Donate us
September , 2024

श्रावस्ती में घूमने के प्रमुख जगह – Top Visiting Places in Shravasti

0
श्रावस्ती में घूमने के प्रमुख जगह – Top Visiting Places in Shravasti
Share the blog

श्रावस्ती में घूमने लायक स्थान (Best places to visit in Shravasti)

श्रावस्ती उत्तरपूर्वी उत्तरप्रदेश में राप्ती नदी के तट पर स्थित है। श्रावस्ती को प्राचीन कोसल शहर की राजधानी के रूप में जाना जाता है। श्रावस्ती शहर बौद्ध धर्म के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है।

विभूतिनाथ मंदिर (Vibhutinath Temple )

विभूति नाथ मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। श्रावस्ती में स्थित यह हिन्दू धर्म का अत्यधिक  पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर है।  ऐसा कहा जाता है की पांडवो ने अपने वनवास का एक गुप्त वर्ष यही बिताया था।

अंगुलिमाल स्तूप (Angulimala stup )

अंगुलिमाल स्तूप को पक्की कुटी के नाम से भी जाना जाता है। यह श्रावस्ती के सबसे बड़े टीले के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है की इसका निर्माण प्रसेनजित ने भगवान्  बुद्ध के सम्मान में करवाया था।

अनाथपिंडिका स्तूप (Anathpindika stup )

अनाथपिंडिका स्तूप को कच्ची कुटी के नाम से भी जाना जाता है। इस स्तूप का निर्माण गौतम बुद्ध के शिष्य अनाथपिंडिका द्वारा बनाया गया है।

शोबनाथ जैन मंदिर ( Shovnath jain Temple )

शोबनाथ जैन मंदिर जैन तीर्थकर संभव नाथ को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है की यह संभव नाथ का जन्म स्थान है। जैन धर्म में यहाँ के के दर्शन का विशेष महत्व है।

जेतवना मठ (Jetvana Math )

जेतवना मठ जैन धर्म का बेहद प्रसिद्ध मठ है। ऐसा कहा जाता है की यह वह स्थान है जहां गौतम बुद्ध ने मानसून के 25 मौसम बिताये थे। जेतवना मठ पर गौतम बुद्ध ने कई उपदेश और शिक्षाएं दी थी।

दान महामोंगकोल मंदिर (Daan ,mahamongkol Temple )

दान महामोंगकोल मंदिर यह मंदिर जैन धर्म की उपासिका बोंगकोट द्वारा बनवाया गया है।  इस मंदिर का उद्देश्श्य शांति , ख़ुशी , सदगुदो का विकास करना है।

उरझार बौद्ध स्थल (Orjhaar buddhist site)

उरझार बौद्ध स्थल एक मठवासी परिसर है। यह वह स्थान है जहां गौतम बुद्ध ने यमका पतिहारिया (जुड़वाँ चमत्कार ) किया था। इस स्थान को पूर्वी मठ के नाम से भी जाना जाता है।

सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण (Suheldev wildlife sanctuary)

सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण श्रावस्ती एक प्रसिद्ध वन्य जीव अभ्यारण है। यहाँ आपको अनेक जानवर , जीव जंतु आदि देखने के लिए मिल जायेगे।

विपश्यना ध्यान केंद्र (Vipasana dhyaan Kendra )

विपश्यना ध्यान केंद्र श्रावस्ती का एक प्रसिद्ध मैडिटेशन सेंटर है। यहाँ आपको ध्यान का 10 दिवसीय पाठ्क्रयम करने के लिए मिलेगा।

वर्ल्ड पीस पार्क (World peace park )

 वर्ल्ड पीस पार्क श्रावस्ती का बेहद खूबसूरत पार्क है। यह यहाँ लगी हुई सबसे बड़ी घंटी के कारन जाना जाता है।  यहाँ घंटी स्थापित करने का उद्देश्य है लोगो के बीच शांति कायम करना। यदि आप श्रावस्ती आते है तो वक़्त निकाल कर यहाँ जरूर आये।

श्रावस्ती का मुख्य व्यंजन (Famous food of Shravasti )

श्रावस्ती में अनेक चीज़े प्रसिद्ध है। यदि आप श्रावस्ती आते है तो यहाँ का पारंपरिक बालू शाही अवश्य खाये। इसके अलावा आप यहाँ का पारंपरिक रूप से त्यार बेल शरबत भी पी सकते है।

श्रावस्ती जाने का उत्तम समय Best time to visit Shravasti )

आप शरावती वर्ष भर में कभी भी जा सकते है। इस के अलावा यदि आप श्रावस्ती बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जाते है तो आपको यहाँ अनेक कार्यक्रम देखने के लिए मिलेंगे।

कैसे पहुंचे श्रावस्ती (how to reach Shravasti)

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा आप लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर कर आसानी से श्रावस्ती पहुंच सकते है। लखनऊ से श्रावस्ती की दूरी 169  किलोमीटर है।

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा आप पयागपुर रेलवे स्टेशन उतर कर आसानी से श्रावस्ती पहुंच सकते है। पयागपुर से श्रावस्ती की दूरी 33  किलोमीटर।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.