शाही विरासत और ऐतिहासिक महलों तथा किलों के लिए जाना जाने वाला हैदराबाद अपनी बिरयानी, अनंत गिरि हिल्स, रामोजी फिल्म सिटी, चार मीनार के लिए भी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यदि आप भी ट्रेन के माध्यम से हैदराबाद आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near Hyderabad railway station
1) HOTEL ROYAL GRAND, Hyderabad- होटल राॅयल ग्रैंड
इस होटल में आपको थोड़े छोटे रूम जरूर मिलते हैं, लेकिन सिंगल या डबल लोगों के लिए यहां जगह पर्याप्त होती है। यहां आपको साफ रूम उपलब्ध होने के साथ समय-समय पर डिस्काउंट भी दिया जाता है। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन भी बना हुआ है, जिसमें आपको नाश्ते तथा भोजन की व्यवस्था हो जाती हैं एवं चाय आपको यहां रूम में हीं उपलब्ध हो जाती है, होटल के आसपास भी कई सारे अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं, साथ हीं आपको नाॅनवेज बिरयानी भी मिल जाती है। रूम के अंदर आपको गोदरेज लाॅकर, लकड़ी की अलमारी, टेबल और चेयर भी उपलब्ध मिल जाती है तथा आपको सोने के लिए कम्बल भी उपलब्ध रहता है।
2) HOTEL SRUJANA STAY INN, Hyderabad- होटल सृजन स्टे इन
Affordable price में आपके ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था इस होटल में उपलब्ध हो जाती है। यहां पर आप Oyo एप के माध्यम से अपने रूम की बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको ऑफर भी मिलते रहते हैं। यहां पर आपको रूम स्वच्छ और Well Maintained मिलते है, साथ हीं कर्मचारी भी बेहतर ढंग से अपना कार्य करते हैं। यहां पर आपको लिफ्ट सुविधा के साथ होटल के कमरों के बाहर एक खुबसूरत और छोटी बालकनी भी दिख जाती है।
family के ठहरने के हिसाब से यह Cheap और Best लाॅज है, जहां पर आपकी सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा जाता है। होटल के अंदर कोई रेस्टोरेंट नहीं है, इसलिए आपको खाना बाहर हीं खाना होता है। होटल में आपको फिल्टर वाला पीने का पानी तथा नहाने के लिए गैस गीजर द्वारा गर्म पानी भी मिल जाता है।
इस होटल का इंटीरियर और बाहरी लुक बहुत हीं शानदार दिखता है, जिसमें आपको डबल बेड वाले एसी रूम के साथ फ्री वाईफाई और ब्रेकफास्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाती है। यहां पर आपको ऊपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था होटल में मिल जाती है। आपको होटल का वाॅशरूम स्वच्छ और थोड़ा बड़ा मिलता है।
5) HOTEL SAPTAGIRI DELUXE, Hyderabad- होटल सप्तगिरी डिलक्स
इस होटल में आपको लिमिटेड बजट के साथ-साथ साफ-सूथरी बेडशीट भी प्रोवाइड की जाती है। होटल के एसी वाले रूम में आपको डीलक्स डबल बेड, हीटर, मिरर, अलमारी, कपड़ों का हैंगिंग पाॅट , चेयर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। यहां के कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा होने के साथ आपको रूम सर्विस भी बहुत फास्ट उपलब्ध होती है, साथ ही आपको चेकइन करने की प्रोसेस में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 800 मीटर
Address – 345/2, Abids South 2 Station, Old Kattal Mandi, Abids, Hyderabad, Telangana 500457.
तो दोस्तों अगर आप भी हैदराबाद आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.