Donate us
December 23, 2024

5 Good Hotels Near Railway Station Kanpur-कानपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स

0
5 Good Hotels Near Railway Station Kanpur-कानपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स
Share the blog

Hotels in kanpur near railway station-कानपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र कानपुर में आपको कई सारी पर्यटन स्थलों के साथ यहां का राधा-कृष्ण मन्दिर, मोती झील, फूल बाग और कानपुर संग्रहालय आदि प्रसिद्ध जगहों में आते हैं। अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से कानपुर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near kanpur central railway station-

1) HOTEL ATITHI GALAX, Kanpur- होटल अतिथि गैलेक्सी

अगर आप मीडिल क्लास फैमिली से है और आपका बजट कम होने के बावजूद भी आप होटल देख रहें हैं, तो यह होटल आपको कम बजट में कमरे उपलब्ध करवा देती है। होटल में आपको एसी कक्ष के साथ अटेच बाथरूम और काॅमन बाथरूम की सुविधा मिल जाती है। होटल का स्टाॅफ एवरेज होने के साथ आपको वे लोग टिप की मांग कर सकते हैं। रूम में बेड, टीवी , पंखे और चेयर उपलब्ध रहते हैं। होटल आपको रेलवे स्टेशन के सामने से हीं दिख जाती है, साथ हीं यहां के नीचले फ्लोर में अतिथि भोजनालय और पंजाबी ढाबा स्थित है, जहां पर आ खाना भी खा सकते हैं और रूम के अंदर भी मंगवा सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 100 मीटर

Address – 562, Jaipuria Rd, 1 No. Station, Rail Bazar, Mirpur Cantonment, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, 208004.

2) HOTEL SHOBIT PALACE, Kanpur - होटल शोभित पैलेस

रेलवे स्टेशन के पास Low Budget के हिसाब से यह होटल अच्छी जगह पर भी हैं। यहां पर आपको एसी तथा नाॅन एसी वाले रूम उपलब्ध होते हैं, रूम थोड़े छोटे जरूर होते हैं, पर सिंगल व्यक्तियों के लिए यह एक परफेक्ट जगह है। टीवी की सुविधा के साथ आपको सोने के लिए कंबल और चादर की व्यवस्था भी यहां उपलब्ध मिलती है तथा पार्किंग के लिए टूव्हीलर पार्किंग की सुविधा मिलती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर

Address – 72/10-A, Sutar Khana, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, 208001.

3) HOTEL GAGAN ECO, Kanpur - होटल गगन इको

इस होटल में आपको सारे लक्जरी रूम मिलने के साथ यहां कर आपको रूम सर्विस की भी अच्छी सुविधा मिलती है, रूम में हीं आपको अटेच वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध रहता है। आपके नहाने के लिए होटल के द्वारा सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। आप ओयो से बुकिंग करने से अच्छा है कि होटल पहुंचकर आप ऑफलाइन बुकिंग करें।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – 63/6, C 97, The Mall Road, Harbans Mohal, Kanpur Cantonment, Kanpur, Uttar Pradesh , 208001.

4) HOTEL GALAXY, Kanpur - होटल गैलेक्सी

इस होटल में ठहरने की आपको अच्छी सुविधा मिलने के साथ पार्किंग के लिए कम हीं जगह उपलब्ध हो पाती है। यहां अगर आपके साथ कोई गेस्ट है तो वह 2 घंटे से ज्यादा नहीं रूक सकता और इससे ज्यादा रूकने पर गेस्ट चार्ज देना होता है और साथ हीं अपना कीमती सामान यहां के काउंटर पर जमा करा देवें, वे लाॅकर में इसका प्रबंध कर देते हैं, साथ हीं होटल छोड़ने की सूचना एक घंटे पहले देना अनिवार्य है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – 70/85, Near Railway Statuon, Sutar Khana, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, 208001.

5) HOTEL SHRI NARAYAN REGENCY, Kanpur - होटल श्री नारायण रिजेंसी

24 घंटे उपलब्ध रहने वाली इस होटल में आपको अच्छी बेडशीट की फैसिलिटी उपलब्ध होने के साथ यहां के कमरे थोड़े छोटे बने हुए हैं। होटल में आपको खाना भी उपलब्ध करा दिया जाता है और साथ हीं आपको अटेच बाथरूम की व्यवस्था भी मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1 किलोमीटर

Address – 01, 69/160, Dhana khoriNear, Jaipuria Road, Dhana Khori, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, 208001.

तो दोस्तों अगर आप भी कानपुर आए हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.