Donate us
October 17, 2024

Sindhi Dharamshala In Mumbai-मुंबई में स्थित सिंधी धर्मशाला की जानकारी

0
Sindhi Dharamshala in Mumbai-मुंबई में स्थित सिंधी धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Sindhi Dharamshala Mumbai- सिंधी धर्मशाला मुंबई

भारत के हाईटेक शहर मुंबई को कौन नहीं जानता है, यह महाराष्ट्र की राजधानी होने के साथ-साथ भारत की भी आर्थिक राजधानी कही जाती है। यह भारत का वह शहर है, जहां भारत के टैलेंटो ने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है, क्योंकि मुम्बई में टेलेंट की कद्र की जाती है। यहां का गणेश उत्सव इतना ज्यादा मशहूर है कि देश तो छोड़ो विदेश से भी लोग यहां पर गणेश उत्सव देखने आते हैं। गेटवे ऑफ इंडिया और होटल ताज यहां की खुबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। यदि आप भी मुंबई घूमने आए हैं, तो यहां स्थित सिंधी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

SUKKUR BHAWAN MUMBAI–सुक्कुर भवन मुम्बई

सुक्कुर भवन धर्मशाला सिंधी समाज द्वारा संचालित की जाने वाली मुंबई की सबसे प्रतिष्ठित धर्मशाला है। यहां पर आपको विश्राम करने के लिए आरामदायक एसी रूम और नॉन एसी रूम के साथ डॉरमेट्री की व्यवस्था भी आपको मिल जाएगी। आप मुंबई जाते हो तो सोचते तो होंगे कि वहां पर ठहरने का खर्चा बहुत महंगा हो सकता है, लेकिन सुक्कुर भवन धर्मशाला में आपको किफायती कीमत पर और आपके बजट के अनुकूल ही रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यदि आप अकेले हैं तो यहां की डोरमेट्री में आपको ₹340 मैं एसी वाले हाॅल में 24 घण्टे के लिए मिल जाती है। अगर आपको रूम की फैसिलिटी चाहिए तो यहां पर ₹1900 रूपये में नॉन एसी वाले रूम तथा 2500 रूपये में एसी वाले रूम पर उपलब्ध हो जाते हैं।

इस धर्मशाला का Front View काफी attractive हैं और यहां का रिसेप्शन और स्टाफ वाले बहुत हीं Cooperative हैं। यदि आप फैमिली के साथ है तो यह धर्मशाला आपको Relax महसूस कराने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ती है। यहां पेमेंट के मामले में रिसेप्शनिस्ट का व्यवहार बहुत ही Strict है,जिसमें आप किसी भी तरह का Compromise नहीं कर सकते हैं। भोजन के लिए सुक्कुर भवन में ही कैंटीन का संचालन किया जाता है, जहां आपको टेस्टी फूड की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यदि आप कैंटीन में खाना नहीं चाहते हैं, तो आपको आर्डर पर अपने रूम में भी खाना उपलब्ध हो जाएगा।

धर्मशाला का पता

18/1, Sukkur Panchayat Chowk, Rafi Ahmed Kidwai Road, Opposite Indian Overseas Bank, Mumbai, Maharashtra, 400031.

(18/1, सुक्कुर पंचायत चौक, रफी अहमद किदवई रोड़, वडाला, भारतीय विदेशी बैंक के सामने, मुम्बई, महाराष्ट्र, 400031.)

तो दोस्तों यदि आप भी मुंबई घूमने आए हैं, तो यहां के सुक्कूर भवन धर्मशाला में जरूर करिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.