भारत की पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपनी ऐतिहासिक और वीरता भरी गाथाओं के कारण पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यदि आप जयपुर रेलवे स्टेशन के आसपास ठहरने के लिए कोई अच्छी और अफोर्डेबल होटल ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको जयपुर जंक्शन निकट के होटल की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
1) HOTEL GOLDEN HERITAGE, JAIPUR - होटल गोल्डन हेरिटेज
जयपुर रेलवे जंक्शन से 10 मिनट में पैदल चलकर आप इस होटल तक पहुंच सकते हैं। यहां काम करने वाले होटल के कर्मचारी विनम्र और सहयोगी होते है। आपको सभी सुविधाओं के साथ यहां के कमरे काफी साफ मिलेंगे। पीने के लिए वाॅटरकुलर और रूम सर्विस की फैसिलिटी भी आपको उपलब्ध हो जाएगी। रेलवे स्टेशन से ज्यादा दूर ना होने के कारण आपके ठहरने के लिए यह काफी अच्छी प्राइम लोकेशन पर है। यहां आपको 932 रूपये से अच्छे डीलक्स रूम मिल जाते हैं।
जयपुर रेलवे जंक्शन के पास आपको इस होटल में बड़े और साफ कमरे उपलब्ध होते हैं, साथ हीं यह होटल पूरी तरह से आपके लिए बजट फ्रेंडली है। होटल के मैनेजर और कर्मचारी अच्छे स्वभाव के होने के साथ आपके बहुत सहयोगी होते हैं। यहां पूरे परिसर में आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी भी मिल जाती है, साथ ही होटल के बाथरूम साफ-सूथरे और बड़े है। यहां का खाना टेस्टी होने के साथ सुबह मिलने वाली चाय Superb होती है। मुख्य बाजार में स्थित होने के बाद भी आपको पार्किंग के लिए यहां जगह उपलब्ध हो जाती है।
यह होटल Middle Class लोगों और विशेषकर उन छात्रों के लिए किफायती है, जो जयपुर रेलवे स्टेशन के पास 1 दिन ठहरने के लिए रूके हो। होटल में आपको बजट के हिसाब औसत लेकिन अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है। इस होटल में आपको बहुत साफ कमरें, साफ बिस्तर के साथ चादर, उचित वेंटिलेशन के साथ Clean वॉशरूम और बाहर के दृश्यों को निहारने के लिए एक अच्छी बालकनी भी उपलब्ध हो जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर
Address – Hotel om palace, A-14 Sain Colony, Opp Railway Station, Small Line, Jaipur, Rajasthan, 302006.
4) HOTEL GANGA KRIPA, JAIPUR- होटल गंगा कृपा
जयपुर रेलवे जंक्शन के पास यह काफी किफायती और आरामदायक होटल है, जहां पर आपको स्वच्छ कमरे, Cooperative स्टाॅफ, और ब्रेकफास्ट की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। इसके साथ हीं 2 बेड वाले रूम के साथ आपको अलमारी, टीवी, अटैच लैट-बाथ और गर्म पानी हेतु गीजर की भी सुविधा मिल जाती है।
जयपुर जैसे महंगे शहर में सस्ते होटल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, लेकिन यह होटल यहां आने वाले देशी तथा विदेशी दोनों पर्यटकों को कम कीमत में कमरे उपलब्ध करा देते हैं। यहां पर आपको एसी वाले रूम के साथ वहां के वाॅशरूम भी साफ उपलब्ध होते हैं। यहां आपको 24 घण्टे गर्म पानी उपलब्ध रहता है। योग करने और मेडिटेशन के लिए यहां का रूफ टॉप बहुत हीं अच्छा है।
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपको जयपुर रेलवे जंक्शन के आस-पास की सारी होटल्स की जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा ।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.