Donate us
November 5, 2024
Dharamshala near Tata Memorial Hospital Mumbai- मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Dharamshala near Tata Memorial Hospital Mumbai

मुंबई का टाटा मेमोरियल अस्पताल भारत का बहुत ही बड़ा कैंसर इलाज अनुसंधान केंद्र है। यहां पर सबसे जटिल रोगों का बिल्कुल किफायती दरों में इलाज किया जाता है। अगर आप भी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में अपने किसी रिश्तेदार या परिजन से मिलने आए हैं या किसी मरीज को साथ में लेकर आए हैं और रात्रि विश्राम के लिए धर्मशाला ढूंढ रहे हैं,तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपकी मदद करेंगे.

Rooms near Tata Memorial Hospital

1- संत गोडसे महाराज धर्मशाला

यदि आप अस्पताल के पास में ही धर्मशाला ढुंढ रहें हैं, तो संत गोडसे महाराज धर्मशाला में आपको रूकने के लिए फ्री रूम और खाना मिल जाएगा। जिसमें एक साधारण सा रूम और ट्रस्ट द्वारा संचालित लंगर में निशुल्क खाना मिलता हैं। अगर आप और अच्छी व्यवस्था में रूकना चाहते हैं तो यहां पर थोड़े से पैसों में अच्छे कमरे मिल जाएंगे। अस्पताल के पास होने के कारण यहां अक्सर भीड़ रहती हैं।

पता दादा साहेब फाल्के रोड़,दादर ईस्ट, मुम्बई, 40014

2- श्री शुक्कुर भवन धर्मशाला

यदि आप हॉस्पिटल के आसपास कोई अच्छी और बेहतरीन होटल देखना चाहते हैं तो शुक्कुर भवन धर्मशाला आपके लिए बहुत अच्छी है। यह अस्पताल से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको वातावरणकुलित कमरों के साथ अटैच बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध है। खाने के लिए पास में ही एक अच्छा होटल है,साथ में पीने के लिए प्यूरीफायर का पानी भी उपलब्ध है।

पता शुक्कुर पंचायत चौक, भारतीय विदेशी बैंक के सामने, मुम्बई।

3- सुखानंद आश्रम

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से साडे 6 किलोमीटर की दूरी पर सुखानंद आश्रम की धर्मशाला स्थित है, जहां पर आप को किफायती दरों में रूम की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों और उनके परिजनों के खाने का यहां पर विशेष इंतजाम किया गया है। ठंड की सुविधा को देखते हुए गरम पानी की भी व्यवस्था है। पार्किंग के लिए एक पार्किंग एरिया दिया है।

पता वीपी रोड़,पटेल टैंक, रामबाग, मुम्बई।

4- श्री मुक्ता जीवन स्वामीबापा धर्मशाला

स्वामीनारायण मंदिर द्वारा। संचालित यह धर्मशाला अस्पताल से 6 किमी की दूरी पर स्थित हैं। नाममात्र के पैसों पर आपको यहां रूकने की सारी व्यवस्थाएं मिल जायेगी। एक रूम में आप चार लोग रूक सकते हैं। खाने के लिए धर्मशाला के अंदर हीं कैंटिन भी बना हुआ हैं।

पता भुलाभाई देसाई मार्ग, महालक्ष्मी ईस्ट, मुम्बई, महाराष्ट्र।

 

तो दोस्तो, आज के आर्टिकल में हमने आपको मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास की धर्मशालाओं से जुड़ी जानकारी दी, कमेंट करके बताइएगा कि आपको कैसी लगी यह पोस्ट।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.