Hotels in trivandrum near railway station-त्रिवेंद्रम रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स
तिरूवनंतपुरम भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वामी मंदिर, अपने खुबसूरत समुद्री तटों, अनेकों वास्तुकला के मंदिरों, विशाल और ऐतिहासिक किलों तथा प्रमुख त्यौहारों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से तिरूवनंतपुरम आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और बजट के अनुरूप होटल्स की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Hotels near thiruvananthapuram railway station
1) HOTEL VENKATESWARA - होटल व्यंकटेश्वर
रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर यह होटल आपको बजट फ्रेंडली रूम उपलब्ध कराने के साथ स्वच्छता वाला वातावरण उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको एसी और गैर एसी वाले रूम के साथ डीलक्स रूमों में 32 इंच का एलईडी टीवी लगा हुआ है, जहां पर अधिकांशतः स्थानीय चैनल चलते हैं, तो इससे अच्छा है कि आप टीवी को अपने मोबाईल से कनेक्ट कर लें और अपने पसंद के चैनल देखें। आपकी सारी जरूरतों को पूरा करने के साथ यहां के कमरे उत्तम दर्जे के है। होटल परिसर में हीं रेस्तरां का संचालन भी किया जाता है, जहां पर आपको भारतीय फूड उपलब्ध हो जाते हैं, जो अच्छी गुणवत्ता का होता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर
Address – Aristo Rd, near New Theatre Road, Thampanoor, Thiruvananthapuram, Kerala, 695014.
2) SANGEETHA TOURIST HOTEL - संगीता टुरिस्ट होटल
इस होटल के कमरे विशाल होने के साथ यहां एक रूम में 3-4 व्यक्ति रह सकते हैं। वाॅशरूम भी बड़े होने के साथ शाॅवर और जेट स्प्रे से सुसज्जित है। सिंगल बेड के लिए यहां का किराया 650 रूपये तथा डबल बेड के लिए 1000 रूपये हैं। आप यहां से श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर जाने के लिए ऑटो ले सकते हैं, जो 50 रूपये में आपको मंदिर तक पहुंचा देगा। यह होटल आंगतुको के लिए 24 घण्टे खुला रहता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 260 मीटर
Address – Opp: Central Railway Station, Thampanoor Masjid Road, Thiruvananthapuram, Kerala, 695001.
3) HOTEL SILVER SAND - होटल सिल्वर सेंड
इस होटल में आपको बजट में हीं ट्रीपल बेड एसी कमरा उपलब्ध हो जाता है। रेलवे स्टेशन के पास आपके किफायती प्रवास के लिए यह एक बेहतर होटल है। कमरा साफ-सुथरा और बड़ा होने के साथ उसमें सोफे और कुर्सियां भी लगी हुई है। यहां के कमरों को अभी-अभी नवनिर्मित किया गया है और आपको यहां पर 24 घण्टे रूम उपलब्ध करवाने की फैसिलिटी मिल जाती है।
यहां पर आपको रूम मीडियम आकार का और सुविधाओं में किफायती सर्विस आपको यहां पर उपलब्ध हो जाती है। यहां आपको अटेच बाथरूम के साथ वेस्टर्न टॉयलेट भी बना हुआ है। रूम में टीवी के साथ आपको स्वच्छ चादर और कम्बल मिल जाती है । कार पार्किंग का एरिया अच्छा और बड़ा होने के साथ आपको यहां का स्टाफ भी पूर्ण रूप से मददगार रहता हैं। इस होटल से आपको थोड़ी दूरी पर हीं पद्मनाभ स्वामी जी का मंदिर स्थित है, जहां तक आप रिक्शा या कैब के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
यहां पर आपको एसी वाले रूम के साथ लिफ्ट, बाथरूम में गैस गीजर, रूम हीटर, 24 घण्टे रूम सर्विस , डबल बेड वाले रूम, अटेच वाॅशरूम, परिसर में रेस्टोरेंट, वाॅटर कुलर जैसी तमाम सुविधाएं आपको नार्मल बजट के हिसाब से होटल में मिल जाती है।
तो दोस्तों अगर आप भी तिरूवनंतपुरम आएं है, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ हीं हमें कमेंट करके भी जरूर बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.