महाराष्ट्र के प्राचीन और खुबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक औरंगाबाद अपनी अजंता-एलोरा की गुफाओं, ताजमहल की तरह दिखने वाला बीबी का मकबरा, घृष्णेश्वर मंदिर, सिध्दार्थ चिड़ियाघर के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि आप भी औरंगाबाद आएं हैं, तो यहां के रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near Aurangabad railway station
1) HOTEL PUSHPAK REGENCY, Aurangabad - होटल पुष्पक रिजेंसी
इस होटल में आपको गैर वातानुकूलित वाले कमरे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं। आपको रूम में नाॅन चार्जेबल पीने के पानी की बोतल उपलब्ध करा दी जाती है। आपके ठंड और बारिश के दिनों में यह ठहरने के लिए अच्छा होटल है, बस गर्मियों में आपको एसी नहीं होने से थोड़ी समस्या हो सकती है, लेकिन आपको कूलर की हवा जरूर मिल जाती है। यहां आप 600 रूपये में दो लोग आराम से ठहर सकते हो, साथ हीं आपके नहाने के लिए यहां गर्म पानी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही उपलब्ध रहता है। लिमिटेड फैसिलिटी के साथ आपको कम बजट के अनुसार यहां आराम करने का मौका मिल जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 280 Meter
Address – Station Road, Near Railway Station, Sabji Mandi Rajnagar, Bansilal Nagar, MIDC, Aurangabad, Maharashtra, 431005.
2) HOTEL HOLIDAY ERA LODGING, Aurangabad - होटल हाॅलीडे एरा लाॅजिंग
औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से एक मिनट की पैदल दूरी पर स्थित यह होटल आपको कम बजट में एकल, डबल, एसी तथा डीलक्स एसी वाले रूम उपलब्ध करवाती है। एसी वाले डीलक्स रूम में आपको हीटर, गीजर, वेस्टर्न टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। सिंगल और डबल बेड वाले रूम में आपको एक बेड के साथ अटेच बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होती है, पर वे नाॅन एसी रूम होते हैं।
3) HOTEL GREAT PUNJAB, Aurangabad- होटल ग्रेट पंजाब
इस होटल में आपको सभ्य और बड़े कमरे उपलब्ध होते हैं, जिसमें आप तीन लोग भी ठहर सकते हैं। यहां आपको कार पार्किंग के लिए भी अच्छी जगह उपलब्ध हो जाती है। होटल का पिछला हिस्सा खुला होने से आपको ठंडी हवाओं की भी अनुभूति होती है। होटल में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए यहां दिन में दो बार सफाई की जाती है, साथ हीं यात्रियों को भी हिदायत दी जाती है कि वे अनावश्यक इधर उधर कचरा ना फैलाएं।
यहां की डोरमेट्री में आपको 150 रूपये में साधारण बेड तथा 600 रूपये में एसी वाला कमरा दो लोगों के लिए उपलब्ध हो जाता है। आपको पर्सनल लाॅकर अपना कीमती सामान रखने के लिए मिल जाता है। होटल में समय-समय पर एन्टी मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जाता है और उसके लिए मशीनें भी लगी हुई है।
5) HOTEL ROYAL REGENC, Aurangabad- होटल राॅयल रिजेंसी
इस होटल में आपको सारी लक्जरी सुविधाएं मिल जाती है, और यहां की रूम सर्विस भी बहुत हीं अच्छी हैं। कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा होने के साथ होटल की हाउसकीपिंग भी काफी तेज होने के साथ यहां के कमरे और बाथरूम भी एकदम स्वच्छ होते हैं। होटल में आपको एसी वाले कमरों में डिलक्स बेड , सोफे और अटेच बाथरूम की व्यवस्था मिल जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर
Address – Station Road, opposite Railway Station, behind Hotel Great Punjab, Rajnagar, MIDC, Aurangabad, Maharashtra, 431005.
तो दोस्तों अगर आप भी औरंगाबाद आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.