देवभूमि के नाम से मशहूर देहरादून में अनेकों शिक्षण संस्थान और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण दून घाटियां होने के कारण यह बहुत प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं। यदि आप भी ट्रेन के माध्यम से देहरादून आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी होटल्स की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near to dehradun railway station-
1) HOTEL SHIVKRIPA - होटल शिवकृपा
रेलवे स्टेशन के पास मौजूद यह होटल सस्ती होने के साथ पैसा वसूल होटल है, यहां आपको पूर्ण साफ- सफाई के साथ गैर वातानुकूलित वाले रूम उपलब्ध होते हैं। यहां के ऑनर आपसे पारिवारिक व्यक्ति की तरह व्यवहार करते हैं। रिसेप्शनिस्ट अच्छी तरह से ग्राहकों से व्यवहार करने के साथ मृदुभाषी भी है। यहां की किचन सर्विस बहुत फास्ट काम करती है, आपको जब भी खाने की आवश्यकता हो गर्म खाना हीं परोसा जाता हैं। बाथरूम और शौचालय की रोजाना और ठीक प्रकार से सफाई की जाती है। इस होटल के होने से आपको सस्ता होटल खोजने कहीं ओर नहीं जाना पड़ता है।
देहरादून में आपके प्रवास को बेहतर बनाने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। यहां पर आपको किफायती और उचित मुल्य में ठहरने की बेहतर सुविधाएं मिल जाती है। होटल के कर्मचारी अच्छे और आपके किसी कार्य को करने में मनाही नहीं करते हैं। यहां आपको सभी सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाती है तथा आप बाहर का खाना रूम में भी मंगवाकर खा सकते हैं। कपल्स के लिए यह होटल एक अच्छी जगह साबित होती है, जहां प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है।
रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों के रूकने के लिए यह अच्छा ठहराव स्थान हैं। यहां पर आपको एसी वाले लक्जरी रूम उपलब्ध हो जाते हैं। नहाने के लिए आपको गर्म पानी के साथ तौलिया और साबुन भी प्रदान किया जाता है। यहां का खाना टेस्टी होता है, लेकिन बजट में आपको थोड़ा सा महंगा लग सकता है, लेकिन क्वालिटी और हाइजिनिटी का ध्यान रखा जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 180 मीटर
Address – 1, Railway Station Road, near Railway Station, Govind Nagar, Race Course, Dehradun, Uttarakhand, 248001.
4) HOTEL SIDDHARTH RESIDENCY - होटल सिध्दार्थ रेसीडेंसी
यदि आप परिवार के साथ आएं हैं, तो यह होटल आपके लिए बजट में बहुत अच्छी जगह उपलब्ध करा देता है। आपको रूम सर्विस देने वाले व्यक्ति का व्यवहार अच्छा होने के साथ दो,तीन,चार बेड वाले कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। खाने की व्यवस्था के लिए यहां का भोजन गुणवत्ता में बहुत बेहतर होता हैं।
यह होटल बाहर से दिखने में बहुत ही लक्जरी और आकर्षक लगती है। यहां पर आपको सभी चार्ज जीएसटी जोड़कर दिये जाते हैं। सर्दियों में आपको रूम में रूम हीटर भी मिल जाता है, जो कमरों को गर्म रखने के काम करता है और गर्मियों के लिए तो एयरकंडीशनर लगा हुआ रहता है। पार्किंग के लिए आपको अच्छा खासा क्षेत्रफल उपलब्ध हो जाता है और यहां की सेवाएं भी बढ़िया है।
तो दोस्तों अगर आप भी देहरादून आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके भी जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कितनी पसंद आयी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.