Donate us
December 23, 2024

Hotels Near Railway Station Nagpur- नागपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स की जानकारी

0
महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा शहर नागपुर अपने संतरों के मनोरम और रसदार किस्मों की वजह से पूरे भारत में जाना जाता है, जिसे महाराष्ट्र की शीतकालीन राजधानी भी कहते हैं
Share the blog

Hotels near nagpur railway station

महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा शहर नागपुर अपने संतरों के मनोरम और रसदार किस्मों की वजह से पूरे भारत में जाना जाता है, जिसे महाराष्ट्र की शीतकालीन राजधानी भी कहते हैं। यदि आप भी ट्रेन के माध्यम से नागपुर आएं हैं और यहां रेलवे स्टेशन के पास कोई होटल देख रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको नागपुर की होटलों की सारी जानकारी मिल जाएगी।

Hotels in nagpur near railway station-

1) HOTEL J D SONS - होटल जे डी सन्स

रेलवे स्टेशन के पास ठहरने का यह एक अच्छा स्थान है, साथ हीं आपको यहां का स्टाॅफ भी बहुत अच्छा मिलता है। कम कीमत में आपको यहां एवरेज रूम मिल जाते हैं और सिंगल बेड की भी सुविधा मिल जाती हैं। होटल में आपको अपना पहचान पत्र बताना आवश्यक होता है, साथ हीं पीने हेतु साधारण पानी हीं उपलब्ध होता है। प्राइज के हिसाब से यहां उपलब्ध खाना भी नार्मल हीं होता है , जो आपको यहां के केंटिन में उपलब्ध होता है। पार्किंग हेतु ज्यादा स्पेस नहीं है, लेकिन आप टूव्हीलर जरूर पार्क कर सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर

Address – 119, Central Ave, near State Bank ATM, Lodhipura, Nagpur, Maharashtra ,440018.

2) RAJ MAHAL HOTEL - राज महल होटल

नागपुर के मुख्य बाजार में स्थित इस होटल में आपको किफायती और अच्छे दाम में रूम मिल जाते हैं। होटल के कर्मचारी अच्छे और आपसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने वाले होते हैं। जो महिलाएं अकेले यात्रा करती है, उनके लिए यहां रहने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। होटल का ऑनलाइन कमरा बुकिंग करने में भी आपको कोई समस्या नहीं आती है और ना हीं यहां आपसे कोई बदतमीजी वाला व्यवहार किया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address – Tekdi Road, Baba Farid Nagar, Sitabuldi, Nagpur, Maharashtra, 440012.

3) ANAND MAHAL HOTEL - आनंद महल होटल

यह होटल आपके अफोर्डेबल प्रवास की व्यवस्था के साथ सिंगल व्यक्तियों के लिए भी डोरमेट्री की व्यवस्था उपलब्ध करा देती है। यहां पर आपको 600 रूपये से हीं कमरे मिल जाते हैं, जो आपकी सुविधाओं के अनुसार रेट बढ़ते रहते हैं और 900 रूपये में आपको तीन बेड वाले बड़े कमरे उपलब्ध हो जाते हैं, जिसके अंदर अटेच लेट-बाॅथ की भी व्यवस्था होती है। होटल की कर्मचारी आपसे किसी दोस्त की तरह घुल मिलकर अच्छा व्यवहार करते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.3 किलोमीटर

Address – Temple Bazar Road, Sitabuldi, Nagpur, Maharashtra, 440012.

4) HOTEL KAMAL - होटल कमल

एक कम बजट में अच्छा होटल जहां पर आपको उसी चार्ज में बहुत सारी होटल उपलब्ध हो जाती है। स्टाॅफ के लोग आपका सहयोग करने के साथ प्रवास में आपको आराम करने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं। यहां आपको पार्किंग के लिए जगह मिलने के साथ पूरे केम्पस में निशुल्क इंटरनेट कलेक्शन भी मिल जाता है और टीवी भी आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला मिलता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.2 किलोमीटर

Address – Abhyankar Marg, Modi No.3, Sitabuldi, Nagpur, Maharashtra, 440012.

5) HOTEL GUJRAT - होटल गुजरात

यह होटल आपको नागपुर में आरामदायक व्यवस्था उपलब्ध कराती है, यहां पर आपको साफ कमरे अच्छी सर्विस के साथ उपलब्ध किए जाते हैं। होटल में आपको डीलक्स डबल बेड वाले रूम के साथ 24 घण्टे गर्म पानी की आपूर्ति वाला अटेच बाथरूम भी मिल जाता है। यहां पर गुजराती थाली भी उपलब्ध हो जाती हैं , जो खाने में बहुत टेस्टी लगती है। कपड़े धोने के लिए लाॅण्ड्री सर्विस के साथ आपको रूम की सफाई भी रोजाना देखने को मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address –  Ganeshpet, Ghat Road, Ganeshpeth Colony, Nagpur, Maharashtra, 440018.

तो दोस्तों अगर आप भी नागपुर घूमने आए हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में आप जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.