Donate us
December 23, 2024

Best 5 Hotels Near Railway Station Coimbatore- कोइम्बटोरे रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी

0
Best 5 Hotels near railway station Coimbatore- कोइम्बटोरे रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी
Share the blog

Hotels near to coimbatore railway station- कोइम्बटोरे रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

नौय्याल नदी के तट पर स्थित कोयम्बतूर तमिलनाडु राज्य का खुबसूरत शहर होने के साथ यहां का मरुधमलाइ हिल मंदिर, वैदेही फाॅल्स, आदियोगी शिव स्टेच्यू यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यदि आप भी कोयम्बतूर आएं है और रेलवे स्टेशन के नजदीक है, तो आपको स्टेशन के पास की सारी अच्छी और किफायती होटल की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near coimbatore railway station-

1) HOTEL VINAYAK AND THENDRAL BAR, Coimbatore- होटल विनायक एवं थेनद्राल बार

इस होटल में प्रवेश करते हीं यहां का रिसेप्शन बहुत अच्छा दिखता है। यहां आपको कोयम्बतूर का सबसे कम दर का कमरा उपलब्ध होने के साथ कमरों का साइज भी छोटा होता है। इसमें आपको फैमिली रूम दो डबल बेड वाला 700 रूपये में मिल जाता है, जो कि नार्मल होने के साथ आपको गर्मी के मौसम में कूलर की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। होटल में हीं आपको वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना आपके रूम में हीं आपको खाने के लिए मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – 61, Geetha Hall Rd, Opp.Railway Station, Gopalapuram, Coimbatore, Tamil Nadu, 641018.

2) NAVEEN HOTEL INN, Coimbatore - नवीन होटल इन

इस होटल में आपको ठहरने के लिए रूम उपलब्ध हो जाता है, पर यहां आपको खाने के लिए भोजन की सुविधा नहीं मिलती है। आपको यहां पर टू व्हीलर पार्क करने के लिए जगह मिल जाती है, पर फोर व्हीलर के लिए जगह उपलब्ध नहीं होती है। इस होटल में कुल 6 फ्लोर बने हुए हैं, जिसमें ऊपर जाने के लिए लिफ्ट की फैसिलिटी भी मिल जाती है। होटल के अंदर आपको पब और मिनी बार में मिल जाता है, जिसे आप इन्जाॅय कर सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 550 मीटर

Address – 27, Davey And Co Line, Opposite Railway Station, Gopalapuram, Coimbatore, Tamil Nadu, 641018.

3) HOTEL RAMOS, Coimbatore - होटल रामोस*

कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन के पास अन्य जगहों की तुलना में यहां के कमरे का किराया काफी किफायती है। अगर आपको यहां का एसी वाला डिलक्स रूम चाहिए तो वह भी 1600 रूपये में आपको मिल जाता है। होटल के बेसमेंट में आपको रेस्तरां भी उपलब्ध होता है, जिसमें आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा मिल जाती है। आपको समाचार देखने के लिए सभी भाषा के न्यूज पेपर भी आपके कमरे में उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

होटल से रेलवे स्टेशन की दूरी – 550 मीटर

Address – 65, Devi and co Lane, Opp. to Railway Station, Gopalapuram, Coimbatore, Tamil Nadu, 641018.

4) NEW VIJAYA LODGE, Coimbatore - न्यूज विजय लाॅज

इस लाॅज के रूम Decent होने के साथ यहां के रिसेप्शनिस्ट का व्यवहार Friendly होता हैं। आपके आईडी कार्ड को चेक करने के बाद आपको कमरे में ठहरने की अनुमति दे दी जाती है। यहां आपको 700 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक में अच्छे और लक्जरी रूम मिल जाते हैं, जिसका चेकआउट करने का समय कुल 24 घण्टों का होता है। 

होटल से रेलवे स्टेशन की दूरी – 450 मीटर

Address – 8/24, Geetha Hall Road, Opp.Railway Station, Gopalapuram, Coimbatore, Tamil Nadu, 641018.

5) HOTEL CHANMA INTERNATIONAL, Coimbatore - होटल चानमा इन्टरनेशनल

यह होटल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से एकदम पास में हीं पड़ती है, जहां पर आपको कमरों में फ्लेट टीवी और सिलिंग फेन की सुविधा मिलती है, जहां आपको सभी दूर लकड़ी के फर्निचर की फिनिशिंग दिखाई देती है। यहां ऊपर के फ्लोर पर आपको एसी वाले कमरे तथा चौबीस घण्टे रूम सर्विस की सुविधा भी मिल जाती है। होटल के आउटडोर में स्विमिंग पूल में आप स्विमिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

Address – 18/109, Big Bazaar St, Near Carnatic Theater, Clock Tower, Town Hall, Coimbatore, Tamil Nadu, 641001.

तो दोस्तों अगर आप भी कोयम्बतूर आएं हैं, तो हमारी बताई गई इन होटल्स में आप एक बार विजिट करके जरूर देखिएगा और हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.