Hotels near railway station in Ahmedabad- अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद अपने साबरमती आश्रम, कांकरिया झील, वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम के लिए पूरे देश में जाना जाता है। अगर आप भी अहमदाबाद आए है और यहां के रेलवे स्टेशन के आसपास ठहरने के लिए कोई होटल्स देख रहे हैं, तो हम इस पोस्ट से आपकी होटल ढूंढ़ने में पूरी मदद करेंगे।
Hotels near ahmedabad railway station
1) SHREE MAHANKALI GUEST HOUSE, Ahmedabad- श्री महाकाली अतिथि गृह
यदि आप अकेले ही अहमदाबाद आएं हैं, तो इस होटल में आपको डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यह यहां आने वाले सोलो ट्रैवलर के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है। आपको यहां पर एसी वाले हाॅल में डोरमेट्री बेड की सुविधा उपलब्ध होती है, साथ हीं उपयोग हेतु यहां पर कॉमन लेट-बाथ बने हुए हैं। यदि आपके पास कोई कीमती सामान है, तो आप यहां पर बने लगेज लॉकर में रख सकते हैं। यहां आपको 400 रूपये में डोरमेट्री मिल जाती है, जो सिंगल व्यक्ति के लिए काफी अच्छी है।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास यह होटल आपके पैसों की कीमत रखती है, जहां आपको सबसे कम कीमत में कमरे साफ सुथरे मिलते हैं और सभी कमरे अच्छी तरह से बनाए हुए हैं। यह होटल बहुत पुराना है, लेकिन अच्छी तरह से बना हुआ है और यहां की रूम सर्विस भी अच्छी और तेज है। खाने के लिए आपको आसपास अच्छे रेस्तरां और होटल मिल जाते हैं, जहां आपको वेज और नॉनवेज भोजन उपलब्ध हो जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर
Address – NR. Zakaria Masjid Road, Relief Road, Manekchowk, KALUPUR POLICE STATION, Ahmedabad, Gujarat, 380001.
3) HOTEL UTTAM NIVAS, Ahmedabad- होटल उत्तम निवास
अहमदाबाद की इस होटल में आपको 400 रूपये में सिंगल रूम उपलब्ध हो जाता है और होटल से अहमदाबाद का होलसेल मार्केट पास में हीं है। होटल में आपको लॉकर सिस्टम सहित सभी आवश्यक चीजें मिल जाती हैं। आपको सुबह की माॅर्निंग चाय के साथ रूम सेवा भी अच्छी मिल जाती है। कुल मिलाकर यह आपके प्रवास के लिए सुखद और आरामदायक होटलों में से एक है।
4) HOTEL DIMPLE INTERNATIONAL, Ahmedabad- होटल डिंपल इंटरनेशनल
जब आप होटल में पहुंचते हैं तो आपको यह एक खाली और शांतिपूर्ण जगह लगती है। यहां पर आपको वातानुकूलित रूम के साथ अटेच बाथरूम और वाॅश बेसिन तथा मिरर की भी सुविधा मिल जाती है। रूम के अंदर हीं लकड़ी की अलमारी,चेयर और टेबल भी लगी हुई है, जहां पर आप बैठकर अपना काम भी कर सकते है। रूम में ठहरने के लिए आप ऑनलाइन बूकिंग ना करवाकर, ऑफलाइन हीं यहां आकर संपर्क कर सकते हैं।
यह होटल आपको Economical Price में रूम उपलब्ध करा देता है। यहां पर आपको एयरकंडीशन और नाॅन एयरकंडीशन वाले रूम बेहतरीन फर्निशिंग में बने हुए हैं, जो आपको लक्जरी आराम प्रदान करता है। यहां का स्टॉफ Humble होने के साथ हीं को-ऑपरेटिव भी है, जो आपकी हरसंभव Help करते हैं। यहां पर पीने के पानी के लिए ठंडा करने का वाॅटरकुलर भी लगा हुआ है।
होटल से रेलवे स्टेशन की दूरी – 350 मीटर
Address – Ghanshyam Complex, O/s Panchkuva Gate, Near Railway Station madhavbaug road, opp BBC market, Ahmedabad, Gujarat, 380002.
तो दोस्तों अगर आप भी अहमदाबाद आए हैं और रेलवे स्टेशन के पास है, तो हमारी पोस्ट में बताई गई होटल्स में आप ठहर सकते हैं और हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि यह पोस्ट आपके कितने मदद में आई।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.