, तमिलनाडु, 623526)

तो दोस्तों जब भी आप रामेश्वरम घुमने आए तो हमारी बताई गई धर्मशालाओं में ठहरकर हमें कमेन्ट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कितनी पसंद आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.