मेलबोर्न दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक खूबसूरत स्थान है। मेलबोर्न की खूबसूरती उसकी नाइटलाइफ़, व्यंजन और वन्य जीवन में देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त मेलबोर्न के हिन्दू मंदिर भी अपनी खूबसूरती के पहचाने जाते है।
मेलबोर्न में अनेक मंदिर है जहां अनेक प्रतिवर्ष अनेक यात्रियों का आना जाना होता है।
मेलबोर्न के हिन्दू मंदिर-Hindu Temples in Melbourne
1: मुरुगन मंदिर-Murugan Temple, Melbourne
मुरुगन मंदिर मेलबोर्न के सर्वाधिक सुंदर मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् कार्तिकेय को समर्पित है। मंदिर के भव्य प्रांगण में अन्य देवी देवता भी विराजमान है। मुरुगन मंदिर अपनी विशाल घंटी के लिए प्रसिद्ध है यह घंटी सोना , चांदी , लोहा , तांबा और सीसा जैसी पांच धातु से बनी हुई है।
स्थान – नाईट एवेनुए , मेलबोर्न
2: इस्कॉन मंदिर-Iskcon Temple, Melbourne
इस्कॉन मंदिर मेलबोर्न के प्राचीन मंदिरो में से एक है। मंदिर का निर्माण व् संचालन इस्कॉन समिति द्वारा किया जाता है। भगवान् कृष्ण को समर्पित इस मंदिर को हरे कृष्णा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर की वास्तुकला और पत्थर की नक्काशी आकर्षण का मुख्य केंद्र है। जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
वक्रतुण्ड विनायक मंदिर भगवान् गणेश को समर्पित एक बेहद खूबसूरत मंदिर है। मंदिर प्रांगण में भगवान् गणेश के अतिरिक्त अनेक देवी देवता भी विराजमान है। ऐसा माना जाता है की यहाँ दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस कारण से यहाँ प्रतिवर्ष अनेक श्रद्धालु घूमने के लिए आते है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ अनेक धार्मिक कार्य आयोजित किये जाते है।
स्थान – विक्टोरिया , मेलबोर्न
4: श्री स्वामी नारायण मंदिर-Shri Swami Narayan Temple, Melbourne
श्री स्वामी नारायण मंदिर स्थानीय लोगो के बीच बेहद लोकप्रिय मंदिर है।इस मंदिर का निर्माण दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर हुआ है। मंदिर का शांत वातावरण हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है। यहाँ प्रतिदिन अनेक धार्मिक सत्संगो का आयोजन होता है ।
स्थान – बोरोनिया , मेलबोर्न
5: शिव विष्णु मंदिर-Shiv Vishnu Temple, Melbourne
शिव विष्णु मंदिर मेलबोर्न के सबसे बड़े हिन्दू मंदिरो में से एक है। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1992 में किया गया है। यह मंदिर भगवान् विष्णु और भगवान् शिव को समर्पित है। यहाँ स्थित भगवान् शिव और विष्णु की मूर्ति आकर्षण का मुख्य केंद्र है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है। प्रतिवर्ष हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने के लिए आते है।
स्थान – कैरम डाउन्स, मेलबोर्न
6: प्राचीन संकट मोचन मंदिर-Prachin Sankat Mochan Temple, Melbourne
प्राचीन संकट मोचन मंदिर मेलबोर्न का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर प्रभु श्री हनुमान जी को समर्पित है। मंदिर का निर्माण कार्य और प्रबंधन मेलबोर्न संकट मोचन समिति द्वारा किया जाता है। यहाँ प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्तो का जमावड़ा देखा जा सकता है। हनुमान जी की प्रतिमा यहाँ आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
स्थान –हंटिंगडेल , मेलबोर्न
इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- hindu temples in Melbourne, temples in Melbourne, biggest hindu temple in Melbourne, hindu temple basin Melbourne, temples in melbourne Australia. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.