Donate us
December 23, 2024

Hotels Near Railway Station Jammu- जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित बजट होटल्स

0
Hotels Near Railway Station Jammu- जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in jammu near railway station- जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

मंदिरों की नगरी के नाम से मशहूर भारत की शीर्ष पर स्थित जम्मू अपनी प्राकृतिक और खुबसूरत वादियों के लिए भी जाना जाता हैं। जम्मू में हिन्दू धर्म का प्रसिद्ध वैष्णोदेवी मंदिर भी स्थित है, अनेकों श्रृद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। यदि आप भी जम्मू आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near jammu tawi railway station-

1) DEE PARK VIEW HOTEL JAMMU - डी पार्क व्यू होटल जम्मू

इस होटल के अंदर की खुबसूरती को देखकर आपको यहां जिस प्राइज पर रूम मिलता है, उसी के अनुरूप प्राइस से भी ज्यादा की सुविधा आपको इस होटल में प्रोवाइड कर दी जाती है। यहां पर एक बड़ा हाॅल और छोड़ा गार्डन भी बना हुआ है, जहां पर आप कोई भी प्रोग्राम आयोजित कर सकते हैं। होटल में आपको चाय, नाश्ते और भोजन की बेहतरीन सुविधाएं और स्वाद के साथ यहां के केंटीन में उपलब्ध हो जाता है। होटल में आपको लिफ्ट फैसिलिटी के साथ रिसेप्शन एरिया में बैठने के लिए सोफे भी लगे हुए हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर

Address – Plot No.100-9, Opp. Jammu Railway Station, Trikuta Nagar, Jammu, Jammu and Kashmir, 180012.

2) VAISHNAVI DHAM, JAMMU - वैष्णवी धाम

जम्मू के रेलवे स्टेशन के नजदीक यह होटल आपको धर्मशाला जैसे प्राइस में उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराती है। यहां पर आपको डोरमेट्री रूम जिसमें एसी वाले बेड का चार्ज 150 रूपये तथा नाॅन एसी वाले बेड का चार्ज 100 रूपये होता है, जिसमें आपको काॅमन बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होती है। वहीं अगर आपको कमरा चाहिए हो तो डबल बेड वाला नाॅन एसी रूम 700 रूपये तथा डबल बेड के साथ एक सिंगल बेड वाला एसी रूम 1300 रूपये में उपलब्ध हो जाता है, जिसमें अटेच बाथरूम की सुविधा होती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, Katra, Jammu, Jammu and Kashmir, 182301.

3) HOTEL SHRI AMARNATH, JAMMU - होटल श्री अमरनाथ

यहां से आप पैदल दूरी में हीं रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं, होटल में आपको अच्छे रूम के साथ पार्किंग के लिए भी जगह मिल जाती है। होटल की रूम सर्विस फास्ट होने के साथ यहां का स्टाॅफ भी ईमानदार रहता है। केंटीन में भी खाने की अच्छी सर्विस के साथ आपको दो बिस्तर तथा तीन बिस्तर वाले कमरे मिल जाते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर

Address – Trikuta Nagar, Jammu, Jammu and Kashmir, 180012.

4) HOTEL SHIVALIK HILLS, JAMMU - होटल शिवालिक हिल्स

इस होटल में आपको अच्छी वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ ठहरने के लक्जरी रूम उपलब्ध होते हैं। होटल के अंदर का फर्नीचर ब्यूटीफुल होने के साथ आपको यहां के बाथरूम भी क्लीन हीं मिलते हैं। होटल के रिसेप्शन में वेटिंग के लिए सोफे के साथ कूलर भी लगे हैं, जिससे गर्मियों में आपको परेशान नहीं होना पड़ता है। रूम के अंदर आपको चेयर और पढ़ने की मेज भी मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address – 106, Near Outer Gate Railway Station, Trikuta Nagar, Jammu, Jammu and Kashmir, 180001.

5) SATYAM LODGE, JAMMU - सत्यम लाॅज

इस होटल के एसी रूम आपको थोड़े छोटे मिलते हैं, पर यहां की हाउसकीपिंग बहुत हीं शानदार होती है। यहां पर आपका ऑनलाइन पेमेंट भी स्वीकार करने के साथ आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी होटल का पेमेंट कर सकते हैं। होटल में वेस्टर्न टॉयलेट होने के साथ नहाने के लिए आपको साबुन अलग से उपलब्ध करा दिया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1 किलोमीटर

Address – 73/8 bye pass road, Trikuta nagar, opposite railway station, Jammu, Jammu and Kashmir, 180012.

तो दोस्तों अगर आप भी जम्मू आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.