Donate us
December 23, 2024

Best 5 Hotels Near Railway Station In Haridwar- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी

0
Best 5 Hotels near railway station in haridwar- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् सस्ते होटल्स की जानकारी
Share the blog

Haridwar railway station near hotel- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल और स्वर्ग का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यदि आप भी ट्रेन का सफर करके हरिद्वार आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Cheapest hotel in haridwar near railway station-

1) HOTEL QUEEN, Haridwar- होटल क्वीन

रेलवे स्टेशन के पास अच्छी लोकेशन पर स्थित होने के साथ यहां पर आपको वातानुकूलित कक्ष उपलब्ध हो जाते हैं। यहां काम करने वाले लोग ईमानदार और सेंसिटिव होते हैं। आपको बाथरूम में नहाने के लिए तौलिया और साबुन-शैम्पू के साथ 24 घण्टे गर्म पानी भी उपलब्ध रहता है। होटल में आपको पार्किंग एरिया नहीं होने से पास के सशुल्क पार्किंग एरिया में गाड़ी रखना होती है। चार मंजिला वाली इस बिल्डिंग में आपको खाने की सुविधा नहीं मिल पाती है, लेकिन आप रिसेप्शनिस्ट को कहेंगे, तो पास के रेस्तरां से आपके लिए खाना उपलब्ध करा देंगे।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – Shiv Murty, Jassa Ram Rd, near Railway Station, Behind Gujrat Bhawan, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

2) SIMRAN YATRI NIWAS ,Haridwar- सिमरन यात्री निवास

यह होटल आपको हरिद्वार में ठहरने के लिए सबसे कम दर में कमरे उपलब्ध कराता है, जिसका चार्ज 350 रूपये से शुरू हो जाता है। यहां से आपको हरिद्वार के माउंटेन एरिया के नजारे आसानी से दिख जाते हैं। होटल में आपको चेक इन करने पर 200 रूपये एडवांस के तौर पर जमा करने होते हैं, साथ हीं आपको दो से चार बेड वाले साधारण रूम हीं उपलब्ध होते हैं। होटल में हाइजिनिटी का पूरा ध्यान रखने के साथ आपको स्वच्छ बेड प्राप्त होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – Sharvan Nath Nagar, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

3) HOTEL TRISHU HARIDWAR, Haridwar - होटल त्रिशु हरिद्वार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पैदल दुरी पर स्थित इस होटल में आपको एयर कंडीशनर वाले रूम यहां की लक्जरी फैसिलिटी के साथ उपलब्ध हो जाते हैं। फ्री वाईफाई की सुविधा के साथ आपको हरिद्वार घुमाने के लिए कार की व्यवस्था भी होटल द्वारा कर दी जाती है। होटल के कमरों की रोजाना सुबह -शाम सफाई होने के साथ रूम में आपको पढ़ने के लिए अखबार भी उपलब्ध हो जाता है। यहां पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, पर उसका चार्ज अलग से देना होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – Haridwar Railway Station Rd, near Laltarow Bridge, Devpura, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

4) HOTEL MIDTOWN, Haridwar - होटल मिडटाउन

इस हाई रेटिंग और अफोर्डेबल प्राइस वाली होटल में आपको ठहरने के लिए बेहतरीन डबल बेड और खिड़कियों वाले रूम उपलब्ध होते हैं, जहां से आप बाहर के नजारे देख सकते हैं। यहां आपको ठंडा और गर्म पानी नहाने के लिए तथा पीने के लिए वाॅटर कुलर मिल जाता है। यहां पार्किंग में सेफ्टी फीचर्स के साथ सीसीटीवी भी लगा हुआ है, जिससे आपके वाहन के चोरी होने की गुंजाइश नहीं रहती है। होटल में ब्रेकफास्ट का शुल्क भी आपके रूम चार्ज में जुड़ा रहता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

Address – Railway Road, Lalita Rao Pul, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

5) HOTEL FAMOUS, Haridwar - होटल फेमस

हरिद्वार की इस होटल को यहां रूकने वाले लोगों ने Highly recommend किया है, जो यहां कम दामों में मिलने वाली अच्छी सुविधाओं के कारण है, आपको गर्म पानी , कम्बल, तौलिया जैसी बुनियादी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हो जाती है। यहां आपको गार्डन जैसा एरिया भी उपलब्ध मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 200 मीटर

Address – Gali Harmilap, opp. Ram Bhawan, Sharvan Nath Nagar, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

तो दोस्तों अगर आप भी स्वर्ग के द्वार हरिद्वार आए हैं, तो यहां के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित इन होटल्स में आप विजिट कर सकते हैं और हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.