भारत की मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इन्दौर अपने स्वच्छ वातावरण के साथ चटपटे व्यंजनों, चिड़ियाघर, संग्रहालय और राजवाड़ा के साथ अनेकों नामी शिक्षण संस्थानों के लिए भी प्रसिद्ध है। यदि आप भी इन्दौर रेल के माध्यम से आएं हैं, तो रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
रेलवे स्टेशन के पास एकल व्यक्ति के रूकने के हिसाब से यह बहुत हीं अच्छी जगह है, यहां पर आपको एसी वाली डोरमेट्री तथा गैर एसी वाली डोरमेट्री दोनों उपलब्ध हो जाती है। अगर आपको डोरमेट्री 24 घण्टे के लिए चाहिए हो, तो उसका चार्ज 350 रूपये तथा गैर एसी वाले का 250 रूपये रहता है। आपके नहाने और दैनिक क्रियाकलापों के लिए यहां पर काॅमन लेट-बाॅथ मिलती है। यदि आपको गर्म पानी की आवश्यकता हो, तो वो प्रति बाल्टी के हिसाब से मिल जाता है। आपके जरूरी और कीमती सामान को रखने के लिए यहां पर लाॅकर की सुविधा उपलब्ध होती है, तथा सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
इस होटल में आपके रूपयों की कीमत को समझा जाता है और कम कीमत में हीं आपको रूम उपलब्ध करा दिए जाते हैं। यहां पर रूम का प्राइस 650 रूपये से शुरू हो जाता है, जिसमें डबल बेड के साथ आपको अटेच बाथरूम की सुविधा मिल जाती है। यहां पर अविवाहित जोड़ों को ठहरने की परमिशन नहीं होती है, हाँ अगर आप विवाहित हैं तो ठहर सकते हैं।
इंदौर के प्रमुख होटल्स में से एक चेरीस्टे किरण इन आपको तीन सितारा होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यहां पर आपको वातानुकूलित कक्ष के साथ मुफ्त वाईफाई , टीवी और स्वच्छता पूर्ण वातावरण उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको कपड़ों की रैक के साथ निजी सामान रखने के लिए अलमारी लाॅकर भी उपलब्ध हो जाता है। होटल की ऑनलाइन बुकिंग के साथ कार्ड से भी पेमेंट स्वीकार कर लिया जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर
Address – Kiran Inn, near Railway Station Road, Chhoti Gwaltoli, Indore, Madhya Pradesh, 452001.
4) HOTEL NEW SUNDAR, Indore- होटल न्यू सुंदर
यहां पर आपको स्वच्छ और आकर्षक इंटिरियर वाले रूम उपलब्ध होते हैं। होटल का स्टाफ आपकी पूर्ण मदद करने के साथ आवश्यकतानुरूप आपकी जरूरतों को भी पूरा करते हैं। फैमिली के हिसाब से यह बहुत अच्छी होटल होने के साथ यहां का चेकआउट समय पूरे दिन मतलब 24 घण्टे का होता है। यहां रिसेप्शन पर संपर्क कर आपको रूम में हीं चाय और ब्रेकफास्ट उपलब्ध करा दिया जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर
Address- 17/2, South Tukoganj Road, near Idgah Compound, South Tukoganj, Indore, Madhya Pradesh, 452001.
5) HOTEL GULMOHAR, Indore- होटल गुलमोहर
इंदौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह होटल आपको सुसज्जित एसी रूम के साथ परफेक्ट साइज वाले बेड उपलब्ध कराती है। यहां की हाउसकीपिंग फैसिलिटी पूरी तरह से ट्रेंड होने के साथ आपको 24*7 फ्री वाईफाई होटल के प्रत्येक फ्लोर पर उपलब्ध होता है। अटेच बाथरूम की सुविधा के साथ आपको 24 घण्टे गर्म और ठंडा पानी उपलब्ध मिल जाता है। आप एक्स्ट्रा बेड चाहें, तो रूम में आपको अलग से वो भी उपलब्ध हो जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी इन्दौर आएं हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटलों में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.