Hotels in Guwahati near railway station- गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा हुआ गुवाहाटी अपने चाय के बाजारों और कामाख्या देवी शक्तिपीठ के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है। अगर आप भी रेल के माध्यम से गुवाहाटी आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
HOTEL SUKHMANI - होटल सुखमणि
रेलवे स्टेशन के पास आपके बजट औसत के हिसाब से यह एक अच्छी होटल है। यहां पर आपको मुख्य बाजार के साथ खाने -पीने की भी बहुत सारी दुकानें मिल जाती है। यहां के कर्मचारियों द्वारा आपको अच्छी क्वालिटी की सेवाएं प्रदान की जाती है। होटल के कमरों का साइज छोटा होने के साथ यह आपके दो लोगों के रहने के लिए अच्छा रहता है। यहां के स्टाॅफ की मेहमाननवाजी अच्छी होने के साथ आपको आपको सभी जरूरी चीजें तत्काल उपलब्ध करा दी जाती है। यहां के बाथरूम में गीजर नहीं लगा है, लेकिन जब आप स्टाफ के लोगों से अनुरोध करेंगे तो आपको एक बाल्टी गर्म पानी उपलब्ध हो जाता है। होटल में आप देर रात तक भी चेक इन कर सकते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 170 मीटर
Address- K.C Sen Road, Near Paltan bazar thana, Guwahati, Assam, 781008.
2) BLUE MOON GUEST HOUSE - ब्लू मून गेस्ट हाउस
हल्के ब्लू कलर में रंगी यह होटल आपको प्रवास के साथ ठहरने की अच्छी और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां की रूम सर्विस औसत होने के साथ , कर्मचारी अच्छे और व्यवहारिक है। फ्रंट डेस्क के लोग विनम्र और मददगार होने के साथ आपकी सभी आवश्यकताओं को मुहैया कराते हैं। होटल में आपको ऊपर नीचे जाने के लिए लिफ्ट फैसिलिटी के साथ प्रत्येक फ्लोर पर वाॅटर कुलर की व्यवस्था भी रखी जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर
Address – Axis Bank 295, Kahilipara Main Road Jatia, Kahilipara, Guwahati, Assam, 781006.
3) HOTEL PRINCE B - होटल प्रिंस बी
यह एक कम कीमत वाला अच्छा और पाॅकेट फ्रेंडली होटल है। आपको स्वच्छ कमरे उपलब्ध होने के साथ डीलक्स रूम अलग से उपलब्ध हो जाते हैं। होटल में नहाने के लिए पूरा दिन शाॅवर में पानी आने के साथ आपको वेस्टर्न टॉयलेट की सुविधा मिल जाती है। होटल के मैनेजर का व्यवहार मेहमानों के लिए सहज रहता है। होटल के पास में ही नेहरू स्टेडियम बना हुआ है, जहां इन्टरनेशनल क्रिकेट मैच होते हैं।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर
Address – Dr B Baruah Road, Opposite Nehru Stadium, Opp. Landmark Hotel, Ulubari, Guwahati, Assam, 781007.
4) HOTEL MAHARAJA - होटल महाराजा
रेलवे स्टेशन के पास आपको कम कीमत में इससे अच्छा होटल नहीं मिल सकता है। यहां की सुविधाएं लाजवाब होने के साथ आपको एसी और गैर एसी वाले दोनों तरह के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। पार्किंग के लिए होटल के बाहर अच्छा क्षेत्रफल उपलब्ध है, जहां सिक्योरिटी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। महाराजा होटल इंफ्रास्ट्रक्चर और होस्पिटेलिटी के मामले में भी अच्छा है।
नेहरू स्टेडियम के पास स्थित इस होटल में आपको लक्जरी और A-1 Class रूम मिलते हैं, जिसमें यहां की सारी बेहतरीन सुविधाएं आपको मिल जाती है। बजट थोड़ा सा मीडियम क्लास होने के साथ आपको 1500 रूपये तक में अच्छे रूम उपलब्ध हो जाते हैं। काफी अच्छे स्वाद का भोजन मिलने के साथ भोजन की गुणवत्ता भी बहुत बेहतर होती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर
Address – Dr B Baruah Road, near Nehru Stadium, Ulubari, Guwahati, Assam, 781007.
तो दोस्तों, अगर आप भी गुवाहाटी घुमने आएं हैं, तो यहां के रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ हीं हमारी इस पोस्ट में आपको अच्छी जानकारी मिली तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.