Donate us
November 5, 2024

Swaminarayan Dharamshala In Delhi:दिल्ली में स्थित स्वामीनारायण मंदिर और धर्मशाला

0
Swaminarayan dharamshala in Delhi-दिल्ली में स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

SHRI SWAMINARAYAN MANDIR SEVASHRAM DELHI–श्री स्वामीनारायण मंदिर सेवाश्रम दिल्ली

Address: Shree Swaminarayan Temple, 13, Bela Rd, Railway Colony, Civil Lines, New Delhi, Delhi, 110054.

(श्री स्वामीनारायण मंदिर, 13, बेला रोड़, रेलवे कॉलोनी, सिविल लाइन्स, नई दिल्ली, दिल्ली, 110054)

कश्मीरी गेट बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वामी नारायण जी का यह मंदिर काफी अलौकिक हैं, जहां तक आप बस स्टैंड से पैदल हीं Walk करते हुए पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको रूम के साथ डोरमेट्री की भी सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यदि आप सोलो ट्रेवलर या फैमिली के साथ आएं है, तो यह जगह आपके लिए बहुत सुलभ हो सकती है। यहां पर आपको 600 रूपये में रूम उपलब्ध हो जाता है, जिसमें डबल बेड, 2 गद्दे तथा कपड़े रखने की अलमारी आती है। वहीं आपको डोरमेट्री भी 130 रूपये में उपलब्ध हो जाती है, अगर आप गुजराती है तो, जिसमें आपको गद्दा तथा काॅमन लेट-बाथ उपलब्ध होते है, जहां पर आप अपनी रात आराम से गुजार सकते हैं।

सेवाश्रम का गेट रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहता है, इसलिए आप कोशिश करिएगा कि इस समय के पहले हीं सेवाश्रम पहुंच जाएं। सर्दियों में आपके नहाने हेतु गर्म पानी की सुविधा मिल जाती है, जो आपको प्रति बाल्टी के हिसाब से मिलता है। यहां की भोजनशाला में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध हो जाता हैं, जो आपको दिन में तीन समय उपलब्ध रहता है, यहां का कैंटीन काफी विशाल होने के साथ एक ही बार में बहुत सारे लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते है‌, विशेषकर यहां गुजराती थाली आपको मिल जाती है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Ac Room (Only for Gujarati)
  • Double Bed
  • Wardrobe
Rs.1,450.00 

Unit Of Accommodation

DormitoryInclusionsContribution 
Common Hall (Only for Gujarati)
  • Only Mattress
  • Common Let-Bath
Rs.250.00 
Ac dormitory hall ( 10 person)
  • Only Mattress
  • Common Let-Bath
Rs.3,000.00

Special Note:

  • Main gate will be closed from 11:00 PM to 5:00 AM
  • Hot Water (Only in Winter)
  • If any Yatri stay for more than 4 days, then contribution of a room will increase by Rs.150 per room per day

तो दोस्तों यदि आप भी भारत की राजधानी दिल्ली घुमने आए हैं, तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण सेवाश्रम में एक बार अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.