Donate us
December 23, 2024

Best 5 Hotels Near Railway Station Madurai- मदुरै रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी

0
Best 5 Hotels Near Railway Station Madurai- मदुरै रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी
Share the blog

Hotels at madurai near railway station- मदुरै रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

तमिलनाडु राज्य में स्थित लोटस सिटी के नाम से मशहूर मदुरई को मीनाक्षी मंदिर और तिरूमलाई नायक पैलेस की वजह से पूरे देश में जाना जाता है। अगर आप ट्रेन के माध्यम से मदुरई आएं है, और रेलवे स्टेशन के आसपास हीं कहीं रूकना चाहते हैं,तो हम इस पोस्ट में आपको मदुरई रेलवे स्टेशन पर स्थित होटलों की जानकारी प्रदान करेंगे।

Hotels near railway station in Madurai-

1) HOTEL SUPREME - होटल सुप्रीम

सन् 1988 से संचालित की जा रही यह होटल मदुरई की सबसे पसंदीदा और डीलक्स होटलों में से एक है। यहां से प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर सिर्फ 1 किलोमीटर हीं पड़ता है, जहां तक आप पैदल हीं पहुंच सकते हैं। होटल में आपको सैटेलाइट टीवी के साथ एयरकंडीशन वाले रूम और सिंगल तथा डबल बेड वाले बिस्तर उपलब्ध हो जाते हैं। फूड फैसिलिटी होटल के 7वीं मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में उपलब्ध होती है, जहां तक आप लिफ्ट के माध्यम से भी जा सकते हैं। मदुरई घुमाने की व्यवस्था भी आपको होटल से कैब के माध्यम से करा दी जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर

2) HOTEL PEARLS - होटल पर्ल्स

इस होटल में आपको इकोनोमिकल सिंगल रूम 800 रूपये तथा डीलक्स डबल बेड वाले रूम 900 में मिल जाता है। सिटी के बीचोबीच होने के साथ आपको यहां पर कार पार्किंग भी मिल जाती है। रूम भी आपको अच्छे और स्वच्छ मिलने के साथ वाॅशरूम की सफाई पर भी ध्यान दिया जाता है। यहां के रेस्टोरेंट में आपको वेजिटेरियन फूड उपलब्ध हो जाता है, जिसकी कीमत भी कम हीं रहती है। पीने के पानी की बोतल आपके रूम में उपलब्ध करा देने के साथ होटल के प्रत्येक फ्लोर पर वाॅटर कुलर भी लगा हुआ है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी- 550 मीटर

Address – 95, W Perumal Maistry Station, opposite to Hotel Sabarees, Madurai Main, Madurai, Tamil Nadu, 625001.

3) HOTEL NEW COLLEGE HOUSE - होटल न्यू काॅलेज हाउस

यह होटल भले हीं बाहर से पुराने जैसी दिखती है, लेकिन इसके अंदर की सुविधाएं किसी तीन सितारा होटल से कम नहीं हैं । यहां पर आपको एसी वाले कमरों के साथ प्रत्येक कमरे में मच्छर भगाने का Mosquito repellent लगा हुआ है। पार्किंग के लिए अच्छा खासा स्पेस होने के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा भी होटल में हीं उपलब्ध हो जाती है, आप चाहें तो अपने रूम में बैठकर भी खाना खा सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – 2, Town Hall Rd, Madurai Main, Madurai, Tamil Nadu, 625001.

4) HOTEL THE GOLDEN PARK - होटल द गोल्डन पार्क

इस होटल में आपको वातानुकूलित वाले स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों तरह के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। कपड़े धोने के लिए लाॅण्ड्री की फैसिलिटी के साथ रूम टेलीफोन भी उपलब्ध रहता हैं। किसी भी प्रकार की मेडीकल इमर्जेंसी के लिए ऑन काॅल डाॅक्टर उपलब्ध रहते हैं। यहां से मीनाक्षी मंदिर काफी नजदीक पड़ता है, जहां आप आराम से दर्शन कर सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – No. 28-29 West Perumal Maistry Street,  Near CHENNAI SILKS, near Railway Station, Periyar, Madurai Main, Madurai, Tamil Nadu, 625001.

5) HOTEL PADMAM MADURAI - होटल पदमम् मदुरई

मदुरई मार्केट में स्थित इस होटल में आपको रूम तो अच्छे मिल जाते हैं, पर पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पाती है। होटल में एसी का कूलिंग सिस्टम भी नार्मल होने के साथ आपको टीवी और बेड की सुविधा उपलब्ध होती है। बाथरूम में बड़ा मिरर, बाथ टब और शाॅवर लगा हुआ है। होटल की लोकेशन ठीक ठाक होने के साथ आपको मीडियम बजट में यहां कमरा उपलब्ध हो जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address –  No 1, Perumal Tank, West Station, Town Hall Rd, near Perumal Tank South Street, Madurai, Tamil Nadu, 625001.

तो दोस्तों, अगर आप भी मदुरई आएं हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में ठहर सकते हैं, साथ हीं हमारी पोस्ट कैसी लगी यह हमें कमेंट करके जरूर बताना।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.