Donate us
October 16, 2024

Gujarati Samaj Dharamshala In Mount Abu- माउंट आबू में स्थित गुजराती धर्मशाला की जानकारी

0
Gujarati Samaj Dharamshala in Mount Abu- माउंट आबू में स्थित गुजराती धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Gujarati Dharamshala in Mount Abu- माउंट आबू में स्थित गुजराती धर्मशाला

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक स्टेशन है,यहां पर कई सारी झीलें और पर्यटन के केंद्र भी स्थित है। अगर आप माउंट आबू में उत्तम सुविधा वाली धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको इस पोस्ट में गुजराती समाज की धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।

Gujarati Samaj Mount Abu-

1) SETH SHRI RADHUNATH DAS PARIHAR DHARMSHALA- सेठ श्री रघुनाथ दास परिहार धर्मशाला

चंपकेश्वर हनुमान मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित माउंट आबू की यह धर्मशाला आपको सर्व सुविधा युक्त रूम उपलब्ध करवाएगी। जहां आपको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यहां का क्षेत्रफल काफी अधिक फैला हुआ है।

पता –Behind Petrol Pump, Ambedkar Colony, Kumarwada, Mount Abu, Rajshthan 30750

(पेट्रोल पंप‌ के सामने, आंबेडकर कॉलोनी , कुमारवाड़ा, माउंट आबू, राजस्थान, 30750)

2) ROYAL HERITAGE -रॉयल हेरिटेज

रेलवे स्टेशन से बेहद नजदीक होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधा उपलब्ध कराती है। यह माउंट आबू के सभी दर्शनीय स्थलों से काफी नजदीक है और आपको ज्यादा पैदल भी नहीं चलना पड़ता। यहां पर उपलब्ध रूम में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं जैसें डबल बेड, कंबल, अटैच बाथरूम और टीवी जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी।

पता – Ambaji Road , Brahmapuri, Abu road , Rajshtan, 3070326

(अंबाजी रोड, ब्रह्मपूरी , आबू रोड, राजस्थान, 3070326)

3) HOTEL GUJRAT – होटल गुजरात

यह होटल गुजराती समाज द्वारा संचालित होने के साथ आपको किफायती शुल्क पर सर्व सुविधा युक्त रूम उपलब्ध करवाएगा, जिसमें अटैच बाथरूम, बाथटब के साथ हीं टीवी, जेनरेटर की सुविधा मिलेगी। भोजन भी आपको आर्डर करने पर यहीं पर मिल जाएगा।

पता – Lake road , opposite girls school, sani gaon, mount abu , Rajsthan ,307501

(झील रोड , कन्या विद्यालय के सामने, सानी गांव, माउंट आबू, राजस्थान, 307501)

4) GUJRAT BHAVAN – गुजरात भवन

माउंट आबू के सभी पर्यटन स्थलों से बहुत ही नजदीकी स्थित यह धर्मशाला आपको बहुत ही सस्ते और सुलभ रूम उपलब्ध करवाती है। यहां पार्किंग की भी आपको कोई समस्या नहीं आयेगी।

पता – Gujrat Bhavan , Ambaji Road , Rajshthan, 307501

(गुजरात भवन, अम्बा जी रोड , राजस्थान 307501)

5) AANAND DARSHAN HOMESTAY- आनंद दर्शन विश्राम गृह

माउंट आबू के ऊपर की चोटी पर ही स्थित इस धर्मशाला मेंं आपको बेहतरीन रूम मिल जाएंगे। यह होटल स्टेशन से 30 किमी दूरी पर स्थित हैं। इस होटल से आप आबू पर्वत की बेहतरीन वादियों का आनंद भी ले सकते हैं।

पता – Mount Abu Road , Rajshtan 307501

(माउंट आबू रोड, राजस्थान,307501)

तो दोस्तों, माउंट आबू की वादियों में अगर आप घूमने आते है, तो हमारे द्वारा सुझाए गए होटलों में आप जरूर ठहरें और हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.